Thursday 2 September 2021

भाकियू अवध के बढ़ते कदम**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*भाकियू अवध के बढ़ते कदम*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
*महोली सीतापुर* भाकियू अवध राजू _गुप्ता संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू जी के नेर्तत्व में होने वाली किसानों की विभिन्न समस्या को लेकर महोली में किसान महापंचायत को लेकर महोली तहसील के गांव गांव चल रही नुक्कड़ सभाएं आज ग्राम बरम्हौली में लालू मिश्रा व बरम्हौला में सोनू सिंह रंजीत कुमार व दुल्हामऊ में बबलू मिश्रा की अध्य्क्षता में हुई किसान चौपाल में पहुँचे कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू ने किसान चौपाल को सम्बोधित किया।
 जिसमे तहसील अध्यक्ष महोली हरिहर मास्टर तहसील महासचिव  अखिलेश पंजाबी वेदप्रकाश राविन्द्र राकेश कुमार भार्गव प्रधान दूल्हामऊ अंकित मिश्रा प्रेम प्रकाश अवस्थी आदि सैकड़ो की संख्या में किसान साथी मौजूद रहे।

*भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गौरीफंटा दुधवा मार्ग की स्थिति दयनीय**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गौरीफंटा दुधवा मार्ग की स्थिति दयनीय*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
**पलिया कला* भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गौरीफंटा दुधवा मार्ग की स्थिति दयनीय। सकरी सड़क व दोनों तरफ दलदली मिट्टी के चलते आए दिन हो रहे हादसे। मामूली बारिश के बाद सड़क के आसपास खड़ंजा ना लगे होने के चलते फस रहे मालवाहक वाहन। सालों के इंतजार के बाद बनी भारत नेपाल सीमा को जाने वाली दुधवा ग्वारी फंटा रोड बनी दलदल। सकरी सड़क व आसपास खड़ंजा ना होना  के चलते भारत नेपाल सीमा से पर स्थित गौरीफंटा से होकर नेपाल जाने वाले मालवाहक वाहनों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। आए दिन तेल टैंकर व अन्य सामान लेकर जा रहे मालवाहक वाहनों के पलट जाने या फस जाने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। जिसके चलते व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है। सूत्रों की माने तो कुछ दिन पूर्व इसी दलदल में जिले के एक बड़े अधिकारी की चौपहिया सरकारी गाड़ी भी फस गई थी। जो बड़ी मशक्कत के बाद निकाली जा सकी जिसके बाद भी अभी तक इस सड़क पर सुधार का कार्य नहीं शुरू हो पाया। शासन प्रशासन की ओर से निराश हो ग्वारीफंटा के कुछ व्यापारियों ने तीन से ₹चार लाख का गिट्टी  डालकर सड़क को सही करने का प्रयास किया था। परंतु प्रशासन द्वारा अभी तक भारत से नेपाल को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क पर ध्यान नहीं दिया। जानकारों की माने तो आए दिन मालवाहक वाहन फसने के चलते अवरुद्ध हो जाता है भारत नेपाल सीमा का गौरीफंटा दुधवा मार्ग। सूत्रों की माने तो बीते दिन भी इसी तरह मालवाहक वाहन फंसने के चलते लगा रहा लगभग 20 घंटे से अधिक जाम। लोगों को गौरीफंटा पहुंचने के लिए वाया चंदन चौकी होकर जाना पड़ रहा है गौरी फंटा।

बरसात का मौसम हुआ शुरू लेकिन नही हुआ नाला निर्माण।**एस. के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*बरसात का मौसम हुआ शुरू लेकिन नही हुआ नाला निर्माण।*

*एस. के. खान - मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज खीरी*। वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रहे मैगलगंज कस्बे की बदहाल ए सूरत देखने के लिये जिले का न कोई जनप्रतिनिधि है और न कोई अधिकारी। भले ही देश और प्रदेश की राजधानी को जाने वाला रास्ता यहां से होकर गुजरता हो लेकिन विकास का रास्ता यहां से भटक गया है। अगर समस्याओं की बात की जाए तो लगभग 20 हजार की आबादी वाले मैगलगंज कस्बे में समस्याओं का अम्बार है। ऐसे में कस्बे के लोग नरकीय जिन्दगी जीने को विवश हैं।लखीमपुर, सीतापुर,हरदोई व शाहजहांपुर चार जिलों के केन्द्र में बसे सबसे बड़े कस्बे की प्रमुख समस्या दूषित जल का निकास न होना है।लगभग आधे से अधिक आबादी बरसात के दिनों में इसी समस्या से जूझती नजर आती है।जिला मुख्यालय को जाने वाले मार्ग में दोनों तरफ नाला निर्माण न हो पाने के चलते दूषित जल मोहल्लों,गलियों यहां तक कि घरों में भी में भर जाता है।जिससे मच्छर मक्खियों का प्रकोप बढ़ने व इनसे नई बीमारियों के पैदा होने का खतरा रहता है।कोरोना काल ने आमजनमानस के जीवन को तो पहले से ही अस्तव्यस्त कर रखा है।ऐसे में यह समस्या भी लोगों को अंदर ही अंदर भयभीत कर रही है।मैगलगंज वासियों ने इस सम्बंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जिले के अधिकारियों तक भी बात पहुंचाई लेकिन नतीजा कुछ भी नही निकला।स्वास्थ्य सुविधाओं की अगर बात की जाए तो मैगलगंज में कोई भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है ही नही ऊपर से स्वास्थ्य उपकेन्द्र जोकि टीकाकरण आदि के लिए शासन के द्वारा बनवाये गए हैं।उनकी हालत किसी से छिपी नही है।नगर पंचायत की आस लिए बैठे कस्बेवासियों को चुनावी मौसम में जनप्रतिनिधियों के द्वारा आज तक झूठे ख्वाब ही दिखाए जाते रहे हैं।जो चुनाव के बाद कोरे साबित होते नजर आ रहे हैं।मैगलगंज कस्बे में दिल्ली से लखनऊ हाइवे निर्माण होने के बाद सौंदर्यीकरण हेतु स्ट्रीट लाइटें भी लगाई गयीं थीं।अफसोस कि लाइटें क्षतिग्रस्त तक हो गईं लेकिन नगरवासियों को आज तक उनका उजाला नसीब नही हुआ।दो राष्ट्रीय राजमार्ग कस्बे से होकर गुजरते हैं बाबजूद इसके मैगलगंज में न तो यात्री प्रतीक्षालय है और न बस स्टैण्ड।इसके अतिरिक्त भी कई अन्य समस्याओं से कस्बा दशकों से जूझ रहा है।अब सवाल यह है कि आखिर कब जागेंगे जिम्मेदार और कब मिलेगी कस्बे के लोगों को समस्याओं से निजात।

*समाजवादी पार्टी की बनेगी सरकार - डॉ0 श्रीकृष्ण राज**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*समाजवादी पार्टी की बनेगी सरकार - डॉ0 श्रीकृष्ण राज*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज - खीरी* समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक/पूर्व मंत्री बंशीधर राज के पुत्र श्रीकृष्ण राज ने कस्ता विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा किया ग्राम रसूलपुर तफ़ज़्ज़ुल हुसैन, भानपुर, काशीपुर, दुलहा पुर किसान,सहित तामाम गांवों का दौरा किया और आम जनमानस से समाजवादी पार्टी की सरकार व अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।और कहा जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो रोजगार मुहैया कराया गया था एम्बूलेंस ,लेपटॉप,महिलाओं को समाजवादी पेंशन, बेरोज़गारी भत्ता, दिया और कहा  समाजवादी पार्टी जो वादा करती वो पूरा करती है ।इस मौके पर रामशंकर राज सदस्य जिला पंचायत,बहीं बरवर के समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य पूर्व नगर अध्यक्ष लाला हिकामतुल्ला खां ने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीब कमजोर मजदूर असहाय और किसानों की पार्टी है समाजवादी पार्टी के मुखिया मा अखिलेश यादव ने हर वर्ग के लिए काम किया है महिलाओं के लिए 102,108 एंबुलेंस,  युवाओं को रोजगार दिया आने वाले वक्त में 2022 में फिर से अखिलेश यादव की सरकार बनेगी और जनता से अपील की कि आने वक़्त में हम सब को बूथ पर काम करना है और मा अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है इस मौके पर रामकिशोर कुशवाहा, असलम खां, रामसहाय, प्रद्युमन राठौर, संदीप वर्मा, आदेश पाल,अमर सिंह, द्वारिका लाल,हरिओम वर्मा,क़ामिल खां, रवि कुमार,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे युवा, अन्य को भी कर रहे जागरूक**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे युवा, अन्य को भी कर रहे जागरूक*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज खीरी* जनपद खीरी के पसगवां विकास खंड के अंतर्गत स्थित प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र खखरा में वैक्सीनेशन हो रहा है , जिसमे क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति व युवा खुद तो वैक्सीन लगवा ही रहे है साथ ही वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो को भी जागरूक कर रहे है।
वैक्सीन लगवाने गए सईद खान, मुशीर कुरैशी व मो. दीन ने बताया कि जैसा कि स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा से जुड़े हुए अन्य जिम्मेदार लोगों के साथ सरकार भी कह रही है कि पहले की अपेक्षा कोरोना की यह लहर ज्यादा खतरनाक हो सकती है। और इसका फिलहाल वैक्सीनेशन और कोरोना दिशा निर्देश मनना ही ज्यादा बेहतर है। जैसा कि हम सब देख रहे है कि कोरोना के मामलों में रोजाना वृद्धि हो रही है आस पास के प्रदेशो में रोज नए केस आ रहे है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना अपने पैर पसारे उससे पहले ही सभी लोगो को वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए।

*भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गौरीफंटा दुधवा मार्ग की स्थिति दयनीय**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गौरीफंटा दुधवा मार्ग की स्थिति दयनीय*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
*पलिया कला* भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गौरीफंटा दुधवा मार्ग की स्थिति दयनीय। सकरी सड़क व दोनों तरफ दलदली मिट्टी के चलते आए दिन हो रहे हादसे। मामूली बारिश के बाद सड़क के आसपास खड़ंजा ना लगे होने के चलते फस रहे मालवाहक वाहन। सालों के इंतजार के बाद बनी भारत नेपाल सीमा को जाने वाली दुधवा ग्वारी फंटा रोड बनी दलदल। सकरी सड़क व आसपास खड़ंजा ना होना  के चलते भारत नेपाल सीमा से पर स्थित गौरीफंटा से होकर नेपाल जाने वाले मालवाहक वाहनों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। आए दिन तेल टैंकर व अन्य सामान लेकर जा रहे मालवाहक वाहनों के पलट जाने या फस जाने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। जिसके चलते व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है। सूत्रों की माने तो कुछ दिन पूर्व इसी दलदल में जिले के एक बड़े अधिकारी की चौपहिया सरकारी गाड़ी भी फस गई थी। जो बड़ी मशक्कत के बाद निकाली जा सकी जिसके बाद भी अभी तक इस सड़क पर सुधार का कार्य नहीं शुरू हो पाया। शासन प्रशासन की ओर से निराश हो ग्वारीफंटा के कुछ व्यापारियों ने तीन से ₹चार लाख का गिट्टी  डालकर सड़क को सही करने का प्रयास किया था। परंतु प्रशासन द्वारा अभी तक भारत से नेपाल को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क पर ध्यान नहीं दिया। जानकारों की माने तो आए दिन मालवाहक वाहन फसने के चलते अवरुद्ध हो जाता है भारत नेपाल सीमा का गौरीफंटा दुधवा मार्ग। सूत्रों की माने तो बीते दिन भी इसी तरह मालवाहक वाहन फंसने के चलते लगा रहा लगभग 20 घंटे से अधिक जाम। लोगों को गौरीफंटा पहुंचने के लिए वाया चंदन चौकी होकर जाना पड़ रहा है गौरी फंटा।

*बिजली विभाग की मनमानी, उपभोक्ता परेशान**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*बिजली विभाग की मनमानी, उपभोक्ता परेशान*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*मैगलगंज - खीरी* मैगलगंज में बिजली विभाग के कर्मचारियों का तानाशाही रवैया जारी है। कर्मचारी रोस्टरिंग के समय तकनीकी कार्य निपटाने की बजाय शट डाउन लेकर कर रहे कार्य। जिससे कि मैगलगंज की जनता उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रही है। पिछले 24 घण्टे में महज 4 घण्टे ही मिली है बिजली सप्लाई। एक तरफ जहां शासन 18 घण्टे सप्लाई देने की बात कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ मैगलगंज के बिजली कर्मी शासन का आदेश दरकिनार कर सरकार की किरकिरी कराने की कोई कसर नही छोड़ रहे। आखिर कब मिलेगी कस्बेवासियों को इस समस्या से निजात।
*मैगलगंज - खीरी* मैगलगंज में बिजली विभाग के कर्मचारियों का तानाशाही रवैया जारी है। कर्मचारी रोस्टरिंग के समय तकनीकी कार्य निपटाने की बजाय शट डाउन लेकर कर रहे कार्य। जिससे कि मैगलगंज की जनता उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रही है। पिछले 24 घण्टे में महज 4 घण्टे ही मिली है बिजली सप्लाई। एक तरफ जहां शासन 18 घण्टे सप्लाई देने की बात कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ मैगलगंज के बिजली कर्मी शासन का आदेश दरकिनार कर सरकार की किरकिरी कराने की कोई कसर नही छोड़ रहे। आखिर कब मिलेगी कस्बेवासियों को इस समस्या से निजात।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...