Thursday, 2 September 2021

*समाजवादी पार्टी की बनेगी सरकार - डॉ0 श्रीकृष्ण राज**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*समाजवादी पार्टी की बनेगी सरकार - डॉ0 श्रीकृष्ण राज*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज - खीरी* समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक/पूर्व मंत्री बंशीधर राज के पुत्र श्रीकृष्ण राज ने कस्ता विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा किया ग्राम रसूलपुर तफ़ज़्ज़ुल हुसैन, भानपुर, काशीपुर, दुलहा पुर किसान,सहित तामाम गांवों का दौरा किया और आम जनमानस से समाजवादी पार्टी की सरकार व अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।और कहा जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो रोजगार मुहैया कराया गया था एम्बूलेंस ,लेपटॉप,महिलाओं को समाजवादी पेंशन, बेरोज़गारी भत्ता, दिया और कहा  समाजवादी पार्टी जो वादा करती वो पूरा करती है ।इस मौके पर रामशंकर राज सदस्य जिला पंचायत,बहीं बरवर के समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य पूर्व नगर अध्यक्ष लाला हिकामतुल्ला खां ने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीब कमजोर मजदूर असहाय और किसानों की पार्टी है समाजवादी पार्टी के मुखिया मा अखिलेश यादव ने हर वर्ग के लिए काम किया है महिलाओं के लिए 102,108 एंबुलेंस,  युवाओं को रोजगार दिया आने वाले वक्त में 2022 में फिर से अखिलेश यादव की सरकार बनेगी और जनता से अपील की कि आने वक़्त में हम सब को बूथ पर काम करना है और मा अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है इस मौके पर रामकिशोर कुशवाहा, असलम खां, रामसहाय, प्रद्युमन राठौर, संदीप वर्मा, आदेश पाल,अमर सिंह, द्वारिका लाल,हरिओम वर्मा,क़ामिल खां, रवि कुमार,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...