Thursday 2 September 2021

बरसात का मौसम हुआ शुरू लेकिन नही हुआ नाला निर्माण।**एस. के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*बरसात का मौसम हुआ शुरू लेकिन नही हुआ नाला निर्माण।*

*एस. के. खान - मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज खीरी*। वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रहे मैगलगंज कस्बे की बदहाल ए सूरत देखने के लिये जिले का न कोई जनप्रतिनिधि है और न कोई अधिकारी। भले ही देश और प्रदेश की राजधानी को जाने वाला रास्ता यहां से होकर गुजरता हो लेकिन विकास का रास्ता यहां से भटक गया है। अगर समस्याओं की बात की जाए तो लगभग 20 हजार की आबादी वाले मैगलगंज कस्बे में समस्याओं का अम्बार है। ऐसे में कस्बे के लोग नरकीय जिन्दगी जीने को विवश हैं।लखीमपुर, सीतापुर,हरदोई व शाहजहांपुर चार जिलों के केन्द्र में बसे सबसे बड़े कस्बे की प्रमुख समस्या दूषित जल का निकास न होना है।लगभग आधे से अधिक आबादी बरसात के दिनों में इसी समस्या से जूझती नजर आती है।जिला मुख्यालय को जाने वाले मार्ग में दोनों तरफ नाला निर्माण न हो पाने के चलते दूषित जल मोहल्लों,गलियों यहां तक कि घरों में भी में भर जाता है।जिससे मच्छर मक्खियों का प्रकोप बढ़ने व इनसे नई बीमारियों के पैदा होने का खतरा रहता है।कोरोना काल ने आमजनमानस के जीवन को तो पहले से ही अस्तव्यस्त कर रखा है।ऐसे में यह समस्या भी लोगों को अंदर ही अंदर भयभीत कर रही है।मैगलगंज वासियों ने इस सम्बंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जिले के अधिकारियों तक भी बात पहुंचाई लेकिन नतीजा कुछ भी नही निकला।स्वास्थ्य सुविधाओं की अगर बात की जाए तो मैगलगंज में कोई भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है ही नही ऊपर से स्वास्थ्य उपकेन्द्र जोकि टीकाकरण आदि के लिए शासन के द्वारा बनवाये गए हैं।उनकी हालत किसी से छिपी नही है।नगर पंचायत की आस लिए बैठे कस्बेवासियों को चुनावी मौसम में जनप्रतिनिधियों के द्वारा आज तक झूठे ख्वाब ही दिखाए जाते रहे हैं।जो चुनाव के बाद कोरे साबित होते नजर आ रहे हैं।मैगलगंज कस्बे में दिल्ली से लखनऊ हाइवे निर्माण होने के बाद सौंदर्यीकरण हेतु स्ट्रीट लाइटें भी लगाई गयीं थीं।अफसोस कि लाइटें क्षतिग्रस्त तक हो गईं लेकिन नगरवासियों को आज तक उनका उजाला नसीब नही हुआ।दो राष्ट्रीय राजमार्ग कस्बे से होकर गुजरते हैं बाबजूद इसके मैगलगंज में न तो यात्री प्रतीक्षालय है और न बस स्टैण्ड।इसके अतिरिक्त भी कई अन्य समस्याओं से कस्बा दशकों से जूझ रहा है।अब सवाल यह है कि आखिर कब जागेंगे जिम्मेदार और कब मिलेगी कस्बे के लोगों को समस्याओं से निजात।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...