Thursday 2 September 2021

*भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गौरीफंटा दुधवा मार्ग की स्थिति दयनीय**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गौरीफंटा दुधवा मार्ग की स्थिति दयनीय*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
**पलिया कला* भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गौरीफंटा दुधवा मार्ग की स्थिति दयनीय। सकरी सड़क व दोनों तरफ दलदली मिट्टी के चलते आए दिन हो रहे हादसे। मामूली बारिश के बाद सड़क के आसपास खड़ंजा ना लगे होने के चलते फस रहे मालवाहक वाहन। सालों के इंतजार के बाद बनी भारत नेपाल सीमा को जाने वाली दुधवा ग्वारी फंटा रोड बनी दलदल। सकरी सड़क व आसपास खड़ंजा ना होना  के चलते भारत नेपाल सीमा से पर स्थित गौरीफंटा से होकर नेपाल जाने वाले मालवाहक वाहनों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। आए दिन तेल टैंकर व अन्य सामान लेकर जा रहे मालवाहक वाहनों के पलट जाने या फस जाने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। जिसके चलते व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है। सूत्रों की माने तो कुछ दिन पूर्व इसी दलदल में जिले के एक बड़े अधिकारी की चौपहिया सरकारी गाड़ी भी फस गई थी। जो बड़ी मशक्कत के बाद निकाली जा सकी जिसके बाद भी अभी तक इस सड़क पर सुधार का कार्य नहीं शुरू हो पाया। शासन प्रशासन की ओर से निराश हो ग्वारीफंटा के कुछ व्यापारियों ने तीन से ₹चार लाख का गिट्टी  डालकर सड़क को सही करने का प्रयास किया था। परंतु प्रशासन द्वारा अभी तक भारत से नेपाल को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क पर ध्यान नहीं दिया। जानकारों की माने तो आए दिन मालवाहक वाहन फसने के चलते अवरुद्ध हो जाता है भारत नेपाल सीमा का गौरीफंटा दुधवा मार्ग। सूत्रों की माने तो बीते दिन भी इसी तरह मालवाहक वाहन फंसने के चलते लगा रहा लगभग 20 घंटे से अधिक जाम। लोगों को गौरीफंटा पहुंचने के लिए वाया चंदन चौकी होकर जाना पड़ रहा है गौरी फंटा।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...