Thursday, 2 September 2021

*बिजली विभाग की मनमानी, उपभोक्ता परेशान**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*बिजली विभाग की मनमानी, उपभोक्ता परेशान*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*मैगलगंज - खीरी* मैगलगंज में बिजली विभाग के कर्मचारियों का तानाशाही रवैया जारी है। कर्मचारी रोस्टरिंग के समय तकनीकी कार्य निपटाने की बजाय शट डाउन लेकर कर रहे कार्य। जिससे कि मैगलगंज की जनता उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रही है। पिछले 24 घण्टे में महज 4 घण्टे ही मिली है बिजली सप्लाई। एक तरफ जहां शासन 18 घण्टे सप्लाई देने की बात कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ मैगलगंज के बिजली कर्मी शासन का आदेश दरकिनार कर सरकार की किरकिरी कराने की कोई कसर नही छोड़ रहे। आखिर कब मिलेगी कस्बेवासियों को इस समस्या से निजात।
*मैगलगंज - खीरी* मैगलगंज में बिजली विभाग के कर्मचारियों का तानाशाही रवैया जारी है। कर्मचारी रोस्टरिंग के समय तकनीकी कार्य निपटाने की बजाय शट डाउन लेकर कर रहे कार्य। जिससे कि मैगलगंज की जनता उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रही है। पिछले 24 घण्टे में महज 4 घण्टे ही मिली है बिजली सप्लाई। एक तरफ जहां शासन 18 घण्टे सप्लाई देने की बात कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ मैगलगंज के बिजली कर्मी शासन का आदेश दरकिनार कर सरकार की किरकिरी कराने की कोई कसर नही छोड़ रहे। आखिर कब मिलेगी कस्बेवासियों को इस समस्या से निजात।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...