Thursday 2 September 2021

*अवध नहरिया से काकोरी मोड़ तक सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्ज़ा**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*अवध नहरिया से काकोरी मोड़ तक सिंचाई विभाग की जमीन  पर अवैध कब्ज़ा*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
*लखनऊ* कही टैक्सी स्टैंड से अवैध वसूली तो कही सब्जी मंडी, पारा क्षेत्र मे सब्जी मंडी से लगा कर, बॉस बल्ली,सीढ़ी इत्यादि दुकानदारों से महीनों से चल रही वसूली नहीं पड़ती अधिकारियो की नज़र। सिंचाई विभाग के कर्मचारियों और स्थानीय दबंगो की मिली भगत से अवैध वसूली का फल फूल रहा व्यापार। सिंचाई विभाग के अधिकारी  सरकारी सिंचाई विभाग की जमीन को कब्जे दारो से मुक्त कराने में बेबस दिख रहे। कुछ दिन पहले ही पारा क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे दारों की जमीनों पर चला था सरकारी पीला पंजा।लेकिन कार्यवाही तो सिर्फ खाना पूर्ति के लिए की गई कच्चे मकानों को तोड़ दिया गया और पक्के मकानों को आंच तक नही आई। सूत्रों की माने तो सिंचाई विभाग की जमीन पर दबंगो ने कर दी थी प्लाटिंग,वही बिजली विभाग की दिखी महरबानी सिंचाई विभाग की जमीन पर  अधिकारियों की मिली भगत से बाट दिए गए बिजली  कनेक्शन। सूत्र दो से तीन महिलाएं नेता बन वही की लोगो से लेती 5000 रूपए ताकि उनके मकानों को तोड़ा न जाए उसकी लेती जिम्मेदारी ।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...