Wednesday, 1 September 2021

*कोरोना गया नही है सतर्क व सुरक्षित रहें-डा देवेश**आर. जे. सिद्दीकी*

*कोरोना गया नही है सतर्क व सुरक्षित रहें-डा देवेश*

*आर. जे. सिद्दीकी*
कोरोना से बचने के उपाय आयुर्वेदिक काढे, सन्तुलित सुपाच्य आहार, नस्य, आयुर्वेदिक दिनचर्या, योग व प्राणायाम से उनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाकर व मास्क लगाकर कोरोना को मात दे सकते हैं अभी यह समझिये की इम्युनिटी ही कोरोना की दवाई है सभी पूरा ध्यान अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ायें इसपर ज्यादा जोर देना है जिसके लिये आयुर्वेदिक (हेल्पलाइन) 9935377666 उप्लब्ध है
 *रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ायें*
और किन चीजो से अपनी इम्युनिटी बढ़ाये क्या दिनचर्या मे सुबह उठते ही शरीर शोधन के लिये धनात्मक सोंच के साथ कि आज कदिं हमारा अच्छा बीते 
1.खाली पेट 3-4 गिलास पानी पिये, 
2.अपनी नाक में सरसों,तिल,नारियल कोई एक की 2-4 बूंद डालें 100 तक गिनती गिनने तक लेटने के बाद गर्म नमक के पानी का गरारा करे,
3. 45 मिनट घर ही चलें दौड़ें
4.योग प्राणायाम करें, एक खेल खेलें,
5.काढा चाय पियें कालीमिर्च,लौंग,इलायची, दालचीनी तुलसी अदरक ज्वरान्कुश का काढ़ा बना कर नीम्बू का रस डालकर पिये,
6.खाने मे सन्तुलित सुपाच्य आहार जिसमे सब्जी की मात्रा ज्यादा हो,
7.दूध,दही,घी सरसों का तेल खाने में लें.
8.च्यवनप्राश 10gm अवश्य खायें,
9.नीम्बू व खट्टे फल अधिक सेवन करें,
10.चीनी की जगह गुड खायें,
11.ज्यादातर उबला खाना खाए,

*"यह भी जानें कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता घटाने वाली चीजें भी जानें"*
1.रिफाइंड ऑयल,2.मैदा,3.चीनी,4.नमक 5.कोल्डड्रिंक,पैकिंग वाली चीजें,जंकफूड़ बिलकुल ना खायें,6.मैदे से सम्बंधित ब्रेड,पाव,नान,भटूरे,बर्गर,पिज्जा, कचौरी,जलेबी बिलकुल ना खायें जिन्दा रहने के लिये इतना करने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अपने आप बढ़ जायेगी कोरोना आपका कुछ नही कर पायेगा

अन्य रोगों को नजरअंदाज ना करे आयुर्वेद सम्पूर्ण चिकित्सा पद्धति है हेल्प लाईन 9935377666 पर सलाह ले
किसी भी तरह के दर्द सम्बन्धी व शारीरिक और मानसिक 98% रोग की चिकित्सा के लिये 
"सुश्रुत आरोग्यधाम आयुर्वेद पंचकर्म एक्यूपंक्चर एक्यूप्रेसर औरिकुलो थिरेपी और रिलैक्सेशन थिरेपी सेंटर" की ब्रांच मेरे मार्गदर्शन मे स्थापित किया है जिसमे आँलाईन या आफलाईन फोन व विडियो पर बात करके स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ व रोगी व्यक्ति निरोग हो सकता है।

*मुस्कान संस्था को विश्वपटल पर लाने का भव्य कार्यकम हुआ**एस. के. खान*

*मुस्कान संस्था को विश्वपटल पर लाने का भव्य कार्यकम हुआ*

*एस. के. खान*
माननीया सांसद प्रयागराज व पूर्व पर्यटन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी ने मेरी स्वविकसित रिलैक्सेशन थिरेपी को सराहा व प्रदेश मे आने वाले पर्यटकों को पर्यटन के साथ साथ रिलैक्सेशन थिरेपी द्वारा स्वस्थ बनाने के लिए पर्यटन विभाग के साथ जोड़ने की इक्षा जाहिर की। 
मैनें आयुर्वेद, योग एवं एक्युप्रेशर एक्यूपंक्चर,औरिकुलो थी के सम्मिलित प्रयोग से रिलैक्सेशन थिरेपी को विकसित किया है, इसमें शरीर के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर दबाव देकर शारीरिक और मानसिक रिलैक्सेशन के साथ रोगों से निजात दिलाया जाता है। 
मैंने इस थिरेपी को अपने अथक प्रयास परिश्रम सेवा व शोध से विकसित किया है जिसके लिये अन्तर्राष्ट्रिय,राष्ट्रिय व राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका हूँ इस थिरेपी से दर्द से तडपते लोगों व लम्बे समय तक बीमार हजारों मरीजों को चैतन्यता प्रदान कर बिना हानिकारक दवाओं के सेवन से रोगमुक्त किया है
इस थिरेपी को मैने उत्तर प्रदेश सरकार के विकलांग कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग को 2004 में विकलांगजन व गरीब ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़कर स्वस्थ व रोजगारपरक बनाने के लिये समर्पित किया था।
मैने अभी लखनऊ में इसकी ब्रांच फैजाबाद रोड स्थित पार्स्वनाथ सिटी में सरस्वती डेंटल कालेज के सामने स्थापित किया है जहाँ दर्द व किसी भी स्त्री पुरुष रोग से पीड़ित हैं ठीक न हो रहे हों 
हेल्प लाईन +91 9935377666 व 
Email padmshridevesh@gmail.com पर 
डा देवेश कुमार श्रीवास्तव जो लगभग चार दशकों से आयुर्वेद व कई विधाओं के विशेषज्ञ है से आनलाईन या आफलाईन सम्पर्क कर चिकित्सा के लिये आ सकते है ।
"यहाँ लोग रोग व दर्द तडपते कराहते आते हैं और दर्द से छुटकारा पाकर चेहरे पर खुशी लेकर रोगमुक्त होकर जाते हैं"

डा देवेश कुमार श्रीवास्तव
पूर्व वरिष्ठ आयुर्वेद सलाहकार
आयुष विभाग (आयुर्वेद)
उत्तर प्रदेश सरकार

*पत्रकार पर हमला करने वाले पर दर्ज हुआ मुकदमा**आर. जे. सिद्दीकी*

*पत्रकार पर हमला करने वाले पर दर्ज हुआ मुकदमा*

*आर. जे. सिद्दीकी*
*भीरा खीरी* पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले शिक्षकों पर भीरा थाने में विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा। पत्रकार सचिन अग्रवाल की तहरीर पर 9 नामजद व दो दर्जन अज्ञात शिक्षकों पर दर्ज हुआ मुकदमा। पत्रकार के मेडिकल परीक्षण में पत्रकार के सिर में चोट और सूजन की आई रिपोर्ट, तरमीम होंगी और धाराएं। वहीं शिक्षकों द्वारा अपने बचाव में शिक्षिका से तहरीर दिला कर पत्रकार के विरुद्ध भी दर्ज कराया गया मुकदमा।

*चुनावी घोषणा पत्र में किये हुए वादे पूरे न होने पर निरस्त हो दल की मान्यता**मिनर्वा न्यूज़*

*चुनावी घोषणा पत्र में किये हुए वादे पूरे न होने पर निरस्त हो दल की मान्यता*

*मिनर्वा न्यूज़*
इस देश के सामाजिक न्याय,समताप्रिय व संविधानवादी देशवासी यह मांग करते हैं कि जितने भी राजनीतिक दल हैं और नेता हैं।वो विधानसभा व संसद सदस्य के चुनाव के दौरान सार्वजनिक सभाओं और रैलियों में या घोषणापत्र में चुनाव के समय जो वादे किए जाते हैं उनकी जवाबदेही और जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए और घोषणा पत्र में किए गए किसी भी वादे से अगर कोई राजनैतिक दल या नेता मुकरे तो उस राजनीतिक दल व नेता जो ऐसा बयान देता है या वादा करता है जनता जनार्दन से या चुनाव जीतने के बाद और सरकार बनने के बाद अगर उस वादे के विपरीत कार्य करता है तो उसका निर्वाचन तत्काल प्रभाव से रद्द होना चाहिए।इस हेतु संवैधानिक व्यवस्था निर्वाचन आयोग से करने की अपील सारे देशवासी करते हैं।जिससे कि चुनाव के बाद चाहे जिस पार्टी की सरकार बने।आम जनमानस अपने आप को ठगा ना महसूस करें।
अगर ऐसा नियम या कानून बन गया तो समझिए उसी दिन से अपना देश विकास व उन्नति में पूरे विश्व मे नंबर 1 बन जायेगा।और जैसा कि आम जनमानस की एक प्रचलित कहावत है कि राजनीति से गंदी कोई चीज नहीं है यह गलत धारणा भी आमजनमानस की खत्म हो जाएगी। कभी कभार जब चिंतन करता हूं तो पाता हूं कि आखिर देश के नेता और राजनीतिक पार्टियां समाज और देश को किस ओर ले जा रहे हैं और आगे चलकर भारत का भविष्य क्या होगा सोचकर ही मन सिहर उठता है।जब तक भारत देश की राजनीति विशुद्ध व संविधान की शपथ के अनुरूप नहीं होगी और सभी नेता तथा राजनैतिक दल जो संविधान की शपथ लेते हैं और कहते हैं कि मैं भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखूंगा और अपने पद व दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा,इस हेतु कड़ाई से संविधान का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। और उल्लंघन पर विधि सम्मत सजा का प्रावधान होना चाहिए। क्योंकि आम जनमानस को गुमराह करने से बड़ा गुनाह शायद कोई भी नहीं है।जब तक यह नहीं हो पाएगा तब तक सभी राजनैतिक दल व नेता चुनाव के समय आम जनमानस को लॉलीपॉप देकर वोट बटोरते रहेंगे और देश की जनता जनार्दन गुमराह होती रहेगी।और चुनाव के बाद 5 साल तक वह अपने वोट पर और अपने नसीब को कोसता रहेगा लेकिन कोई हल नहीं निकलेगा।क्योंकि चुनाव के समय जिस राजनीतिक दल की ब्रांडिंग अच्छे से हो गई, उसी की हवा बन जाती है। और आम जनता उसी ओर झुक जाती है बिना कुछ सोचे समझे।।
क्योंकि सारे राजनीतिक दल जानते हैं कि यह भारत की जनता है इसको सिर्फ चुनाव के समय जो लॉलीपॉप दे दिया जाएगा व सुनहरे भविष्य के अनगिनत सपने दिखाएंगे उसे ही जनता मानेगी और मानती भी है। यही इस देश का और हम सब का दुर्भाग्य है।
समस्त देशवासियों से अपील है कि अन्नदाता किसानों को फसल का उचित मूल्य मिले,देश के पैरामिलिट्री फोर्स,अधिकारियों,कर्मचारियों और शिक्षकों को रिटायरमेंट के बाद पुरानी पेंशन मिले,निजीकरण बन्द हो,सबको समान शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार मिले तथा समता और सामाजिक न्याय का राज हो,संविधान का पूर्णतया अनुपालन हो। इसके लिए आवाज उठाइए और एकजुट होकर संघर्ष करिए और वोट करिए।
               हिंदू मुसलमान के नाम पर जो लोग जहर बो रहे हैं और देश व समाज के ज्वलन्त मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं उनके शातिर दिमाग और खतरनाक एजेंडे को समझिए। पत्रकारिता को कलंकित करने वाले खतरनाक न्यूज़ चैनल और उनके एंकर तथा पत्रकारों के शातिर दिमाग को भी समझिए जो समाज और देश के व हम आप सबके ज्वलन्त मुद्दों को न उठाकर तालिबान,पाकिस्तान, अफगानिस्तान,हिंदू मुसलमान का दिन रात न्यूज चैनलों में बार बार जूम करके दिखाते हैं व डिबेट करवाकर जहर बोवाते हैं।जिससे आम जनमानस के दिमाग में मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाकर केवल हिंदू मुसलमान का जहर भर दिया जाय। याद रखियेगा हिन्दू- मुसलमान/तालिबान,अफगानिस्तान पाकिस्तान-मंदिर,मस्जिद के षड्यंत्र में यदि फंसे तओ समझ लेना आप अपनी पीढ़ियों के लिए खुद कब्र खोद रहे हैं और इसके खुद जिम्मेदार हम आप होंगे।।। और आने वाली पीढ़ियां कभी हमको और आपको माफ नहीं करेंगी। हमारा देश विश्व गुरु बने और हमारे देश में रहने वाला हर नागरिक जो राष्ट्रध्वज को सैल्यूट करता है,मातृभूमि को अपना मानता है तथा संविधान व भारत देश के प्रति सम्मान का भाव रखता,देश की सेना पर गर्व करता है,वह हर देशवासी हमारा है और वह सारे हक और अधिकार का बराबर से हकदार है चाहे वह जिस भी जाति का हो या जिस धर्म का हो।

*साइबर क्राइम से बचने हेतु सचेत व सजग रहे बालिका व महिलाएं : अंजू**आर. जे. सिद्दीकी*

*साइबर क्राइम से बचने हेतु सचेत व सजग रहे बालिका व महिलाएं : अंजू*

*आर. जे. सिद्दीकी*
 *लखीमपुर खीरी* उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में जीजीआईसी में महिला जागरूकता व चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें काफी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शालिनी दुबे ने पुष्पगुच्छ  देकर उनका स्वागत किया।

उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि महिलाओं- बालिकाओं को साइबर क्राइम से बचने के लिए सचेत व सजग रहना चाहिए। काफी ऐसे प्रकरण आते हैं कि एडिटिंग ऐप द्वारा महिलाओं-बालिकाओं के फोटो एडिट करके बना दिए जाते,गलत किस्म के लोगों द्वारा उन्हें पोस्ट कर दिया जाता है। जिससे महिलाओं-बालिकाओं की छवि धूमिल होती है ,ऐसी स्थित में जागरूक रहना है कि वह अपने फोटो अपरिचित लोगों से कतई शेयर ना करें। महिला आयोग महिलाओं-बालिकाओं की समस्याओं का तत्परता से समाधान कराने के लिए कटिबद्ध है। 

डीपीओ संजय निगम ने महिलापरक कल्याणकारी योजनाओं सहित आयोग का व्हाट्सएप नंबर के संबंध में जानकारी दी। पीड़ित महिला-बालिका आयोग के व्हाट्सएप नंबर पर अपनी शिकायत प्रार्थना पत्र भेजकर आयोग में दर्ज करा सकता हैं। महिला थाने की थानाध्यक्ष ने पुलिस हेल्पलाइन व पुलिस के कार्य के बारे में बताया। महिला थाना सहित जनपद के सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क बनाया। जहां पीड़िता की शिकायत महिला आरक्षी द्वारा सुनकर यथासंभव तत्काल मदद की जाती। अगर कोई पीड़ित व्यक्ति पुलिस या किसी अधिकारी की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है तो सीएम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अग्रिम कार्रवाई करा सकती हैं। महिला कल्याण अधिकारी आर्यमित्रा ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की जानकारी दी। वही वन स्टॉप सेंटर की संचालिका रश्मि चतुर्वेदी एवं काउंसलर विजेता गुप्ता ने वन स्टॉप सेंटर के संबंध में जानकारी दी।

इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी आर्य मित्रा विष्ट, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी रश्मि चतुर्वेदी , संरक्षण अधिकारी अनुज कुमार, थाना अध्यक्ष महिला थाना व महिला थाने की काफी संख्या में महिला आरक्षी उपस्थित रही।कॉलेज की प्रधानाचार्या ने अतिथियों का  स्वागत व आभार व्यक्त किया।

*15 दिन में 50 रुपए बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम**एस.के. खान*

*15 दिन में 50 रुपए बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम*

*एस.के. खान*
*लखनऊ*। सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर से घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर 25 रुपए और कमर्शियल पर 75 रुपए की बढ़ोतरी की गई है ।। घरेलू गैस सिलेंडर *अब 922.20 रुपए* में मिलेगा।
बीते 15 दिन में घरेलू गैस के दाम 50 रुपए तक बढ़ गए हैं। 13 अगस्त तक 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर 872.50 रुपए में मिल रहा था। इसका असर घर के किचन पर भी पड़ेगा। रेस्टोरेंट या होटलों में खाना महंगा हो सकता है। वहीं, 1722.50 में मिलने वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1797.50 रुपए पर पहुंच गया है। एक अगस्त से अब तककमर्शियल सिलेंडर भी 150 रुपए महंगा हुआ है। कारोबारियों का कहना है कि पहले से ही मंदी की मार झेल रहे लोगों के लिए यह कष्ट देने वालाफैसला है। लखनऊ होटल असोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश छाबड़ा पम्मी का कहना है कि महंगाई का असर पड़ेगा। खाना महंगा होगा। पहले ही कस्टमर बहुत कम हैं। 2021 के आठ महीनों में अब तक गैस सिलेंडर के दाम 188.50 रुपए तक बढ़े हैं। दिसंबर में लखनऊ में गैस सिलेंडर का रेट 734 रुपए था, लेकिन अब वह 922 रुपए के पार पहुंच चुका है। लखनऊ के डीलरों का कहना है कि यह रेट अभी और बढ़ सकता है। इससे पहले 17 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले 17 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी की।

*अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस**आर.जे. सिद्दीकी*

*अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस*

*आर.जे. सिद्दीकी*
*श्रीनगर - कश्मीर* जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन हो गया है. उन्होंने बुधवार रात को अंतिम सांस ली है. गिलानी का श्रीनगर के हैदरपोरा स्थित आवास पर निधन हो गया.

केंद्र शासित प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गिलानी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि गिलानी साहब के निधन की खबर से दुखी हूं. हम ज्यादातर बातों पर सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन मैं उनकी दृढ़ता और उनके विश्वासों के साथ खड़े होने के लिए उनका सम्मान करती हूं. अल्लाहताला उन्हें जन्नत और उनके परिवार तथा शुभचिंतकों के प्रति संवेदना प्रदान करें.

कश्मीरी नेता सैयद अली शाह गिलानी का जन्म 29 सितंबर 1929 को हुआ था. वह भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक पाकिस्तान समर्थक कश्मीरी अलगाववादी नेता हैं, जिनका आज उनके हैदरपोरा निवास पर निधन हो गया. वह पहले जमात-ए-इस्लामी कश्मीर के सदस्य था, लेकिन बाद में तहरीक-ए-हुर्रियत की स्थापना की.

गिलानी का परिवार चाहता है कि उन्हें हैदरपोरा में दफनाया जाए. हालांकि अभी यह तय नहीं हो सका है कि उन्हें कहां पर दफनाया जाएगा. उनका बुधवार रात 10:35 बजे निधन हो गया.

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...