Sunday 29 August 2021

*मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर स्टेडियम में आयोजित हुआ हॉकी मैच, डीएम ने विजेता व उपविजेता टीमों को किया पुरस्कृत**सईद खान*

*मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर स्टेडियम में आयोजित हुआ हॉकी मैच, डीएम ने विजेता व उपविजेता टीमों को किया पुरस्कृत*

*सईद खान*

*लखीमपुर खीरी* 29 अगस्त 2021 : रविवार को खीरी में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। लालपुर स्थित जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी मैच हुआ।

हॉकी मैच के समापन समारोह पर डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मेजर ध्यानचंद्र के चित्र पर माल्यार्पण किया। डीएम ने मौजूद टीमों (अंडर-14) के खिलाड़ियों से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया। इसके बाद हॉकी मैच के विजेता व उपविजेता टीमों को स्पोर्ट्स किट देकर पुरस्कृत किया।

डीएम ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। आज भारत के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद का जन्मदिन है, जिसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी पढ़ाई के साथ साथ खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करे। 

जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार भारती ने बताया कि फाइनल मैच स्टेडियम स्टेडियम-ए व स्टेडियम-बी के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम-ए टीम 2-0 से विजयी हुई। टीम स्टेडियम-ए विजेता बनी व टीम स्टेडियम-बी उपविजेता बनी।कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, लखीमपुर डिपो उप्र सड़क परिवहन निगम जोगिंदर सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी सुनील कुमार भारती, निर्णायक राजेंद्र कुमार, छोटेलाल भारती, ओम प्रकाश पासवान, आलोक तिवारी, झारखंडे यादव व लवकुश मौजूद रहे।

*विजेता टीम :* सागर कुमार, अंशु सिंह, सचिन सिंह, सुधांशु प्रजापति, देवांश भार्गव, बेचन सिंह, सरोज, अनुभव पांडेय, आकाश वर्मा, विशाल राज, अनुज कुमार, अभिषेक सिंह, मयंक, ऋतुराज चौधरी, अनुज व टीम मैनेजर ओम प्रकाश पासवान।

*उपविजेता टीम :*  रजत कश्यप, आकाश सिंह, मोहित, प्रिंस शुक्ला, त्रिदेव कुमार, राजबीर सिंह, चित्रांशु शुक्ला,विजय शर्मा, हिमांशु, गौरव वर्मा, मोहम्मद जफर बिलाल, धार्या दीक्षित, कार्तिकेय, दीपक, आनंद शंकर तिवारी, विशाल व टीम मैनेजर अभिषेक।

*प्रेमी संग मिलकर शिक्षिका पत्नी ने की थी पति की हत्या, तीनों कातिल निकले सहायक अध्यापक*

*प्रेमी संग मिलकर शिक्षिका पत्नी ने की थी पति की हत्या, तीनों कातिल निकले सहायक अध्यापक*
*लखनऊ*। आशुतोष सिंह हत्याकांड का खुलासा राजधानी लखनऊ की उत्तरी जोन मड़ियांव पुलिस ने कर दिया है। आशुतोष की हत्या कोई और नहीं, बल्कि उसकी नवविवाहित पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर किया था।गोली मारकर आशुतोष की हत्या करने के बाद पत्नी और उसका आशिक बचने के फिराक में थे, लेकिन पुलिस की जांच में नहीं बच सके। हत्या की साजिश रचने वाली बेवफा पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खास बात ये है कि पत्नी, उसका प्रेमी व दोस्त तीनों ही प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं। 

हरदोई जिले के अतरौली थाने के रशरौल गांव निवासी आशुतोष सिंह (27) मड़ियांव के ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर में पीआरओ थे। आशुतोष मड़ियांव की इंद्रपुरम कॉलोनी में अपने भाई राजेश, अनुपम तथा भतीजे विकास सिंह के साथ रहते थे। 23 अगस्त की रात ड्यूटी से लौटने के बाद किसी का फोन आने पर आशुतोष घर से निकले थे, जिनका शव 24 अगस्त की सुबह मड़ियांव में आईआईएम रोड के पास मिला था। पीएम रिपोर्ट में गोली मारकर हत्या की बात सामने आई थी। पुलिस ने आशुतोष के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। छानबीन के बाद मड़ियांव इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने शनिवार को आशुतोष की पत्नी प्रीति (निवासी कस्बा संडीला, हरदोई), उसके प्रेमी हेमेंद्र प्रताप यादव और दोस्त सुनील सिंह (निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, इटावा) को गिरफ्तार कर लिया। हेमेंद्र के पास से वारदात में इस्तेमाल तमंचा व खोखा भी बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रीति संडीला के प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षिका है, जबकि हेमेंद्र व सुनील इटावा के प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षक हैं।
एडीसीपी (उत्तरी) प्राची सिंह के अनुसार, हेमेंद्र ने बताया कि वह 2015 से जनवरी 2021 तक प्रीति के साथ उन्नाव के प्राथमिक विद्यालय औरास में तैनात था, जहां उसका प्रीति से प्रेम प्रसंग हो गया था। फरवरी 2021 में प्रीति का तबादला हरदोई के संडीला में हो गया और हेमेंद्र का इटावा। इसी बीच जुलाई 2021 में प्रीति के घरवालों ने उसकी आशुतोष से शादी कर दी। कुछ दिनों तक प्रीति ने हेमेंद्र से बात करना छोड़ दिया था। प्रीति को पति पसंद नहीं आया तो उसने अपने दोस्त सुनील को इसकी जानकारी दी। सुनील सभी बातें हेमेंद्र को बता देता था। प्रीति हेमेंद्र से संडीला में तबादला कराने को कहने लगी। ऐसा न होने पर वह अपना तबादला कराकर इटावा जाने की भी कोशिश की। इसी बीच उसने हेमेंद्र के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। 23 अगस्त को हेमेंद्र ने आशुतोष को फोन कर दवा सप्लाई का बड़ा काम दिलाने के बहाने बुलाकर अपनी एसयूवी में बैठा लिया। उसके साथ सुनील भी था। कुछ दूर जाने पर आशुतोष मोबाइल में कुछ देखने लगा, तभी हेमेंद्र ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी। इसके बाद आशुतोष का शव सड़क किनारे फेंककर दोनों भागने लगे। गोमती पुल के पास उनकी एसयूवी डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। वह एसयूवी वहीं सड़क किनारे छोड़कर भाग गया था। पुलिस गाड़ी नंबर से मालिक का पता लगाकर उसके मोबाइल की लोकेशन खंगाली तो वो भी घटना के वक्त मड़ियांव में मिला। इसी नंबर से आशुतोष की पत्नी प्रीति से भी लगातार बातचीत हो रही थी।

*दीक्षितपुर प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी ने पैसे न दे पाने के चलते काट दिया दलित का आवास*

*दीक्षितपुर प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी ने पैसे न दे पाने के चलते काट दिया दलित का आवास*

औरंगाबाद खीरी।विकास खंड पसगवां में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर आवासों में जमकर हो रहीं मनमानी ग्राम पंचायत दीक्षितपुर प्रधान व पंचायत अधिकारी का नया कारनामा खुलेआम ग्राम प्रधान कर रहे भ्रष्टाचार  औरंगाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दीक्षितपुर में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से भ्रष्टाचार अपने चरम पर प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम निवासी दीक्षितपुर संदीप कुमार/पुत्र जानकी प्रसाद जबकि पात्र का सूची में नाम होने के पश्चात भी प्रधान द्वारा आवास काट दिया गया वही दूसरी तरफ प्रधान व पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से अविवाहितों को दिए जा रहे आवास रघुवीर पुत्र लालाराम, सर्वेश पुत्र गंगा, रजनीश पुत्र हरिनाम अविवाहित होने के पश्चात भी दिए गए आवास वही दूसरी ओर ग्रामसभा निवासी एक दलित व्यक्ति का बीस हजार रुपये न दे पाने के चलते काट दिया गया आवास योगीराज में दलितों के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार दलित सत्यपाल का आवास सूची में नाम होने के पश्चात भी नहीं दिया गया आवास ग्राम प्रधान द्वारा दलित सत्यपाल से की गयी बीस हजार रुपये की मांग अखिर दलित सत्यपाल द्वारा बीस हजार रुपये ना देने की वज़ह से काट दिया गया आवास ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी मिलकर योगी सरकार की बहुचर्चित योजना का उठा रहे जम कर फायदा अखिर ऐसे भ्रष्ट प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी पर कब लगाम लगाएंगे उच्च अधिकारी सोचने की बात यह है कि लगातार इस ग्राम पंचायत के सुर्खियों में रहने के बाबजूद आखिर शासन क्यों बना है मूकदर्शक एक तरफ योगी सरकार का नारा था न गुंडाराज न भ्रष्टाचार लेकिन पंचायत अधिकारी व प्रधान सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे

*साइबर ठगों ने सिम को पोर्ट करने के नाम पर व दो महीने का फ्री रिचार्ज का लालच देकर की ठगी।**गांव गांव जाकर सिम पोर्ट करने वाले अज्ञात व्यक्तियों पर लगाया गांव के ग्रामीणों ने आरोप**सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो*

*साइबर ठगों ने सिम को पोर्ट करने के नाम पर व दो महीने का फ्री रिचार्ज का लालच देकर की ठगी।*
*गांव गांव जाकर सिम पोर्ट करने वाले अज्ञात व्यक्तियों पर लगाया गांव के ग्रामीणों ने आरोप*

*सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो*

भीरा थाना क्षेत्र मे मिली जानकारी के अनुसार कुछ साइबर ठग दो महीने का फ्री लालच व सिम पोर्ट करने के नाम पर गांव गांव जाकर लोगो से आधार कार्ड मागते है और फिर सिम पोर्ट के नाम पर आधार स्वामी का अंगूठा बायोमेट्रिक मशीन पर लगवाते है उसके बाद जहां अंगूठा मशीन पर लगा वही ऐकाउंट से पैसे गायब यह जानकारी तब लगी जब पीडित पैसा निकलवाने मिनी बैंक पहुंचा तो उसमे पीडित का ऐकाउंट साफ निकला ऐसे ही ठगी  कई ग्रामीणों के साथ हो चुकी है ऐसे लोगो से सतर्क रहे और जागरूक रहे क्योंकि सिम पोर्ट करने पर या नयी सिम खरीदने पर आपका अंगूठा (फिंगर) कही पर लगाने की जरूरत नहीं पडती है कई ग्रामीण इन ठगो का शिकार हो चुके हैं इस तरह के ठगो से दूर रहे और फ्री के चक्कर मे ना पडे अगर आप सिम पोर्ट करवाना या नयी सिम लेना चाहते है तो अपने स्थानीय दूकान पर ही लाभ प्राप्त करे नाकी किसी अनजान  व्यक्ति से बरमबाबा क्षेत्र का मामला।

अपनी लिखी हुई कविताओं को हमारे चैनल पर प्रसारित करवाने के लिए संपर्क करें।संपर्क सूत्र 8922804038 , 6397501867*अनामिका सिंह अविरल - कानपुर* *की बेहतरीन कविता*

अपनी लिखी हुई कविताओं को हमारे चैनल पर प्रसारित करवाने के लिए संपर्क करें।
संपर्क सूत्र 8922804038 , 6397501867

*अनामिका सिंह अविरल - कानपुर* *की बेहतरीन कविता*
प्रेम की ज्योति में जल गंगा सी पावन हो गई,
जोड़कर जन्मों का बंधन मै सुहागन हो गई।
प्रेम की ज्योति....…....
मांग में सिन्दूर तेरा सिर पे सज गई ओढ़नी,
साज और श्रृंगार तन पर लग रही मै मोहिनी।
सात जन्मों का ये बंधन बंध गया तेरे साथ जो,
मै बनी चरणों की दासी,प्रीत पावन हो गई।।
प्रेम की ज्योति........
प्रेम का एक दीप दोनों ने जलाया रात भर,
मन का एक संगीत
दोनों ने सुनाया रात भर।।
तेरी सांसों की तपिश में मै हवन फ़िर हो गई,
जो छुआ अंतास्त मन को, 
मै सुहावन हो गई।।
प्रेम की ज्योति...........
दोनों के फ़िर बीच में दूरी रहीं न सांस की,
कुछ ख़बर मुझको रहीं न दूर की य पास की
भर लिया तूने अलिंगन, मुझको जिस छड़ प्रेम से,
तू बना बादल की बूंदे, मै भी सावन हो गई।।
प्रेम की ज्योति......…...
प्रीत का हुआ अंकुरण, मन की सुप्त शिराओं में,
मै तो थी पतझड के जैसी, फूल खिला दिए चाह में।
खो गई तुझमें फ़िर ऐसी सुध बुध अपनी भूल कर,
तूने हृदय से लगाया, मै लुभावन हो गई।।
प्रेम की ज्योति.......

*स्वास्थ्य केंद्र बना प्राइवेट वाहनों का अड्डा*

*स्वास्थ्य केंद्र बना प्राइवेट वाहनों का अड्डा*
*निघासन-खीरी* निघासन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बना है। प्राइवेट वाहनों का अड्डा इन्ही वाहनों पर दलालों के माध्यम से सीधे साधे मरीजों को ये दलाल व वाहन चालक की मिलीभगत से निघासन में चल रहे अवैध तरीके से प्राइवेट अस्पतालों में कमीशन के चक्कर में पहुँचाते है। अब चाहे मरीज सही हो य मृत्यु हो जाये। इससे इनका कोई मतलब नहीं है। अस्पताल के अधीक्षक से कोई मतलब नही है। अभी निघासन में दो प्राइवेट अस्पतालों जच्चा बच्चा की मौत हुई थी। एक अस्पताल तो सील कर दिया गया। दूसरे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ऐसा ही हाल निघासन के पैथालाजी का है।

Saturday 28 August 2021

*नेताओ की सह व नुमाइश संचालक से पैसा ले कर लगवाया गया मैला, परंतु नुमाइश संचालक का हुआ लाखों का नुकसान**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*नेताओ की सह व नुमाइश संचालक से पैसा ले कर लगवाया गया मैला, परंतु नुमाइश संचालक का हुआ लाखों का नुकसान*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

आप को बताते चले गोला गोकर्ण नाथ के अंतर्गत पब्लिक इंटर कॉलेज जूनियर विद्यालय में नुमाइश मेंला संचालक द्वारा बताया गया कि विद्यालय कमेटी के अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा कहा गया कि आप अपनी नुमाइश लगाये यह कह कर नुमाइश मेला लगवाने के लिये हमसे लाखों रुपए की यह जमीन किराये हेतु ली जब कि हमने विद्यालय कमेटी के पदाधिकारियों से नुमाइश मेंला परमिशन हेतु बात कही तो उन्होंने कहा कि आप अपनी नुमाइश मेला लगाये बाकी परमिशन कराने की जिम्मेदारी हमारी जब नुमाइश मेला संचालक द्वारा अपनी सारी व्यवस्थाये लगा दी व लाखों रुपए का किराया भाड़ा देकर नुमाइश मेले में लगने वाली सारी दुकानों को व्यवस्थित करके उसका उद्घाटन किया गया उसके दूसरे दिन ही प्रशासन द्वारा कोविड-19 को देखते हुये व नुमाइश मेले का परमिशन न होने के कारण उसे हटवाने लगे जब विद्यालय कमेटी के पदाधिकारियों से नुमाइश मेला संचालक ने बात की तो उन्होंने कहा कि आपका परमिशन न होने के कारण आप की नुमाइश नहीं लग पायेगी परंतु नुमाइश मेंला संचालक का लगभग 5 से 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ नुमाइश मेला संचालक का कहना है कि अगर यह बात हमें विद्यालय कमेटी के पदाधिकारी पहले ही बता देते तो में यहां पर नुमाइश  मेला लगवाने का विचार भी नहीं करता लेकिन नेताओं को तो नुमाइश के नाम पर लाखों का खेल खेलकर  प्राशशन की बिना अनुमति अवैध वसूली करके नुमाइश लगवा दी जिसका उद्घाटन भी करा दिया और तो और स्कूल के बच्चो को बड़े स्कूल में शिक्षा हेतु पहुंचाया गया जब इस बात की जानकारी उपजिलाधिकारी गोला को मिली तो नुमाइश हटवाने के आदेश जारी कर दिया।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...