Saturday 13 March 2021

*थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन, 53 शिकायतों का किया गया सफल निस्तारण*

*थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन, 53 शिकायतों का किया गया सफल निस्तारण*
आज दिनांक 13-03-21 माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी खीरी शैलेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक खीरी  विजय ढुल द्वारा थाना नीमगांव एवं थाना फरधान पर उपस्थित रहकर "थाना समाधान दिवस" की अध्यक्षता की गई। इस दौरान प्राप्त जनशिकायतों की सुनवाई कर त्वरित व निष्पक्ष जांच कराकर समयबद्ध रूप से विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। 

इसके अतिरिक्त समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सर्किल मुख्यालय के थानों पर उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराया गया। इस दौरान जनपद के समस्त थानों पर कुल 115 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें 53 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरण के संबंध में टीम गठित कर जांच हेतु मौके पर भेजी गई।

Friday 12 March 2021

*हादसे में घायल मजदूर की इलाज़ के दौरान मौत ( नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*_

_*हादसे में घायल मजदूर की इलाज़ के दौरान मौत ( नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*_ 

जोया (अमरोहा)। छह दिन पहले हाईवे पर हादसे में घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बगैर कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
डिडौली गांव में सुखवीर सिंह का परिवार रहता है। वह डिडौली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित एक फैक्टरी में मजदूरी करते थे। शनिवार को वह साइकिल पर सवार होकर फैक्टरी से घर लौट रहे थे। तभी ढकिया चमन गांव में अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया था। सुखवीर सिंह हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से उनके परिजन बेहतर इलाज के मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गए थे।बुधवार रात को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव लाकर बगैर कार्रवाई अंतिम संस्कार कर दिया है। इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

*प्रदेश कार्य समिति में शामिल हुए अमरोहा के चार भाजपाई*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा
 *प्रदेश कार्य समिति में शामिल हुए अमरोहा के चार भाजपाई* 

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कार्य समिति सदस्यों के नामों की घोषणा की है। पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला व पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर समेत जिले के चार भाजपाइयों को सूची में जगह मिली है। स्थानीय पार्टी नेताओं ने इससे संगठन को हर स्तर पर मजबूती मिलने की बात कही है।
गुरुवार को पार्टी स्तर से जारी हुई प्रदेश कार्य समिति सदस्यों की सूची में अमरोहा जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला, पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर, पूर्व विधायक हरपाल सिंह व सुरेश चंद्र नागर का नाम शामिल है। चारों सदस्यों को नई जिम्मेदारी मिलने पर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है। भाजपा जिलाध्यक्ष डा.ऋषिपाल नागर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिले के चार सदस्यों को पार्टी में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे संगठन में और मजबूती आएगी।चारों सदस्यों को प्रदेश कार्य समिति का सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में सभी पदों पर कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ाया जाएगा। इसके लिए पार्टी स्तर से व्यापक रणनीति बनाई गई है। पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला ने कहा कि पार्टी स्तर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर वह शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

Wednesday 10 March 2021

प्रधानमंत्री आवास योजना को दुधारू गाय समझते है सभासद।*उत्कर्ष शुक्ला संपादक MINERVA NEWS*

प्रधानमंत्री आवास योजना को दुधारू गाय समझते है सभासद।

*उत्कर्ष शुक्ला संपादक MINERVA NEWS*


*प्रधानमंत्री आवास योजना को दुधारू गाय समझते है सभासद।*


शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सभासदों की जबरन अवैध उगाही में बबौरी के बाद अब शंकरपुर छावनी की लाभार्थी पहुंची कोतवाली,दी सभासद के खिलाफ तहरीर। नगर पालिका परिषद के माध्यम से बनने वाले शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना सभासदों के लिए कुबेर का खजाना साबित हो रही है। अभी दस दिन भी नहीं बीते नगर के मोहल्ला बबौरी में सभासद के द्वारा लाभार्थी महिला से सुविधा शुल्क के नाम पर 40 हज़ार रुपयों की मांगी गई थी इतनी बड़ी राशि देने से मना करने पर सभासद व उसके साथी के द्वारा घर में घुसकर खूब मारपीट कर दो लोगों को लहूलुहान कर दिया गया था। इस घटना का मुकदमा भी दर्ज नही हो पाया था कि यह दूसरा प्रकरण नगर के मोहल्ला शंकरपुर छावनी का सामने आ गया। शंकरपुर छावनी निवासिनी श्रीमती संजू पत्नी विजय कुमार का पीएम आवास स्वीकृत हुआ था। पहली किस्त आई वह सारी राशि उसने आवास निर्माण के प्रथम चरण में लगा दी। जब दूसरी किस्त आई तब सभासद उसके घर आए और अपना कमीशन के रूप में 20 हजार रुपयों की मांग की तो संजू ने इतनी मोटी रकम देने से इंकार कर दिया। गत दिवस सभासद पुनः दस बजे के लगभग संजू के घर पहुंचे और उसे धमकाते हुए बोले कि पूरे वार्ड में हर लाभार्थी ने 20-20 हजार रुपया दिया है तुम भी इतना ही दे दो कम नहीं लेंगे। संजू ने इतना रुपया देने से इनकार किया तो सभासद ने ताव खाते हुए उसका हाथ पकड़ कर खींच लिया और बदतमीजी अश्लीलता करते हुए गंदी गंदी गालियां देते हुए धमकी दी कि तुझे 20 हजार तो देना ही पड़ेगा वरना जान से मार डालूंगा। अंतिम किस्त की राशि भी नहीं आने दूंगा। सभासद की इस दबंगई पर खासा हंगामा हुआ। इस घटना का मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए संजू ने कोतवाली पहुंचकर  तहरीर भी दी। पुलिस ने कार्यवाही होगी कहकर टरका दिया। अभी तक न तो पुलिस ने सभासद के विरुद्ध भ्रष्टाचार एवं अवैध उगाई का मुकदमा ही दर्ज किया। अवैध उगाही का यह मामला इन दो वार्डों का ही नहीं है बल्कि अधिकांश वार्डों की यही स्थिति है। जियो टैग होना हो या किस्त आनी हो या किस्त आई हो सभासद को उसका  मनमाना सुविधा शुल्क देना ही होगा। हर वार्ड में अवैध उगाही का यह कारोबार बेखौफ जारी है। मांग पूरी नहीं की तो वह लाभार्थी योजना का लाभ पाने से ही वंचित रह जाता है।

Saturday 6 March 2021

*बिजली कर्मियों पर फर्जी अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर हंगामा* (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)

*बिजली कर्मियों पर फर्जी अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर हंगामा* (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो) 

अमरोहा। चेकिंग और बकाया वसूली करने पहुंचे बिजली कर्मचारियों को फर्जी बताकर कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। जमकर खींचातानी हुई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। टीम के साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने आक्रोशित भीड़ को समझाकर शांत किया। बाद में मामला पुलिस चौकी पहुंच गया। यहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।
बिजली विभाग की एक टीम शनिवार की दोपहर कैलसा बाइपास रोड स्थित धर्मकाटे के पास मोहल्ले में बिजली चेकिंग और बकाया वसूली करने गई थी। तभी एक व्यक्ति ने लाइनमैनों को फर्जी बताते हुए अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि टीम में शामिल दो युवक पूर्व में संविदा लाइनमैन थे, जो पहले विभाग से निकाले जा चुके हैं।दोनों पक्षों के बीच नौबत मारपीट तक पहुंच गई। मामला बढ़ता देखकर टीम के शामिल पुलिस कर्मियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया। थोड़ी ही देर में कोर्ट चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए। पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले आई और यहां पूछताछ की।

इसके थोड़ी ही देर बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। एक्सईएन अश्वनी चौधरी ने बताया कि टीम में कोई भी व्यक्ति फर्जी नहीं था। टीम बिजली चेकिंग और बकाया वसूली करने के लिए गई थी। फिलहाल दोनों मामले में समझौता हो गया है।

इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने बताया कि बिजली चेकिंग के दौरान बिजली कर्मी और स्थानीय लोगों के बीच झगड़ हो गया था। इस संबंध में दोनों पक्षों को चौकी लाया गया। जहां समझौता हो गया है। जांच में कोई भी कर्मचारी फर्जी नहीं पाया गया है।

*यूपी में एक लाख युवाओ को मिलेगी नोकरी इन शहरो में लग रही है टेक्सटाइल फैक्टरियां*

*यूपी में एक लाख युवाओ को मिलेगी नोकरी इन शहरो में लग रही है टेक्सटाइल फैक्टरियां* 


रेडीमेड वस्त्र बनाने वाली फैक्ट्रियों में साल भर के अंदर प्रदेश के करीब 99 हजार युवाओं को रोजगार मिल जाएगा। इन युवाओं को वस्त्रोद्योग की निवेश व रोजगार योजना के तहत काम मिलेगा। इसके लिए निजी रेडीमेड वस्त्र बनाने वाली कंपनियां 940 करोड़ रुपये का निजी कर रही हैं। इसके लिए इन एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण किया जा रहा है और उन्हें गोरखपुर, कानपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, जालौन, बदायूं, अमरोहा, गाजियाबाद में फैक्ट्रियां लग रही हैं।
99 हजार प्रशिक्षित किए जा रहे हैं
वस्त्रोद्योग विभाग ने निवेश व रोजगार के लिए 940 करोड़ के निजी निवेश के लिए एक्शन प्लान बनाया है।
केंद्र सरकार की समर्थ योजना के तहत यूपिका 20160 लोगों को प्रशिक्षित कर रहा है। उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ द्वारा 30840 बेरोजगारों को प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है जबकि खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग को भी 48 हजार लोगों को परिधान निर्माण व उससे जुड़ी प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण दिलवा कर स्वालंबी बनाने का लक्ष्य दिया गया है।
एमओयू के तहत कंपनियां देंगी रोजगार
यूपिका के क्षेत्रीय प्रबंधक व समर्थ के प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव बताते हैं कि कोरोना काल में पंजाब , हरियाणा राज्य से 250 लोग भी प्रशिक्षण के लिए आए हैं। सभी को 300-300 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वर्ष 2018 में इन्वेस्टर्स समिट में वस्त्रोद्योग से जुड़ी 66 निजी कंपनियों ने यूपी के साथ एमओयू किया था। एमओयू में प्रावधान किया गया है कि कंपनियां यूपी सरकार द्वारा समर्थ योजना में प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देंगी। इन 66 यूनिटों में से 11 यूनिट ने काम चालू कर दिया है। 9 यूनिट में निर्माण मशीन का काम चल रहा है। 11 यूनिट को जमीन मिल गई है। पांच यूनिट अपने प्रोजेक्ट के लिए जमीन लेने में प्रयासरत हैं। साथ ही इन प्रशिक्षित युवाओं को हथकरघा समितियों व अन्य निजी कंपनियों में समायोजित किया जाएगा।
इन जिलों में लग रही टैक्सटाइल यूनिट
-नोएडा -रेडीमेड गार्मेंट
-गोरखपुर -सैनेटरी नैपकीन
-कानपुर -फैब्रिक, पालीबैग, होजरी क्लाथ
-बुलंदशहर- टैक्सटाइल
-गाजियाबाद -वीविंग प्रोसेसिंग
-मेरठ -धागा इकाई
-जालौन- स्पिनिंग
-बदायूं- लेस फैब्रिक्स
-अमरोहा- गारर्मेंटिंग
-गाजियाबाद- इनर गार्मेंट
इनका कहना है
नए वित्तीय वर्ष के बजट में करीब 25 हजार लोगों को रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा भी 50 हजार से ज्यादा लाखों लोगों को विभिन्न योजनाओं में रोजगार दिलाया जाएगा। सात नए टेक्सटाइल पार्क व केंद्र के सहयोग से बनने वाले दो मेगा टेक्सटाइल पार्क, नोएडा का परिधान पार्क भी लाखों लोगों को रोजगार का मौका देंगे।
रमा रमण-अपर मुख्य सचिव-हथकरघा व वस्त्रोद्योग विभाग
टेक्सटाइल पार्क
आगरा, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, झांसी शहरों में टेक्सटाइल पार्क बनाने की योजना तैयार हो गई है। इससे संबंधित प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट में भेजा जाएगा (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)

Friday 5 March 2021

*अमरोहा में वयापारी समेत पांच नए कोरोना पॉजिटिव मिले* *

**अमरोहा में वयापारी समेत पांच नए कोरोना पॉजिटिव मिले* 
अमरोहा जिले मेंलंबे समय बाद एक साथ कोरोना के पांच नए सक्रिय केस मिले। जांच रिपोर्ट के बाद संक्रमितों को स्वास्थ्य अफसरों ने होम क्वारंटाइन कराया। संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग भी शुरू की।
सीएमओ डा.सौभाग्य प्रकाश के मुताबिक शुक्रवार देर शाम नोएडा लैब से मिलीं प्रतीक्षारत कोरोना जांच रिपोर्ट में अमरोहा शहर निवासी एक व्यापारी पॉजिटिव मिला। इसके अलावा हसनपुर क्षेत्र के निवासी तीन लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। जोया क्षेत्र में भी एक नया पॉजिटिव केस मिला। बताया कि सभी को होम क्वारंटाइन कराया गया है। उनके संपर्क में आए परिजनों व आसपास के लोगों की सैंपलिंग कराई जा रही है। कोरोना से बचाव को लेकर आम लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने का सुझाव उन्होंने दिया। नितिन शर्मा (जिला ब्यूरो)

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...