Sunday 27 December 2020

कोतवाली पुलिस ने कराई परिजनों के सामने प्रेमी युगल की शादी,

कोतवाली पुलिस ने कराई परिजनों के सामने प्रेमी युगल की शादी, 
सुमन वर्मा MINERVA NEWS

जंगबहादुरगंज । पसगवां कोतवाली परिसर में बने दुर्गा मां के मंदिर के समक्ष परिवारों के सदस्यों की सहमति से एक प्रेमी युगल के जोड़े की शादी पसगवां कोतवाली पुलिस ने अपने सामने लड़का लड़की ने एक दूसरे को वरमाला डालकर और मांग में सिन्दूर  भरकर एक दूजे के होने के साथ जीवन भर साथ निभाने का बचन लिया । पसगवां कोतवाली के कस्बा जंगबहादुरगंज निवासी सुधाकर का कस्बे में रहने वाली एक 19 वर्षीय लड़की श्रीदेवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी ये बात जब लडक़ी को पता चली तो उसने हंगामा खड़ा कर थाना पुलिस कर दी । लेकिन लोगो व पुलिस के समझाने के बाद दोनों परिवारों के परिजन व लड़का लड़की राजी हो गये ।  पुलिस ने दोनों परिवारों के लोग को शिकायत के बाद थाने बुलबाया जहां दोनों तरफ से राजनैतिक लोग भी एकत्र हुए । लड़का शादी को राजी नही था । लेकिन लड़की सुधाकर से शादी को अड़ गई । जिसके बाद दोपहर पसगवां कोतवाली परिसर में ही दुर्गा मां के मंदिर में दोनों लड़का लड़की ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर मांग में सिंदूर भरकर शादी कार्यक्रम सम्पन किया शादी की सारी रस्मे पंडित रावेन्द्र ने की। कार्यक्रम में दर्जनों पुलिस कर्मी सहित कई नेता व परिवार के लोग शामिल थे । इस शादी में जंगबहादुरगंज कस्बे की महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगिता सिंह शालू ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट में ससुर दामाद की मौतपिहानी हरदोई

नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट में  ससुर दामाद की मौत

पिहानी हरदोई
नेशनल हाइवे पर गोमती पुल के पास हुए एक सड़क हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि अज्ञात वाहन ने दोनो को रौंद दिया,जिससे उनकी मौत हो गयी। 
दोनो मृतक चपरतला से वापस आ रहे थे। 
 दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।
पसगवां थानाक्षेत्र के मोहदियापुर गांव निवासी रामबक्श पुत्र तुलाराम अपने दामाद कमलेश पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम देवरास करावां थाना मझिला के साथ चपरतला से लड़का देखकर वापस आ रहे थे। गोमतीपुल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनो की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज रामकेवल तिवारी कांस्टेबल मनोज कुमार,अंकुर आदि के साथ मौके पर पहुंच गए और भीड़ को हटाते हुए यातायात सामान्य कराया। ग्रामीणों का कहना था कि कुछ दिन पहले भी गोमती पुल के पास सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो चुके हैं। जहानीखेड़ा क्षेत्र में जगह जगह क्षतिग्रस्त हाइवे एक्सीडेंट पॉइंट बना हुआ है। गोमतीपुल के पास नेशनल हाइवे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण एक ही साइड से दोनो ओर से वाहनों का आवागमन होता है,लोग कयास लगा रहे थे कि शायद इसी के चलते यह हादसा हो गया।

Friday 25 December 2020

पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर पलिया विधायक रोमी साहनी ने अपने आवास पंजाबी कालोनी गोला पर सैकड़ों गरीब महिलाओं को बांटे कम्बल*

*पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर पलिया विधायक रोमी साहनी ने अपने आवास पंजाबी कालोनी गोला पर सैकड़ों गरीब महिलाओं को बांटे कम्बल*                      
      पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर, ब्लॉक बांकेगंज क्षेत्र से आईं गरीब महिलाओं को पलिया विधायक रोमी साहनी ने बांटे कम्बल, विधायक ने अपने आवास गोला पर बांकेगंज क्षेत्र की गरीब महिलाओं रामगुनी पत्नी परमाई, रीता पत्नी राजेन्द्र प्रसाद ग्राम द्वारिकगंज पुनर्भुग्रंट व रूबी देवी पत्नी मिट्ठू लाल, फुलवासा पत्नी हीरालाल,सुमन पत्नी धर्मेन्द्र ग्राम कोठीपुर ग्रंट10,मनोरमा देवी पत्नी रमेश ग्राम डाँटपुर, नंन्ही देवी,सुनीता देवी,रेशमा देवी,रामश्री पत्नी जगदीश, मायादेवी पत्नी सुकाही व मधुरानी सहित सैकड़ों महिलाओं को दिए कम्बल व सुरेन्द्र कुमार पुत्र मनोहर ग्राम राजेपुर, राजेश कुमार ग्राम हजरतपुर सहित तमाम लोगों को बांटे कम्बल

Tuesday 22 December 2020

यूपी में चार चरणों में एक साथ होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, हर वोटर को मिलेंगे 4 मतपत्र

यूपी में चार चरणों में एक साथ होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, हर वोटर को मिलेंगे 4 मतपत्र

लखनऊ Updated
प्रदेश में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य. क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव इस बार एक साथ होंगे। अभी तक की तैयारियां मार्च 2021 में चुनाव कराने की हैं। आरक्षण का फार्मूला जल्द तय हो जाएगा। वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया फरवरी के तीसरे सप्ताह तक पूर्ण कर ली जाएगी।

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत का कार्यकाल क्रमश: 25 दिसंबर, 14 जनवरी और 18 मार्च को समाप्त हो रहा है। 25 दिसंबर को आधी रात से ग्राम पंचायतें भंग हो जाएंगी। कोविड-19 के चलते प्रदेश में पंचायत चुनाव समय से नहीं हो पाए हैं। 

ग्राम पंचायतों में 26 दिसंबर से विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारियों (एडीओ पंचायत) को प्रशासक नियुक्त कर दिया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जिलाधिकारी और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष (ब्लाक प्रमुख) का कार्यकाल पूरा होने पर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को प्रशासक तैनात किया जाएगा। 
शासन ने पंचायत चुनावों कराने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर रखी है। सरकार की मंशा मार्च में पंचायत चुनाव कराने की है। पिछली बार ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव एक साथ हुए थे। क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के चुनाव अलग से हुए थे। इस बार समय बचाने के लिए चारों पदों के चुनाव एक साथ कराने की तैयारी है। 
विज्ञापन

यानी, एक मतदाता को इस बार चार बैलेट पेपर पर मुहप लगानी होगी। मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर ग्राम प्रधान-ग्राम पंचायत सदस्य और बीडीसी-जिला पंचायत सदस्य के लिए अलग-अलग बूथ बनाए जाएंगे। यानी, प्रत्येक बूथ में वोटर को दो बैलेट पेपर देकर भेजा जाएगा।

त्रिस्तरीय पंचायतों के वार्डों का आरक्षण फरवरी के तीसरे सप्ताह तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। पिछली बार क्षेत्र पंचायतों व जिला पंचायतों का आरक्षण चक्रानुक्रम में किया गया था जबकि ग्राम पंचायतों के आरक्षण की शून्य से शुरुआत हुई थी।  इस बार आरक्षण का क्या फार्मूला होगा, यह जल्द ही तय हो जाएगा। 

वार्डों का आरक्षण पूरा होने पर शासन इसकी जानकारी निर्वाचन आयोग को देगा।

Friday 18 December 2020

मोहम्मदी में बने बस स्टैंड के पास रैन बसेरे में रुकने वालों के लिए हर समय खतरा ही खतरा

रैन बसेरे में रुकने वालों के लिए हर समय खतरा ही खतरा
मोहम्मदी खीरी मुख्यमंत्री ने  रात में रुकने वाले राहगीरों के लिए रैन बसेरा बनाने का आदेश दिया था इसी क्रम में मोहम्मदी में भी बस अड्डा परिसर के बाहर तहसील प्रशासन ने सफेद हाथी की तरह एक रैन बसेरा खड़ा कर दिया यह रेन बसेरा मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर फुटपाथ पर बनाया गया है अब यदि इस घने कोहरे और भीषण ठंड में रात्रि में किसी ट्रक के ब्रेक फेल हो जाएं तो रैन बसेरे में रुकने वाले कर्मचारियों या राहगीरों का क्या होगा यह तहसील प्रशासन ही बता सकता है इसके अलावा रैन बसेरे में रजाई गद्दे की कोई व्यवस्था नहीं है एक कंबल बिछाने और दो कंबल ओढ़ने की व्यवस्था है टेंट से बना रैन बसेरा नीचे से 2 फुट खुला हुआ है जिसमें हर समय हवा अंदर जाती रहती है वहां रुकने वाले कर्मचारी भी रेन बसेरा की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नहीं है तो राहगीर क्या होगा इसके अलावा रेन बसेरा के पास ही बस स्टेशन की कैंटीन की बिल्डिंग है जो जर्जर हालत में है और वहां रात्रि में अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जो कि शराब पीकर खाली बोतलें फेकते हैं और हुड़दंग करते हैं नाम ना छापने की शर्त पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि यहां पर कोई भी सुरक्षाकर्मी नहीं रहता  अलाव भी तब लगता है जब उन्हें कहना पड़ता है कुल मिलाकर के रैन बसेरे के नाम पर सरकार की छवि खराब करने का कार्य  तहसील प्रशासन कर रहा है मजे की बात तो यह है कि किसी भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने आज तक इस सफेद हाथी की तरह खड़े रैन बसेरे  निरीक्षण करने की आवश्यकता भी नहीं समझी इस संबंध में जब रैन बसेरे की देखभाल करने वाले लेखपाल दीपक वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है शीघ्र ही अधिकारियों का निर्देश मिलने के बाद समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Wednesday 16 December 2020

मोहम्मदी खीरी ,दस टायरा ट्रक के पलटने से एक टाटा मैजिक दबी,दो की मौके पर मृत्यु, कई गम्भीर रूप से धायल, पांच माह और डेढ़ वर्ष की बच्ची सुरक्षित,कयी धंटे दो किलोमीटर लगा रहा लम्बा जाम,तीन जेसीबी ने ट्रक को किया सीधा,पुलिस को जनता का मिला महत्वपूर्ण सहयोग,पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे मौके पर* MINERVA NEWS LIVE

*मोहम्मदी खीरी ,दस टायरा ट्रक के पलटने से एक टाटा मैजिक दबी,दो की मौके पर मृत्यु, कई गम्भीर रूप से धायल, पांच माह और डेढ़ वर्ष की बच्ची सुरक्षित,कयी धंटे दो किलोमीटर लगा रहा लम्बा जाम,तीन जेसीबी ने ट्रक को किया सीधा,पुलिस को जनता का मिला महत्वपूर्ण सहयोग,पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे मौके पर*
   MINERVA NEWS LIVE
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर गोला मार्ग जिसमें पीडब्ल्यूडी के माध्यम से सड़क चौड़ीकरण का काम निर्माणाधीन है उसी दौरान गोमती मोड़ तिराहे के पास गोला की ओर से आ रहा 10 टायरा ट्रक जो गन्ने की भूसी ओवरहाइट लादे गोला की तरफ से आ रहा था तभी मोहम्मदी की ओर से जा रहे टाटा मैजिक को रास्ता देने पर 10 टायर अचानक गोमती तिराहे पर सड़क पर पलट गया जिसके नीचे टाटा मैजिक जिसमें 11 लोग सवार थे ट्रक के नीचे आ गए जैसे यह घटना घटित हुई उसी की कुछ दूरी पर चौकी इंचार्ज रहरिया तथा अन्य लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे, तभी मैजिक में तड़प रहे लोगों को बमुश्किल निकाला गया, जिसमें मोहम्मदी कोतवाली के रामवृक्ष 55 वर्ष फिरोजपुर तथा अशोक कुमार 50 वर्ष थाना पिहानी की मौत हो गई, टाटा मैजिक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, देखते ही देखते काफी भीड़ भाड़ शाहजहांपुर गोला मार्ग पर लग गई सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक अभय प्रताप मल ,प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार त्रिपाठी,पसंगवा आदर्श कुमार सिंह, नायब तहसीलदार ज्ञान प्रकाश सिंह ,तथा आस-पड़ोस के सभी चौकी इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे, इस घटना घटित होने पर कई किलोमीटर लंबी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई ट्रक को सीधा करने में पुलिस और जनता को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा तीन जेसीबी की मदद से ट्रक को सीधा किया गया तथा उसके उपरांत गन्ने का भूसा हटाकर यह देखने का प्रयास किया गया कि अन्य कोई व्यक्ति तो नहीं इसके नीचे दबा है लेकिन ऐसी कोई सूचना या दृश्य प्रकाश में नहीं आया, आनन-फानन में सभी घायल व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जिसमें रघुवर प्रसाद 60 वर्ष हिम्मतपुर, हसमत अली 60 वर्ष ,अर्जुन नगर गोला ,नगमा 28 वर्ष सिधौली शाहजहांपुर, सच्चे राम शिवपुरी मोहम्मदी, को मोहम्मदी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही 5 माह की निदा और डेढ़ वर्ष की एक बालिका पूर्ण रूप से सुरक्षित मैजिक से निकाली गई ,देखने में आया है कि ओवरलोड और और हाइट वाहनों तथा निर्माणाधीन सड़क की वजह से यह भयंकर दुर्घटना सामने आई है वही दो लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है,पुलिस उपाधीक्षक अभय प्रताप मल ने बताया कि दोनों मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजा जा रहा है वही दोनों वाहनो को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है ट्रक और टाटा मैजिक के ड्राइवर लापता है,

एंटी रेबीज का टीका अस्पताल में उपलब्ध नहीं जिम्मेदार कौन ?

एंटी रेबीज का टीका अस्पताल में उपलब्ध नहीं जिम्मेदार कौन ?
▪️प्रतिदिन 4 से 5 मरीज पहुंचते हैं अस्पताल में। 
▪️वैक्सीन के अभाव में निजी अस्पतालों में जाने की सलाह दी जा रही।
 बांकेगंज।   सावधान ! यदि आपको कुत्ता या बंदर काट ले तो एन्टी रेबीज इन्जेक्शन लगवाने के लिए सरकारी अस्पतालों का चक्कर छोड़ दें और सीधे निजी अस्पतालों का रुख करें क्योंकि सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। 
      सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बांकेगंज में कुत्ते या बन्दर के काटने पर  मरीजों को निराश होकर लौटना पड रहा है क्योंकि यहाँ पर एंटी रेबीज वैक्सीन  कई सप्ताह से उपलब्ध नहीं है । अस्पताल प्रशासन की मानें तो जब जिले पर ही वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं तो हमें कहाँ से प्राप्त होगी । इंडेण्ट जब भी जिले पर भेजा जाता है उसमें वैक्सीन के लिए लिखा जाता है किन्तु जिले से कम ही संख्या में वैक्सीन प्राप्त हो पा रही हैं,  जबकि इस समय कुत्ते व बन्दर से घायल व्यक्तियों की संख्या में निरन्तर बढ़ोत्तरी हो रही है। 

       आपको बताते चलें कि अस्पताल परिसर में हर दिन 4 से 5 मरीज कुत्ते से घायल हुए आते हैं । यदि एक माह की गणना की जाय तो औसतन 70 से 80 मरीज हो जाते हैं जबकि जिले से प्रयाप्त मात्रा में ही वैक्सीन उपलब्ध हो पाती है। घायल व्यक्तियों को जब सरकारी अस्पताल से निराश होकर लौटना पड़ता हैं तब वह निजी अस्पतालों को जाते हैं ,जहाँ पर रैबिज के इन्जेक्शन का मूल्य लगभग 400 रूपये के आसपास है।  वही कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं जो झाड़-फूक के चक्कर में पड़ जाते हैं जबकि चिकित्सकों का कहना है कि एंटी  रेबीज वैक्सीन या आलर्क निरोधी वैक्सीन  जब किसी व्यक्ति को पागल कुत्ता, गीदड़, भेड़िए, बन्दर आदि काट ले तो  मरीज को 72 घंटे के अंदर आलर्क निरोधी वैक्सीन लगवाना आवश्यक है ।  वैक्सीन न लगवाने की स्थिति में रेबीज़ रोग होने का खतरा होता है । शुरुवात में तो संक्रमण का पता नहीं चलता लेकिन कुछ माह पश्चात इसका असर दिखने लगता है जोकि जानलेवा होता है साथ ही सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को भी नुकसान पहुंचता है । फिलहाल अस्पताल परिसर में आने वाले व्यक्तियों को जिले पर टीका न होने की बात कहकर संतुष्ट किया जा रहा है। जब जिले पर ही वैक्सीन उपलब्ध नहीं होगी तो अस्पतालों तक कैसे पहुंचेगी, इसके लिए जिम्मेदार कौन ?
      
"वैक्सीन यदि जिले पर उपलब्ध होगी तो हमारे यहाँ भी उपलब्ध रहेगी । जब वैक्सीन  जिले पर ही नहीं होगी तो टीका लगना भी सम्भव नहीं होगा ।"

                                 के •के• रंजन 
                 अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,
                  बांकेगंज।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...