Friday, 18 December 2020

मोहम्मदी में बने बस स्टैंड के पास रैन बसेरे में रुकने वालों के लिए हर समय खतरा ही खतरा

रैन बसेरे में रुकने वालों के लिए हर समय खतरा ही खतरा
मोहम्मदी खीरी मुख्यमंत्री ने  रात में रुकने वाले राहगीरों के लिए रैन बसेरा बनाने का आदेश दिया था इसी क्रम में मोहम्मदी में भी बस अड्डा परिसर के बाहर तहसील प्रशासन ने सफेद हाथी की तरह एक रैन बसेरा खड़ा कर दिया यह रेन बसेरा मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर फुटपाथ पर बनाया गया है अब यदि इस घने कोहरे और भीषण ठंड में रात्रि में किसी ट्रक के ब्रेक फेल हो जाएं तो रैन बसेरे में रुकने वाले कर्मचारियों या राहगीरों का क्या होगा यह तहसील प्रशासन ही बता सकता है इसके अलावा रैन बसेरे में रजाई गद्दे की कोई व्यवस्था नहीं है एक कंबल बिछाने और दो कंबल ओढ़ने की व्यवस्था है टेंट से बना रैन बसेरा नीचे से 2 फुट खुला हुआ है जिसमें हर समय हवा अंदर जाती रहती है वहां रुकने वाले कर्मचारी भी रेन बसेरा की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नहीं है तो राहगीर क्या होगा इसके अलावा रेन बसेरा के पास ही बस स्टेशन की कैंटीन की बिल्डिंग है जो जर्जर हालत में है और वहां रात्रि में अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जो कि शराब पीकर खाली बोतलें फेकते हैं और हुड़दंग करते हैं नाम ना छापने की शर्त पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि यहां पर कोई भी सुरक्षाकर्मी नहीं रहता  अलाव भी तब लगता है जब उन्हें कहना पड़ता है कुल मिलाकर के रैन बसेरे के नाम पर सरकार की छवि खराब करने का कार्य  तहसील प्रशासन कर रहा है मजे की बात तो यह है कि किसी भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने आज तक इस सफेद हाथी की तरह खड़े रैन बसेरे  निरीक्षण करने की आवश्यकता भी नहीं समझी इस संबंध में जब रैन बसेरे की देखभाल करने वाले लेखपाल दीपक वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है शीघ्र ही अधिकारियों का निर्देश मिलने के बाद समस्याओं का समाधान किया जाएगा

1 comment:

  1. बहुत अच्छी कवरेज
    रैनबसेरे की समस्याओ को शीघ्र ही अधिकारियों को संज्ञान मे लेकर निस्तारण करना चाहिये

    ReplyDelete

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...