Sunday, 27 December 2020

नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट में ससुर दामाद की मौतपिहानी हरदोई

नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट में  ससुर दामाद की मौत

पिहानी हरदोई
नेशनल हाइवे पर गोमती पुल के पास हुए एक सड़क हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि अज्ञात वाहन ने दोनो को रौंद दिया,जिससे उनकी मौत हो गयी। 
दोनो मृतक चपरतला से वापस आ रहे थे। 
 दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।
पसगवां थानाक्षेत्र के मोहदियापुर गांव निवासी रामबक्श पुत्र तुलाराम अपने दामाद कमलेश पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम देवरास करावां थाना मझिला के साथ चपरतला से लड़का देखकर वापस आ रहे थे। गोमतीपुल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनो की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज रामकेवल तिवारी कांस्टेबल मनोज कुमार,अंकुर आदि के साथ मौके पर पहुंच गए और भीड़ को हटाते हुए यातायात सामान्य कराया। ग्रामीणों का कहना था कि कुछ दिन पहले भी गोमती पुल के पास सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो चुके हैं। जहानीखेड़ा क्षेत्र में जगह जगह क्षतिग्रस्त हाइवे एक्सीडेंट पॉइंट बना हुआ है। गोमतीपुल के पास नेशनल हाइवे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण एक ही साइड से दोनो ओर से वाहनों का आवागमन होता है,लोग कयास लगा रहे थे कि शायद इसी के चलते यह हादसा हो गया।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...