Thursday 12 November 2020

किसान कल्याण संघ बांटेगी मिट्टी से बने दिए :अनुराग पटेल

किसान कल्याण संघ बांटेगी मिट्टी से बने दिए :अनुराग पटेल
लखीमपुर खीरी-: किसान कल्याण संघ भारत के प्रदेश प्रधान महासचिव अनुराग पटेल ने बताया कि घरों को सजाने के लिए वर्तमान में बाजार में आकर्षक लाइटें उपलब्ध है,लेकिन हिंदू धर्म में मिट्टी के दीयों का एक अलग ही महत्व है। हमें इस परंपरा को निभाते रहना चाहिए हम उन गरीब व कुम्हार भाइयों के बारे में भी सोचें  जो अथक परिश्रम कर हमारे घरों को रोशन करने के लिए मिट्टी के दीये बनाते हैं। उनके द्वारा बनाए गए दीयों का उपयोग कर हम उनका त्योहार भी आनंददायक बना सकते हैं। हमारे द्वारा किया गया छोटा सा प्रयास उनके जीवन में भी खुशहाली ला सकता है रोशनी के इस पर्व को सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका हमें निभाना चाहिए। सही मायने में यही सार्थक दीपावली होगी।सार्थक दिवाली मनाने के उद्देश्य किसान कल्याण संघ भारत के प्रदेश प्रधान महासचिव ने बताया कि इस वर्ष हमारी टीम के द्वारा शहर एवं गांव में मिट्टी के दीये नि:शुल्क बांटे जाएंगे। इस मुहिम का मूल उद्देश्य कुछ वर्षों से बाजारों में बिक रही चाइनीज लाइटों का विरोध व ऐसे गरीब परिवारों को रोजी-रोटी दिलाना है,जो मिट्टी के दीए बनाकर हमारे परिवार में उजियारा लाते हैं।

स्वदेशी अपनाओरिपोर्टर अमित कुमार

स्वदेशी अपनाओ

रिपोर्टर अमित कुमार 

 दीपावली पर हमें स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए। चाहे वह पटाखा हो या सजावट के कोई अन्य सामान हमें पूरी तरह से स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करते हुए भारत को  आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करना चाहिए।  चीनी पटाखों के साथ-साथ वहां निर्मित किसी भी सामान का प्रयोग नहीं करना चाहिए। दीपावली के अवसर पर चीनी कंपनियां भारत से अरबों  रुपए कमाती है और उस पैसों का दुरुपयोग वहां की सरकार भारतीय सेना के खिलाफ करती है 
      कोरोना संक्रमण के कारण जिन्होंने परिवार के लोगों को खोया है जिनकी नौकरियां चली गई है उनकी दीपावली कैसे मनेगी इसकी भी चिंता हम लोगों को इस बार करनी चाहिए।  कहा की दीपावली पर पर्यावरण का ध्यान रखते हुए मिट्टी के   दीयो के साथ-साथ चीनी सामान का बहिष्कार करके मनाएं। जिससे कि कुम्हारों को भी दीपावली अच्छे से मनेगी जो वर्ष भर इस दिन का इंतजार करते हैं।

Wednesday 11 November 2020

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद* *की* *स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की सलाह

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद* *की* *स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की सलाह
 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग कार्यालय मंत्री शिवम वर्मा ने कहा कि दीपावली पर हमें स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए चाहे वह पटाखा हो या सजावट के कोई अन्य सामान हमें पूरी तरह से स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करते हुए भारत को  अंत निर्भय बनाने में सहयोग करना चाहिए चीनी पटाखों के साथ-साथ वहां निर्मित किसी भी सामान का प्रयोग नहीं करना चाहिए दीपावली के अवसर पर चीनी कंपनियां भारत से अरबों  रुपए कमाती है और उस पैसों का दुरुपयोग वहां की सरकार भारतीय सेना के खिलाफ करती है शिवम वर्मा ने कहा कोरोना संक्रमण के कारण जिन्होंने परिवार के लोगों को खोया है जिनकी नौकरियां चली गई है उनकी दीपावली कैसे माने इसकी भी चिंता हम लोगों को इस बार करनी चाहिए विभाग कार्यालय मंत्री शिवम वर्मा ने कहा की दीपावली पर पर्यावरण का ध्यान रखते हुए मिट्टी के   दीयो के साथ-साथ गाय के गोबर से निर्मित डीयू में ही तेल जलाएं इससे उन कुम्हारों को भी दीपावली अच्छे से मनेगी जो वर्ष भर इस दिन का इंतजार करते हैं

अतिक्रमण की भयंकर चपेट में नगर बरवरबरवर खीरी रिपोर्टर अमित कुमार , कैमरामैन राम लखन सिंह

अतिक्रमण की भयंकर चपेट में नगर बरवर

बरवर खीरी 
रिपोर्टर अमित कुमार , कैमरामैन राम लखन सिंह
कस्बा बरवर सफाई वयवस्था में तो पीछे नहीं है सुबह से लेकर शाम तक सफाई कर्मचारी अपने काम मे दिन भर बेचारे लगे रहते है लेकिन दुर्भाग्य ये है की बरवर नगर कुछ लोगों से सफाई वयवस्था में जरूर हारा है हम आपको इस समाचार के माध्यम से कुछ तस्वीरें दिखा रहे है जो बरवर नगर के मोहल्ला रोशन नगर व कोट के बीच की है ये गली तो पहले से ही पतली है लेकिन रहने वाले कुछ बाशिंदों ने अपने जानवर वाहन ठेली  आदि खड़ा कर के और पतली कर दी है जिससे लोगों को स्वयं निकलने में तो काफी दिक्कत होती है तो बहा पर रहने बाले बाशिंदे अपने वाहन को अपने घर तक कैसे ले जा सकते है और हम आप को बताते है मोहल्ला रोशन नगर व मोलवी गंज के बीच सड़क पर भी कुछ लोगों ने जानवर भैस गाय व ट्रेक्टर ट्राली खडी कर के लोगों का निकलना दुस्वार है और इतना ही नहीं यहाँ पर ज्यादा मुस्लिम आबादी होने के कारण दो मस्जिदों में जाने बाले नमाजियों को निकलने में काफी दिक्कत होती या तो फिर वो नमाजी अपनी रास्ता ही बदल देते है लेकिन नगर पंचायत बरवर के जुम्मेदार बिलकुल ध्यान नही दे रहे

नगर पंचायत खीरी की एक और लापरवाही सामने आयी*

*नगर पंचायत खीरी की एक और लापरवाही सामने आयी*


खीरी टाउन खीरी- कस्बे में नगर पंचायत खीरी की एक और लापरवाही सामने आयी लगातर एखाबर मे छप रहे समाचार से भी  कोई असर नगर पंचायत खीरी को नही हो रहा मामला कस्बे के मोहल्ला सय्यद वाड़ा का है मोहल्ला सय्यद वाड़ा पुलया के निकट रोड में गड्ढे हो गये थे नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने उन गड्डो को नाली से निकले कीचड़ से ही बराबर कर दिया
और कस्बे का आलम ये है कि डेंगू का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है जिस्से की कस्बे में कई मौते हो चुकी है और शायद ही कस्बे में कोई ऐसा घर हो जिस घर में बुखार से कोई पीड़ित ना हो जहाँ ईओ वीरेंद्र कुमार यादव सफ़ाई को लेकर बड़े बड़े दावे करते है वही सफाई कर्मचारी नाली से निकलने वाली गन्दगी को रोड पे हुए गड्ढे में भर देते है
जब की कस्बे में बीमारी का बहुत बुरा आलम है लेकिन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अपनी आँखें बंद किये हुए है कस्बे में कोई सफाई व्यस्था नज़र नही आती जब की डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है
लेकिन नगर पंचायत खीरी की कान में जु तक नही रेंगती

Tuesday 10 November 2020

स्नातक चुनाव में जीत को लेकर भाजपा ने बनाई रणनीत भाजपा की जीत कार्यकर्ताओ के दम पर-उदयवीर श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी

स्नातक चुनाव में जीत को लेकर भाजपा ने बनाई रणनीत भाजपा की जीत कार्यकर्ताओ के दम पर-उदयवीर

श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी
======================
भाजपा द्वारा पलिया नगर में  स्नातक एमएलसी चुनाव के सम्बन्ध में चुनाव में लगाये गए कार्यकर्ताओ की बैठक का नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया जिसमें 1 दिसम्बर 2020 को होने वाले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी  अवनीस सिंह पटेल को चुनाव में विजयी बनाये जाने हेतु रणनीत तैयार की गई बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष विधानसभा संयोजक स्नातक चुनाव  नरेंद्र सिंह  उपस्थित रहे बैठक को भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह सम्पूर्णानगर मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह आदि ने सम्बोधित किया 
 इस अवसर पर सम्पूर्णानगर मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह  स्नातक चुनाव पलिया नगर संयोजक राज कपूर 
उपाध्यक्ष  प्रदीप कुमार  नगर महामंत्री वरुण मिश्रा उपाध्यक्ष अरुण तिवारी आर पी भास्कर नगर मंत्री  राजीव गुप्ता मुन्नालाल बाल्मीक दिनेश दिवाकर घनश्याम श्रीवास्तव सेक्टर संयोजक आशुतोष शुक्ला आशीष अग्निहोत्री निखिल गुप्ता 
बूथ अध्यक्ष अर्पित शुक्ला उत्तम राजपूत राजू सिंह शैलेश शिकरवार सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे 
बैठक का संचालन नगर महामंत्री विजय गुप्ता ने किया

कई गौशालाओं का उप जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक दौरा गौशालाओं को 50-50 वोरा धान का घूटा कराया उपलब्ध

*कई गौशालाओं का उप जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक दौरा गौशालाओं को 50-50 वोरा धान का घूटा कराया उपलब्ध*
**********************
मोहम्मदी खीरी , शासन के दिशा-निर्देशों और अपने आदत के अनुसार बेजुबान जानवरों के लिए भी घडकता हुआ दिल रखने  बाली उपजिलाधिकारी स्वाती शुक्ला ने मझिगवां,करौंदा और हथेला बाजिदपुर गौशालाओं का आकस्मिक दौरा किया , जहां उन्होंने जाड़े के मौसम को देखते हुऐ सभी गायो के लिए सर्दी से बचाओ के लिए तत्काल तिरपाल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए वहीं करौंदा,हरेला बाजिद पुर और मझिगवां गौशालाओं में पशुओ के लिए सभी गौशालाओं में पचास _पचास बोरा धान का घूटा दिया ,वही इन सब गौशालाओं में भूसे की भी व्यवस्था की है, उपजिलाधिकारी ने बताया कि सर्दी से बचाओ के लिए तत्काल तिरपाल की व्यवस्था करायी जा रही है वही सभी जानवरों को अच्छा भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से धान का घूटा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया है ,वही पशु चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से हर पशु की चिकित्सीय जांच लगातार की जा रही है हर जानवर के खाने-पीने और रहने की उत्तम व्यवस्था कराने की पूरी कोशिश की जा रही है कहीं पर कोई शिकायत या जानकारी गौशाला के संबंध में मिलती है तो तत्काल संज्ञान लेकर उस कमी को पूरा किया जा रहा है उन्होंने बताया किसी भी गौशाला में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी,सभी को पहले से ही उचित दिशा-निर्देशों दिए गये है,दौरे में पशु-चिकित्सक अधिकारी जगदीश सिंह भी रहे,

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...