Tuesday 30 April 2024

पशुशाला में घुसे तेंदुए का सात घंटे बाद किया रेस्क्यू।

जिला ब्यूरो ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत

बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने वन मंत्री एवं अधिकारियों से बात कर कराया रेस्क्यू।
पीटीआर के जंगल से निकलकर आबादी के निकट पहुंचे एक तेंदुए ने गांव में बनी एक ग्रामीण की पशुशाला में घुसकर लगभग सात घंटे तक हड़कंप मचाए रखा ग्रामीणों की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची वहीं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद घटना की सूचना मिलते ही तत्काल गांव पहुंचे और वन मंत्री एवं अधिकारियों से वार्ता कर दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तेंदुए को रेस्क्यू कर जंगल में ले जाया गया जहां कुछ देर निगरानी के बाद छोड़ने पर विचार किया जाएगा।
विधानसभा बरखेड़ा के न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीगंज गांव में सुबह ओमप्रकाश के घर के पास बनी पशुशाला में घुसकर बैठ गया तेंदुए को देखकर परिवार के लोग दहशत में आ गए और पशुशाला का दरवाजा बंद कर सड़क पर आकर खड़े हो गए घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ग्रामीणों की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तथा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद मौके पर पहुंचे और उन्होंने वन मंत्री एवं अधिकारियों से वार्ता कर तेंदुए को रेस्क्यू ऑपरेशन कराया रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को ग्रामीणों के बीच से निकाल कर टाइगर रिजर्व जंगल में ले जाया गया पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि आबादी के बीच में तेंदुआ आ गया था जिसे सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है।

Sunday 28 April 2024

आग लगने से मवेशी की हुई मृत्यु।


आग लगने से मवेशी की हुई मृत्यु।

ललित कुमार की खबर
मोहम्मदी खीरी कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुरा में अचानक आग लगने से भारी मात्रा में हुआ नुकसान जिसमें कई मवेशियों की जलकर हुई मृत्यु सोना चांदी नगदी मोटरसाइकिल ,भूसा, घरकी सभी सामाग्री जलकर हुआ राख मौके पर नायब तहसीलदार ताहिर परवेज मौजूद।

*इस संबंध में नायब तहसीलदार ताहिर परवेज ने बताया कि यहां 40 लोग सब रहते थे नगदी सोने चांदी सहित कई मवेशियों की मौत भी हुई है भारी संख्या में नुकसान हुआ है एसडीएम डॉ अवनीश कुमार की ओर से 40 लोगों की खाने की व्यवस्था हो गई है आदि सामान जो भी है वह तत्काल प्रभाव से मुहैया करा दिया जाएगा।*

Thursday 25 April 2024

न्याय हेतु बने थाने में दर दर की ठोकरे खाने को मजबूत पीड़ित

न्याय हेतु बने थाने में दर दर की ठोकरे खाने को मजबूत पीड़ित

कई कई दिनों तक तहरीर देकर दर दर की ठोकरे खाता है पीड़ित
दिन व दिन बढ़ता जा रहा उचौलिया थाना क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ
उचौलिया खीरी। थाना क्षेत्र में घटित हो रही अपराधिक वारदातों की रोकथाम में पुलिस कोई प्रयास करती नहीं दिख रही है। यहां तक कि अब पुलिस पीड़ितों की शिकायत को भी गंभीरता से नहीं ले रही है। जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। वही उचौलिया थाना क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। हाल के दिनों में हत्या, चोरी, छिनैती, लूट की घटनाएं बढ़ी है। पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की कौन कहे। कुछ ऐसे भी मामले सामने आए है जिसमे फर्जी खुलासों से आम जन मानस में पुलिस का इकबाल निरन्तर घटना नजर आ रहा है। बढ़ती घटनाओं के चलते समाज में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। हाल के दिनों में हुई घटनाओं को लेकर पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल भी उठ रहे हैं। आपराधिक मामलों की रोकथाम को लेकर पुलिस महकमा कितना संवेदनशील है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि क्षेत्र कितने पीड़ितों को सही व उचित न्याय मिला है। वही एक पत्रकार द्वारा 31 मार्च को मिली उनको व उनके परिवार को जश्न से मारने व कहाँ तक भगोगे कि धमकी की एफआईआर 31 मार्च 2024 को ही दी गई पर अफसोस उस मसले को लेकर अभी तक पुलिस के कान में जूं तक न रेंगी, साफ साफ कहा जाए तो उस समय भी उसी मामले की लिखित शिकायत थाने में भी दी गई थी। लेकिन अब तक कार्रवाई न होना पुलिसिया कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। यही नही ऐसे भी कुछ मामले सामने आए है जिसमे क्षेत्र में ट्रकों से डीजल, सामान चोरी होना, पीड़ित द्वारा तहरीर देने के बाद बार बार चक्कर काटने के बावजूद उस पर कोई अमल न करना, क्षेत्र में लूट पाट के मामलों को शांत करने के लिए पीड़ित पर दबाव बनाना आदि। मारपीट के मसलो में भी जिस पार्टी द्वारा लाल पिले नोटों का चढ़ावा होता है उसी पार्टी पक्ष की बात करती है पुलिस।

Monday 22 April 2024

घर से रिश्तेदारी में गई वृद्ध महिला लापता, पति ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

*घर से रिश्तेदारी में गई वृद्ध महिला लापता, पति ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट* 
बरखेड़ा पीलीभीत।
 घर से रिश्तेदारी में गई वृद्ध महिला अभी तक न पहुंचने से पति ने काफी तलाश के बाद थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना बरखेड़ा के गांव बर्रामऊ निवासी श्यामलाल की पैंसठ वर्षीय पत्नी नत्थो देवी 15 अप्रैल को अपने घर से बरेली जिले के थाना क्योलडिया के गांव बिहारीपुर के लिए गई थी। रिश्तेदारी से कोई फोन न आने पर जानकारी ली गई कि नत्थो देवी पहुंच गई है। तब वहां से पता चला कि अभी नहीं। तब जाकर परिवारजन चिंतित हो उठे। कई रिश्तेदारों में खोजबीन शुरू की। मगर कोई जानकारी नहीं मिली। तब पति श्यामलाल ने थाना बरखेड़ा में अपनी पत्नी नत्थो देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वृद्ध महिला का अब तक कोई पता न चलने से परिवारजन काफी चिंतित चल रहे है।

हरदोई: हादसे में स्टाफ नर्स की मौत के कुछ ही देर बाद पति ने लगाई फांसी

हरदोई: हादसे में स्टाफ नर्स की मौत के कुछ ही देर बाद पति ने लगाई फांसी

हरदोई। पचकोहरा चौराहे पर हुए हादसे में स्टाफ नर्स की मौत होने का सदमा बर्दाश्त न कर पाने वाले उसके शिक्षक पति ने कुछ ही देर बाद घर पहुंच कर वहां फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। कुछ ही देर में सारा कुछ बर्बाद होने से उनके घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया गया है कि सुरसा थाने के 25 वर्षीय योगेश कुमार पुत्र पुत्तू लाल की शादी करीब तीन महीनें पहले ही कोतवाली शहर के धन्नुपुरवा की मणि कर्णिका गौतम के साथ हुई थी। योगेश पिहानी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय टीकमपुर में सहायक अध्यापक था। उसकी पत्नी मणि कर्णिका टड़ियावा सीएचसी में स्टाफ नर्स थी।

बताते है कि सोमवार की सुबह दाऊदपुर से पहले योगेश स्कूल के लिए बाइक से रवाना हुआ था,उसके कुछ ही देर बाद मणि कर्णिका स्कूटी से CHC के लिए निकली। वह पचकोहरा चौराहे के पास पहुंची ही थी कि उसी बीच कोई तेज़ रफ्तार गाड़ी उसे कुचलते हुए निकल गई। जिससे मणि कर्णिका की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। उधर योगेश स्कूल पहुंचा,उसी बीच उसे व्हाट्स अप ग्रुप से हादसे के बारे में पता चला। जैसा कि बताते है कि योगेश वहां से किसी को कुछ बताए बगैर बाइक से वापस लौट गया। उसके कुछ ही देर बाद पता चला कि योगेश ने घर पहुंच कर फांसी लगा कर खुद भी आत्महत्या कर ली।

पत्नी की मौत के कुछ ही देर पति के इस तरह से आत्महत्या की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। इतनी जल्दी एक हंसता-खेलता घर-बार ऐसे बर्बाद हो जाएगा, इस बारे में किसी ने ख्वाब-ओ-ख्यालों तक में नहीं सोंचा था। मणि कर्णिका और योगेश कुमार की मौत होने से जहां उनके घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है,वहीं न सिर्फ दाऊदपुर बल्कि उसके आस-पड़ोस के गांव वालों के आंसू नहीं रुक रहें है।

इकलौते बेटे और इकलौती बेटी की मौत से बेहाल है मां-बाप
सड़क हादसे का शिकार हुई स्टाफ नर्स मणि कर्णिका जहां अपने घर की इकलौती थी, वहीं योगेश भी घर‌वालों का इकलौता था। बेटी की मौत की खबर से उसके मायके में चीख-पुकार मची हुई थी, उसके कुछ ही देर बाद जब पता चला कि मणि कर्णिका की मौत के बाद उसके पति योगेश ने भी आत्महत्या कर ली, इतना सुनते ही वहां हर तरफ मातम बरपा हो गया। जो बातें सामने आ रहीं थी,उन्हे सुन कर जल्दी यकीन नहीं कर पा रहा था, लेकिन जब दोनों के शव आंखो के सामने आए तो वहीं आंखे पत्थर सी हो गई।


69000 भर्ती में हासिल की थी नौकरी
दाऊदपुर के पुत्तूलाल का इकलौता लाडला योगेश कुमार बचपन से ही पढ़ने-लिखने में अव्वल रहता था। बेटे की पढ़ाई में दिलचस्पी को देख कर घर वाले उससे कोई भी घरेलू काम नहीं कराते थे। योगेश ने ठान रखा था कि वह पढ़-लिख कर शिक्षक बनेगा और वही उसने साबित भी किया। उसने 69000 भर्ती में आवेदन किया और उसे सहायक अध्यापक के तौर पर उसे उसकी मेहनत का नतीजा भी मिला।

Sunday 21 April 2024

घर से ले जाकर पुत्र की हत्या कर नदी में डुबोकर जान से मारने का 4 दोस्तों पर लगाया पीड़ित पिता ने

घर से ले जाकर पुत्र की हत्या कर नदी में डुबोकर जान से मारने का 4 दोस्तों पर लगाया पीड़ित पिता ने आरोप,शिकायत के बावजूद पुलिस ने नहीं की मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई।
यूपी में जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम मीरपुर निवासी महिपाल पुत्र शंकर लाल ने डीएम/ एसपी पीलीभीत को शिकायत पत्र देकर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है,प्रार्थी गरीब व्यक्ति है और 25 मार्च 2024 समय करीब 11:00 बजे के लगभग मेरा पुत्र महेंद्र पाल घर पर ही था,तभी गांव के ही अंकित पुत्र ओमप्रकाश,कुंवरसेन पुत्र चंद्र सेन,आकाश पुत्र रामपाल तथा संतोष कुमार पुत्र चंद्रसेन मेरे घर पर आए और मेरे पुत्र महेंद्र पाल से कहा कि अपनी टमटम(टुकटुक) निकालो,होली का समय है रंग खेलने चलेंगे।मेरे पुत्र ने मना किया फिर भी वह नहीं माने और मेरे पुत्र महेंद्र पाल को जबरदस्ती टमटम के साथ ले गए।कुछ दूरी पर अंकित ने कहा कि तुम बैठो टमटम हम चलाएंगे, और अंकित टमटम चलाने लगा,अंकित द्वारा तेज व लापरवाही से टमटम चलाते समय टमटम नदी के किनारे ले गए नदी कटान होने के कारण टमटम अंकित ने पलट दिया।मेरा पुत्र महेंद्र पाल नदी में जा गिरा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई,घटना की सूचना चारों लोगों ने मुझे नहीं दी और नदी में डूबे मेरे पुत्र को ललौरीखेड़ा पहुंचा दिया,बाद में मुझे पता चला कि मेरे पुत्र महेंद्र पाल की मृत्यु में अंकित कुमार आदि का हाथ है।मृतक युवक महिपाल की दो मासूम बच्ची और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।जहानाबाद पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।अब पीड़ित पिता महिपाल ने डीएम/एसपी से शिकायत कर जहानाबाद पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

Monday 15 April 2024

भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने विभिन्न जगह पर आयोजित की चुनावी जनसभाएंl

भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने विभिन्न जगह पर आयोजित की चुनावी जनसभाएंl
ज्ञान पाठक जिला ब्यूरो
लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने जेपी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद मरौरी ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों की बैठक ब्लाक प्रमुख सभ्यता वर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें मरौरी ब्लाक के तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों ने भाग लिया बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई और सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पक्ष में मतदान करने को लेकर घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का आग्रह किया गया इसके पश्चात बरखेड़ा के अनुराग बैंकट हाल में बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश गंगवार के नेतृत्व में बरखेड़ा क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों के साथ बैठक का आयोजन किया गया बैठक को संबोधित करते हुए विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान अपने अपने क्षेत्र में घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करते हुए भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध करेंगे बरखेड़ा के जयगुरुदेव रेस्टोरेंट में नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल के नेतृत्व में सभी सभासदों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी सभासदों से अपने अपने वार्डों में घर घर जाकर भाजपा की नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए सभी मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पक्ष में मतदान करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की अपील की गई जनसभाओं में भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद,शाहजहांपुर सांसद अरुण सागर, गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश गंगवार, ब्लाक प्रमुख सभ्यता वर्मा, नगर पंचायत बरखेड़ा के चेयरमैन श्याम बिहारी भोजवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी ने भारी बहुमत से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद को जिताने का संकल्प लिया।

Friday 12 April 2024

घर घर पहुंचाया प्रधानमंत्री का पैगाम आपको भेजा है प्रणाम।

विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क।
बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने न्यूरिया मंडल के गांव रोहनिया, गुलड़िया,सखौला, बहादुर गंज,महचंदी गौंटिया,ऐठपुर, बढ़वार, सूरजपुर दीनानगर,रफियापुर,जठपुरा,चहलोरा आदि गांवों में भ्रमण डोर टू डोर जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने सभी ग्रामीणों से पीलीभीत चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के घर घर जाकर देना पैगाम प्रधानमंत्री ने आपको भेजा है प्रणाम डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए भारी बहुमत से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पक्ष में मतदान करने की अपील की विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने बताया कि जनता विकास कार्यों के आधार पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का पूरा मन बना चुकी है भारी बहुमत से फिर भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद को जीत दर्ज कराते हुए भाजपा को विजयश्री दिलाएगी डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान न्यूरिया मंडल अध्यक्ष महेंद्र राजपूत, दीपचंद महामंत्री, नंद लाल वर्मा,हरेंद्र वर्मा,अशोक राज,चंदन लाल आदि तमाम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...