Tuesday 30 April 2024

पशुशाला में घुसे तेंदुए का सात घंटे बाद किया रेस्क्यू।

जिला ब्यूरो ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत

बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने वन मंत्री एवं अधिकारियों से बात कर कराया रेस्क्यू।
पीटीआर के जंगल से निकलकर आबादी के निकट पहुंचे एक तेंदुए ने गांव में बनी एक ग्रामीण की पशुशाला में घुसकर लगभग सात घंटे तक हड़कंप मचाए रखा ग्रामीणों की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची वहीं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद घटना की सूचना मिलते ही तत्काल गांव पहुंचे और वन मंत्री एवं अधिकारियों से वार्ता कर दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तेंदुए को रेस्क्यू कर जंगल में ले जाया गया जहां कुछ देर निगरानी के बाद छोड़ने पर विचार किया जाएगा।
विधानसभा बरखेड़ा के न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीगंज गांव में सुबह ओमप्रकाश के घर के पास बनी पशुशाला में घुसकर बैठ गया तेंदुए को देखकर परिवार के लोग दहशत में आ गए और पशुशाला का दरवाजा बंद कर सड़क पर आकर खड़े हो गए घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ग्रामीणों की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तथा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद मौके पर पहुंचे और उन्होंने वन मंत्री एवं अधिकारियों से वार्ता कर तेंदुए को रेस्क्यू ऑपरेशन कराया रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को ग्रामीणों के बीच से निकाल कर टाइगर रिजर्व जंगल में ले जाया गया पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि आबादी के बीच में तेंदुआ आ गया था जिसे सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...