Tuesday 29 June 2021

कार की टक्कर से बाइक सवार चार युवक घायल एक की उपचार के दौरान मौत (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*

*कार की टक्कर से बाइक सवार चार युवक घायल एक की उपचार के दौरान मौत (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)
अमरोहा। क्षेत्र में हसनपुर रहरा मार्ग पर गांव रुस्तमपुर में रविवार की रात करीब 11 बजे कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर करीब 20 मिनट तक जाम लगा रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सड़क से बेहोशी की हालत में पड़े घायलों एवं उनके वाहनों को हटाया गया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद चारों को रेफर कर दिया। 19 वर्षीय एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
रहरा थाना क्षेत्र के गांव जटोली निवासी 19 वर्षीय दीपक पुत्र ने अनुज पुत्र गुड्डू सुरेंद्र पुत्र भूप सिंह और गौतम पुत्र दयाराम रविवार को अपने गांव से एक लगुन के कार्यक्रम में शामिल होने चक्कर की मिलक मुरादाबाद गए थे।रात करीब 11 बजे वहां से लौटते समय चारों युवक हसनपुर से एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव की तरफ जा रहे थे। रहरा मार्ग पर गांव रुस्तमपुर में सामने से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें चारों युवक घायल हो गए। बाइक और कार सड़क पर खड़ी होने की वजह से आवागमन रुक गया।

करीब 20 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने वाहनों को हटाकर आवागमन सुचारू कराया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में पहुंचाया।

यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। वहीं टक्कर मारने के बाद कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। सोमवार सुबह को उपचार के दौरान दीपक की अमरोहा में मौत हो गई।

मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक चार बहन भाइयों में अकेला भाई था। कोतवाल संजय तोमर का कहना है कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कार को कब्जे में कर लिया है।

*बिजली की जा रही अधिक कटौती और लो वोल्टेज जैसी समस्या से लोग परेशान*अमित कुमार रिपोर्टर बरवर

बिजली की जा रही अधिक  कटौती और लो वोल्टेज जैसी समस्या से लोग परेशान

अमित कुमार रिपोर्टर बरवर


बरवर मोहम्दी पुरानी लाइन सभी क्षेत्रों में बिजली की कटौती और कम वोल्टेज जैसी समस्या से सभी लोग परेशान जबकि इन दिनों अधिक गर्मी पढ़ रही है। लोग पंखों के सहारे रहते हैं। जबकि समय से बिजली नहीं आती अगर आती भी है, तो कम वोल्टेज जैसी समस्या के चलते पंखा चलने की बात क्या की जाए, यहां तो एलईडी बल्ब द्वारा सही तरीके से उजाला नहीं हो पाता तो फिर पंखा कहां से चलेगा। लगभग 4,5बीत चुका है। फिर भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा । कब तक लोगों को बिजली की इस  समस्या से कब मिलेगी निजात जिम्मेदार भी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनकर बैठे। बिजली विभाग की लापरवाही आ रही सामने इन समस्याओं का जिम्मेदार कौन।

Monday 28 June 2021

*बिजली कटौती से नगर वासी हुए परेशान*अनुज कुमार रिपोर्टर निघासन

*बिजली कटौती से नगर वासी हुए परेशान*

अनुज कुमार रिपोर्टर निघासन
ढकेरवा खीरी
उत्तर प्रदेश योगी सरकार चौबीस घंटे बिजली देने के आदेश दे रही है लेकिन बिजली विभाग की लापवाही से ढखेरवा क्षेत्र के लखन पुरवा लवेद पुर, कंचनपुर जगतापुर मल्लबेहड  , इसी तरह दर्जनों गांवों में लोग हुए परेशान जी हां हम बात कर रहे हैं बिजली विभाग की लापवाही के चलते गांवों में बिजली की कटौती बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही एक तरफ़ गर्मी से परेशान मनुष्य दूसरी तरफ बिजली की कटौती से परेशान बिजली की कटौती दिन में ज्यादा रहती है उधर रात 10 बजे से बिजली कटौती हो जाती है फिर कोई समय नहीं है कि किस टाइम बिजली आएगी कोई समय नहीं है

Monday 21 June 2021

*मैगलगंज खीरी* *_रिपोर्टर रामरतन राठौर_* *इंडियन बैंक के एटीएम का हुआ उद्घाटन*

*मैगलगंज खीरी*
 
 *_रिपोर्टर रामरतन राठौर_* 

*इंडियन बैंक के एटीएम का हुआ उद्घाटन*

*निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पसगवां राधेश्याम जिला पंचायत सदस्य दिनेश गुप्ता तथा मैगलगंज प्रधान अजीत यादव सोनू ,करमोलिया प्रधान डॉ0 विशाल राठौर,हिन्दुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार शेर सिंह राठौर,शिवेन्द्र गुप्ता आदि वरिष्ठ खाता धारकों की उपस्थिति में हुआ एटीएम का उद्घाटन*

Saturday 12 June 2021

*_लखीमपुर खीरी के पत्रकारों ने वैक्सीन लगवा कर लोगों को किया जागरूक_* *_मैगलगंज खीरी_* *_रिपोर्टर रामरतन राठौर_*

*_लखीमपुर खीरी के पत्रकारों ने वैक्सीन लगवा कर लोगों को किया जागरूक_* 

 *_मैगलगंज खीरी_* 
 *_रिपोर्टर रामरतन राठौर_* 

 _जिस समय कोविड महामारी से पूरा देश जंग लड़ रहा है।और सरकार वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु तरह तरह के कार्यक्रम व विज्ञापन आदि के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है।ऐसे समय मे मैगलगंज के निवासी लखीमपुर खीरी के ब्यूरो चीफ युवा पत्रकार  ने एक अनूठी पहल कर देश की जनता को जागरूक करने की ठानी है।लखीमपुर खीरी  की मीडिया टीम ने अपने  साथियों के साथ वैक्सीनेशन हेतु रजिस्ट्रेशन करा पसगवां सी एच सी में टीकाकरण कराया है।और सभी जनता से अपील की कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही वैक्सीनेशन की मुहिम का हिस्सा बनकर टीकाकरण करा कोरोना से जंग जीतने में सहयोग करें।टीकाकरण कराने वाले ग्रामीण सेवा महासभा के प्रदेश प्रभारी, एवं लखीमपुर खीरी के राष्ट्रीय मीडिया संघ जिला अध्यक्ष एवं हिंदी संवाद न्यूज़ पोर्टल एवं हिमालय उजाला एवं नोएडा परिक्रमा के ब्यूरो चीफ अमित कुमार राठौर , राष्ट्रीय मीडिया संघ के लखनऊ मंडल प्रभारी अजय कुमार राठौर , अमर भारती (पत्रकार) सर्वेश कुमार, आदि सभी लोग मौजूद रहे।_

Tuesday 8 June 2021

*पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पीलीभीत जनपद के सभी थाना अध्यक्षों ने बैंक और पेट्रोल पंप चेकिंग अभियान चलाया*प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

*पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पीलीभीत जनपद के सभी थाना अध्यक्षों  ने बैंक और पेट्रोल पंप चेकिंग अभियान चलाया*

प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री किरीट सिंह राठौर महोदय के निर्देशन में जनपद पीलीभीत के समस्त थानों द्वारा आज बैंक चैंकिग अभियान के दौरान  सीसीटीवी कैमरों तथा इमरजैंसी सायरन/फायर अलार्म की स्थित को चेक किया गया तथा आसपास खडें संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंपों पर लगे  सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, तथा जो कैमरों चालू हालत में नहीं है उन्हें तत्काल सही करवाने हेतु पैट्रोल पंम्प मालिकों को कहा गया। बैंक के बाहर आसपास खडें संदिग्ध व्यक्तियों को चैक कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया ॥ 


Sunday 6 June 2021

*आत्मनिर्भर नारी मानव सेवा समिति एनजीओ की बैठक हुई संपन्न*

*आत्मनिर्भर नारी मानव सेवा समिति एनजीओ की बैठक हुई संपन्न*

लखीमपुर खीरी।। आत्म निर्भर नारी मानव सेवा समिति एनजीओ के जिला उपाध्यक्ष खीरी शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन मोहम्मदी क्षेत्र के गरीब नाथ धाम पर किया गया जिसमें एनजीओ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार व वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान गरीबों असहाय वृद्धा वेवाओ की मदद व अनाथालय बच्चों की शिक्षा के विषय पर चर्चा की गई।और उन्होंने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा आप सभी के सहयोग से हमारा एनजीओ संपूर्ण भारत में गरीब असहाय वृद्धा वेवाओ अनाथालय बच्चों की मदद करता चला आ रहा है और मैं आप सभी से यही आशा करता हूं। कि आप सब हमारा पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे और समाज में हो रही बुराइयों को दूर करेंगे वह महिलाओं की आवाज को उठाएंगे वह उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे इस कोरोना काल में हमारी संस्था के द्वारा लोगों की मदद की जा रही है और हम सब भी मिलकर कर रहे हैं कहीं पर किसी प्रकार की कोई त्रुटि ना हो और प्रकृति सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं और इसी दौरान एनजीओ के जिला सचिव रामप्रताप ने भी अपने संबोधन में कहा कि हमें एक दूसरे की मदद करना चाहिए इस मौके पर अवधेश कुमार सिंह,शिवकरण मौर्य,जसकरण मौर्या,श्यामपाल,गोविंद सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

*हर बेसहारा का सहारा बने समाजसेवी पत्रकार शिवम राठौर*

*हर बेसहारा का सहारा बने समाजसेवी पत्रकार शिवम राठौर*


 *मोहम्मदी खीरी* आपको बताते चलें चाहे गरीबों की भूख मिटाना हो या उनके कपड़ों की समस्या हो समाज में कैसे भी कार्य हो गोवंश  की सुरक्षा हो या दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाना हो ऐसे में मोहम्मदी से N.B.T. समाजसेवी पत्रकार  शिवम राठौर सामने निकल कर आते हैं।
ऐसा ही एक दृश्य आज सामने आया, जी हा मोहम्मदी  शाहजहांपुर मार्ग पर आज एक महिला मिली जोकि छोटे-छोटे बच्चों के साथ भूखी प्यासी बैठी हुई थी  जिसकी जानकारी समाजसेवी पत्रकार शिवम राठौर को प्राप्त हुई तो समाज सेवी  पत्रकार शिवम राठौर में छोटे-छोटे बच्चों और उस महिला को ताजा भोजन घर से बनवा कर दिया।
*आपका यह कार्य गरीबों और असहाय लोगों के लिए अंधेरे में चिराग का कार्य करता है*

*MINERVA NEWS 24×7 LIVE*

मोहम्मदी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी के निर्देश में वृक्ष लगाओ अभियान की शुरुआत की गई।

 मोहम्मदी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी के निर्देश में वृक्ष लगाओ अभियान की शुरुआत की गई।
आज मोहम्मदी 144 विधानसभा विधानसभा मैं आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी रवि तिवारी जी के निर्देशन में 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर मोहम्मदी तहसील के इस्लामाबाद प्राथमिक विद्यालय में पीपल का पेड़ लगाकर वृक्ष लगाओ अभियान की शुरुआत की इसमें विधानसभा प्रभारी रवि तिवारी जी के साथ साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे

Saturday 5 June 2021

*सरकार की तरफ से सीरो सर्वे करवाया गया जिसका उद्देश्य शरीर में कितने एंटीबॉडी है* राम लखन सिंह बरबर

*सरकार की तरफ से सीरो सर्वे करवाया गया जिसका उद्देश्य शरीर में कितने एंटीबॉडी है* 
राम लखन सिंह बरबर

*बरवर खीरी*

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां के अंतर्गत ग्राम कुइयाखेड़ा में सरकार की तरफ से सीरो सर्वे करवाया गया, जिसका उद्देश्य है कि शरीर में कितनी एंटीबॉडी हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तेजतर्रार मेडिकल आफ़ीसर डॉ दानिश अकरम को प्रमुख बनाया गया । डॉ साहब अपनी टीम के साथ सुबह 9बजे कुंयाँखेड़ा पहुचे और गॉव को चार जोन में बांटा, जिसमे 24 सैम्पल लिए गए। गांव के 2 सभ्रांत लोंगों ने अपने सैम्पल दिए, जिसे मिलाकर कुल 26 सैम्पल हुए। इसी क्रम में ग्राम वासी अवनीश शर्मा ने टीम का उत्साह पूर्वक सहयोग किया। टीम सुबह 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक सफलतापूर्वक कार्य करती रही, जो कि सराहनीय है। टीम का जायजा लेने स्वयं अधीक्षक डॉ अश्विनी वर्मा भी मौके पर पहुंचे तथा टीम का उत्साहवर्धन किया ।टीम के ये मेडिकल आफ़ीसर बहुत ही मिलनसार अधिकारी है। उनकी टीम में सुशील एल0टी0,  रेनू बी0एच0डव्लू0 व आशा सुनीत खरे आदि लोग शामिल रहे। ग्राम कुंईयाखेड़ा वासियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम की प्रशंसा की। 
लोगों की मानें तो पसगवां सी0एच0सी0 की शान व जान हैं डॉ अश्विनी शर्मा  व डॉ दानिश अकरम, इनकी चिकित्सा का सम्पूर्ण योगदान सी0एच0सी0 के मरीजों के लिए ही रहता है। कोरोना काल में भी डॉ साहब की टीम अपनी परवाह न करते हुए जनता की सेवा करती रही।

विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम साहबगंज के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में लगाए गए पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम साहबगंज के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में लगाए गए पौधे

रेहरिया खीरी।। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम साहबगंज के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में प्रधानपति सुदेश कुमार व ग्राम विकास अधिकारी शिवांशु गुप्ता ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए, जिसमें कटहल ,कंजी अशोक, नीबू इत्यादि प्रकार के पौधे सम्मिलित हैं । प्रधानपति सुदेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले हमारे देश में ऑक्सीजन की कमी के कारण हर तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई थी। ऑक्सीजन ना मिल पाने के कारण बहुत से लोगों ने अपनों को खो दिया था। इसलिए पेड़ हमारे लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं। पेड़ -पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है और इसके साथ -साथ गर्मियों में राहत भरी छाया भी, इसलिए वृक्षारोपण कर पेड़ों की सुरक्षा करना हम सभी का दायित्व होना चाहिए। इस मौके पर अमनजीत सिंह, सुखबीर सिंह, सत्येंद्र सिंह, योगेंद्र राज, धर्मेंद्र कश्यप, करन राज आदि लोग मौजूद रहे।

Friday 4 June 2021

*देश की बड़ी ख़बरें MINERVA NEWS पर देखने के लिए लिंक पर किलिक करे................*MINERVA NEWS 24×7 LIVE

*देश की बड़ी ख़बरें MINERVA NEWS पर देखने के लिए लिंक पर किलिक करे................*

MINERVA NEWS 24×7 LIVE
➡दिल्ली- पहलवान सुशील कुमार केस में बड़ी कार्रवाई, दिल्ली पुलिस के एक JCP के खिलाफ शिकायत, सुशील की फरारी के दौरान मदद का आरोप, एसएस यादव पर सुशील की मदद के आरोप हैं, दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र।

➡दिल्ली- 5G मामले में जूही चावला की अर्जी खारिज, दिल्ली हाईकोर्ट ने जूही चावला की अर्जी खारिज की, जूही चावला पर 20 लाख का जुर्माना लगाया, ऐसा लगता है याचिका पब्लिसिटी के लिए है-कोर्ट, सुनवाई का लाइव लिंक शेयर करने पर फटकारा, जूही ने सुनवाई का लिंक ट्विटर पर शेयर किया था।

➡दिल्ली- दिल्ली में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, सड़कों पर गिरे पेड़, कई इलाकों में जाम, कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी।

➡लखनऊ- पर्यटन विकास निगम कर्मचारियों को वेतन नहीं, कर्मचारियों को नहीं मिला तीन महीने से वेतन, विभाग के 45 होटलों के कर्मचारियों को वेतन नहीं, वेतन न मिलने से घर चलाने में हो रही परेशानी, विभाग के कर्मचारी संघ ने बैठक में लिया फैसला, वेतन नहीं तो एमडी का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे, सोमवार को करेंगे निगम प्रबंध निदेशक का घेराव।

➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान, बीजेपी पर अखिलेश यादव ने बोला हमला,स BJP चुनावी रणनीति कुछ ऐसे बनाती हैस, चिंतन,मनन,मंथन और भोजन,विश्राम, BJP सरकार के कुशासन से जनता त्रस्त, लापरवाही से लाखों लोगों की जान गई, तृत्व दिल्ली से लखनऊ दौड़ लगाने लगा, कार्यकर्ता,RSS उपेक्षा से विश्राम मुद्रा में गए-अखिलेश।

➡लखनऊ- हाईटेंशन लाइन टूटकर बाइक पर गिरी, तार गिरने के बाद बाइक में लगी आग, आग लगने से बाइक जलकर हुई खाक, बिजली कर्मचारियों के साथ की हाथापाई, ग्राम प्रधान ने कर्मचारियों से हाथापाई की, नगराम के समिति बाजार में हुआ बवाल।

➡लखनऊ- लोहिया में भर्ती खुशी दुबे से मिलीं किरण कमलेश तिवारी, गले लगकर खुशी दुबे ने रोते हुए सुनाई आपबीती, जेल में बंद खुशी दुबे की तबीयत खराब हुई थी, बिकरू कांड में पुलिस ने खुशी दुबे को आरोपी बनाया, शादी के कुछ दिन बाद भी गिरफ्तार किया था।

➡लखनऊ- IPS मणिलाल पाटीदार पर एक लाख का इनाम, निलंबित फरार IPS पाटीदार पर इनाम घोषित, एडीजी जोन प्रयागराज ने घोषित किया इनाम, व्यापारी की मौत मामले में आरोपी है पाटीदार, महोबा SP रहते अवैध वसूली करता था पाटीदार।

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े, 24 घंटे में कोरोना के 1175 नए केस मिले, 136 मरीजों की प्रदेश में कोरोना से मौत, 24 घंटे में लखनऊ में कोविड के 40 केस, मेरठ में 72,गोरखपुर में 48 नए मामले, 24 घंटे में गोरखपुर में 20 मरीजों की मौत।

➡लखनऊ- व्यापार मंडल के नेताओं ने की मुलाकात, डिप्टी CM दिनेश शर्मा से की मुलाकात, कोविड में हुई कठिनाइयों की दी जानकारी, केस कम होने पर दुकान खोलने की मांग।

➡लखनऊ- किरण कमलेश तिवारी पहुंचीं लोहिया संस्थान, बिकरू कांड की निर्दोष खुशी से मिलने पहुंचीं, मुलाकात कराने में CMS  कर रहे हैं आनाकानी, खुशी दुबे,परिजनों से मिलने की जिद पर अड़ीं।

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहुंचाई मदद, कोरोना काल में जरूरतमंदों को बांटा राशन, अखिलेश यादव के निर्देश पर राशन वितरित किया।

➡कानपुर- समाचार की मुहिम का असर, BJP नेता नारायण सिंह भदौरिया गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह समेत 4 गिरफ्तार, गोपाल शरण चौहान और रॉकी यादव अरेस्ट, नोएडा से पुलिस ने चारों को अरेस्ट किया, मोबाइल सर्विलांस से ट्रेस करके गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाकर भगाने में गिरफ्तारी, पुलिस चारों को लेकर कानपुर आ रही है, नारायण सिंह भदौरिया भाजपा से निष्कासित, बीजेपी ने नारायण सिंह को पार्टी से निकाला, साउथ जिलाध्यक्ष ने निष्कासन पत्र जारी किया, जिला मंत्री के पद पर था नारायण सिंह भदौरिया।

➡इटावा- गोली लगने से घायल युवक का मामला, पुलिस ने पूरी साजिश का खुलासा किया, विपक्षियों को फंसाने ने रची थी शाजिश, मुठभेड़ के बाद 4 अभियुक्त गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त सत्यम मौके से फरार, मोबाइल के लेनदेन में हुआ था संघर्ष, सत्यम ने ही अपने पैर पर मारी थी गोली, पुलिस ने तमंचा और कारतूस किए बरामद, थाना इकदिल पुलिस ने किया खुलासा।

➡बहराइच- थाने में लेखपाल की पिटाई से लेखपाल आक्रोशित, कैसरगंज थाने में लेखपाल की पिटाई का आरोप, लेखपाल के साथ अभद्रता का वीडियो आया सामने, वीडियो में पुलिस लेखपाल को धकेलती दिखी, कोतवाल और दारोगा पर पिटाई का लगा आरोप, साथी से अभद्रता पर भड़के लेखपालों से पुलिस की झड़प, लेखपालों ने तहसील गेट पर शुरू किया धरना प्रदर्शन, पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे लेखपाल।

➡उन्नाव- स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, वैक्सीनेशन की होर्डिंग में लिखवाया 'बिहार सरकार', होर्डिंग पर लिखा 'स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार', वैक्सीनेशन सेंटर के अंदर रखी है होर्डिंग, विभाग की लापरवाही से अधिकारियों की किरकिरी, गलत होर्डिंग पर नहीं गई अधिकारियों की नज़र, नवीन मंडी स्थल पर वैक्सीनेशन कैम्प का मामला।

➡गाजीपुर- सेना के जवान का शव निजी एंबुलेंस में, निजी एंबुलेंस से लाए जाने पर भड़के ग्रामीण, गाजीपुर-वाराणसी नेशनल हाइवे किया जाम, पथराव में तहसीलदार की गाड़ी क्षतिग्रस्त, जवान अभिषेक यादव की असम में हुई मौत, सड़क हादसे में अभिषेक यादव की मौत हुई।

➡आगरा- विम्स हॉस्पिटल के डॉक्टर,नर्स की लापरवाही, युवा अधिवक्ता की उपचार के दौरान हुई मौत, शचीश समाधिया न्याय के लिए प्रयास में जुटे, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लिखित शिकायत की, श्रुति समाधिया की इलाज के दौरान हुई थी मौत, 6 दिन के इलाज में 5 लाख से ज्यादा का बिल थमाया था, पिता ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार।

➡कानपुर देहात- फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर, कार में सवार 1 मासूम बच्चे की मौके पर मौत, 6 लोग गंभीर घायल, सीएचसी में कराया भर्ती, भोगनीपुर के चौरा गांव के पास NH की घटना।

➡आगरा- दबंग ससुरालियों ने महिला के साथ की मारपीट, महिला को लात-घूसों और लाठी-डंडों से पीटा गया, महिला को घर से निकालने की मिल रही धमकियां, महिला ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप, थाना बाह क्षेत्र के मिड़कोली गांव का मामला।

➡बिजनौर- डीजे बजाने को लेकर दो पक्षो में चले लाठी डंडे, मार पिटाई में युवक ने हैवानियत की हदें की पार, युवक ने बुजुर्ग की उंगली चबाकर कर दी अलग, बुजुर्ग की हालत नाज़ुक,जिला अस्पताल में भर्ती, थाना स्योहारा के खरुल्ला पुर इलाके का मामला।

➡रामपुर- पटवाई थानेदार को थाने में घुसकर धमकाया, थाने में आग लगाने की भी धमकी दी गई, पुलिस प्रताड़ना से नाराज हिंदू संगठन भड़के, थाना पटवाई में घुसकर किया हनुमान चालीसा पाठ, हिंदू संगठन के लोगों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया हंगामा।

➡कानपुर- हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाकर भगाने के मामला, भाजपा नेता को पार्टी से निकाला गया, नारायण सिंह भदौरिया BJP से निकाला गया, BJP साउथ जिलाध्यक्ष में पार्टी से निकाला, जिला मंत्री के पद पर था नारायण सिंह भदौरिया।

➡मथुरा- सेनेटाइजर वितरण कैंप में NGO की लापरवाही, कार्यक्रम में उड़ीं सोशलडिस्टेंसिंह की धज्जियां, सुरेश चंद्र मेमोरियल ट्रस्ट ने किया था आयोजन, एसएसपी ने किया था कार्यक्रम का शुभारम्भ, कार्यक्रम आयोजकों की दिखी बड़ी लापरवाही।

➡मुजफ्फरनगर- बैंक में दिनदहाड़े लूट से मचा हड़कंप, बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में 60 हजार की लूट, तमंचे की नोक पर महिला कर्मचारी से लूट, पुलिस घटनास्थल पर मामले की जांच में जुटी, खतौली थाना क्षेत्र के रेलवे रोड का मामला।

➡मथुरा- आर्मी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी का मामला, फरह पुलिस ने 3 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार, आर्मी में भर्ती का भरोसा देकर लोगो से लेते थे पैसे, फरह थाने में दर्ज था शातिर ठगों के खिलाफ मुकदमा।

➡जौनपुर- जिला जेल में भारी बवाल, सजायाफ्ता कैदी वागीश मिश्र की मौत मामला, कैदी की मौत के बाद भड़के साथी कैदी, कैदियों ने जेल अस्पताल में लगाई आग, इलाज न मिलने से मौत का आरोप लगाया, पुलिस ने दर्जनों आंसू गैस के गोले छोड़े, जौनपुर के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

➡अम्बेडकरनगर- बसपा से निष्कासित लालजी वर्मा का बयान, गलत आरोप लगाकर निकाला गया- लालजी, पंचायत चुनाव के दौरान मैं भर्ती था-लालजी, 25 दिन अस्पताल में था भर्ती- लालजी वर्मा, बहन जी को गलत फीडिंग की गई- लालजी, पार्टी के ही एक नेता पर पर लगाया आरोप।

➡बलिया- तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल, कार की छत पर तलवार से केक काटा गया, जन्मदिन का केक काटते वीडियो वायरल, फायरिंग करते भी गुंडे वीडियो में हुए कैद, तीन युवकों पर केस,बर्थडे ब्यॉय गिरफ्तार, मनियर थाना के बड़कीबारी गांव का वीडियो।

➡मुजफ्फरनगर- बैंक में दिनदहाड़े लाखों की लूट से हड़कंप, बैंक ऑफ बड़ौदा में 1.34 लाख की लूट, तमंचे के बलपर महिला कर्मचारी से लूट, लाखों की लूट को पुलिस ने 60 हजार बताए, खतौली के रेलवे रोड बैंक ऑफ बड़ौदा का मामला।

➡अम्बेडकरनगर- पड़ोसी कर रहे जमीन पर कब्जे का प्रयास, पहले पेड़ काट लिया, मना करने पर दी धमकी, पीड़ित बुजुर्ग दम्पति को प्रताड़ित कर रहे पड़ोसी, बुजुर्ग की भतीजी ने SP से लगाई न्याय की गुहार, राजेसुल्तानपुर के तेंदुआई कला गांव का मामला।

➡अमेठी- महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की, केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की, पुलिस, ग्रामीणों ने महिला की जान बचाई, जमीनी विवाद में न्याय न मिलने से परेशान है, तहसील प्रशासन पर न्याय न करने का लगाया आरोप, शुक्लबाजार के बाग मीरा भिटवा का मामला।

➡सोनभद्र- दो खनन व्यवसायी समेत 5 मुकदमा, 5 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, फर्जी बैनामा कराने पर हुआ केस दर्ज, लेखपाल की शिकायत पर एडीएम ने की कार्रवाई।

➡इटावा- 25 हजार का इनामी शराब तस्कर गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में आया, पुलिस ने 30 लाख की अवैध शराब पकड़ी, इकदिल थाना क्षेत्र से की गई गिरफ्तारी।

➡अमेठी- एम्बुलेंस चालक के साथ गुंडों ने की मारपीट, मारपीट मे पायलट गंभीर रूप से हुआ घायल, मामले को लेकर एम्बुलेंस कर्मियों मे आक्रोश, शिवरतनगंज के सिंहपुर सीएचसी का मामला।

➡बिजनौर- सड़क पर भरा बारिश का गंदा पानी, नगरपालिका परिषद चांदपुर की खुली पोल, गंदे पानी से राहगीरों को हो रही दुश्वारियां, थाना चांदपुर के बाईपास इलाके का मामला।

➡जालौन- नहर में नहाने गया किशोर डूबास, नहर नें डूबन से किशोर की मौत, पैर फिसलने से नहर में डूब गया, पुलिस शव को बाहर निकाला, कोंच के धनुताल नहर की घटना।

➡कौशाम्बी- रंजिश के चलते गुंडों ने परिवार को पीटा, किशोरी के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र महावा की घटना।

➡ललितपुर- कोरोना संक्रमित 3 लोगों की मौत, जिले में 7 नए कोरोना मरीज मिले, जिले में लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, ललितपुर सूचना विभाग ने की पुष्टि।

➡हरदोई- किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात, गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोप, मुंह में कपड़े लगाकर ले गया था कमरे में, आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई, बघौली थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना।

➡आगरा- शिवम यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी अरेस्ट, आलोक यादव की सम्भल में गिरफ्तारी की गई, एतमाद्दौला पुलिस शातिर को रिमांड पर लेने में जुटी।

➡अलीगढ़- विद्युत सब स्टेशन में शराब पार्टी, विद्युत कर्मी करते मिले शराब पार्टी, शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ, थाना हरदुआगंज क्षेत्र का मामला।

➡बदायूं- शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, हर्ष फायरिंग करते एक युवक का वीडियो वायरल, वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच में जुटी, बिसौली कोतवाली के सलेमपुर गांव का मामला।

➡बाराबंकी- ग्राहक बनकर आए शातिरों ने की टप्पेबाजी, ज्वैलरी की दुकान को बनाया अपना निशाना, करीब 2 लाख के जेवरात लेकर हुए फरार, मोहम्मदपुर खाला के बेलहरा चौकी क्षेत्र का मामला।

➡सुल्तानपुर- बिहारी मजदूर ने कमरे में फांसी लगाकर दी जान, पत्नी के साथ किराए के कमरे में रहता था मजदूर, लंभुआ के स्थानीय कस्बे के सर्वोदय गली की घटना।

➡प्रतापगढ़- इनामी शराब माफिया गुड्डू ने कोर्ट में किया सरेंडर, सीजीएम कोर्ट में माफिया ने किया आत्मसमपर्ण, 12 करोड़ की शराब बरामद मामले का आरोपी है, पुलिस ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया था।

➡उन्नाव- ईओ के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा, डीएम को पत्र देकर ईओ पर लगाए आरोप, जनसमस्याओं में रुचि न लेने का आरोप, सफीपुर के ईओ अनुपम सिंह पर आरोप।

➡संभल- जिले का रिश्वतखोर फार्मासिस्ट, महिला से 10 हजार रुपए रिश्वत ली, मेडिकल के नाम पर रिश्वात का आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, संभल के बहजोई सीएचसी का मामला।

➡एटा- टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अवागढ़ के मोहनपुर गांव की घटना।

➡फतेहपुर- हथगाम के पट्टीशाह में मारपीट मामला, अस्पताल में मजहर सलमान से मिले BSP नेता, एमएलसी भीमराव अंबेडकर,जिलाध्यक्ष मिले, BSP नेता मजहर सलमान पर हुआ था हमला, BSP के बड़े नेताओं ने अस्पताल में मुलाकात की।

➡ग्रेटर नोएडा- विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, टूटे बिजली के पोल की नहीं हुई मरम्मत, 3 दिन पहले आंधी तूफान से टूटा था पोल, 3 दिन से बिसाहड़ा गांव के ग्रामीण परेशान, बिजली न आने से गर्मी से ग्रामीणों का बुरा हाल, जारचा के बिसाहड़ा गांव में ठप पड़ी है आपूर्ति।

➡कन्नौज- कोरोना काल में शिक्षकों पर दोहरी मार, वेतन न मिलने से शिक्षक परेशान, 69 हजार भर्ती में से जुड़े शिक्षक, 1170 शिक्षक जिले में भर्ती हुए थे, एसोसिएशन ने बीएसए के खिलाफ खोला मोर्चा, दफ्तर के बाहर शांति पूर्वक प्रदर्शन।

➡बिजनौर-घर मे घरेलू उपकरण में दौड़ा करंट, युवक की करंट लगने से हुई मौत, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, अफ़ज़लगढ़ के आलमपुर गांवड़ी का मामला।

➡वाराणसी- बाबा रामदेव पर भड़के BHU के प्रोफेसर, रामदेव के बयान से नाराज काशी के ज्योतिषी, ज्योतिष पर दिए बयान से काशी के ज्योतिष नाराज, रामदेव का मानसिक संतुलन को बताया खराब, रामदेव को ज्योतिष,योग का ज्ञान नहीं-प्रोफेसर, सरकार को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

➡प्रयागराज- 30% स्टाफ के साथ कोर्ट खोलने के आदेश, एक बार में 8 न्यायिक अधिकारी ही बैठेंगे, जिला अदालतों के लिए आदेश जारी किया, जिन केसों में HC,SC के आदेश उनकी भी सुनवाई जारी रहेगी।

➡अमेठी- महिला के आत्मदाह के प्रयास का मामला, कब्जा कर रहे लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ित के जमीन पर निर्माण कर रहे थे, शुक्लबाजार के बागमिरा भिटवा का मामला।

➡आगरा- सीएचसी बाह में वैक्सीनेशन देखने पहुंचे सांसद, वर्षो से बंद पोस्टमार्टम गृह को शुरू कराने की कवायद, सांसद निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा, शीघ्र शुरू होगा बाह CHC में पोस्टमार्टम गृह।

➡बिजनौर-जंगल मे युवक के जहरीले कीड़े ने काटा, जंगल मे युवक पशुओं के लिए चारा लेने गया था, इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम, अफजलगढ़ के दुलीचंदपुर इलाके का मामला।

➡बांदा- नदी में डूबकर 2 बच्चों की मौत, भाई-बहन की नदी में डूबकर मौत, भाई और बहन नदी में नहाने गये थे, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पैलानी के मरौली कला गांव का मामला।

➡बिजनौर- 15 हज़ार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, असलम गो तस्कर,गैंगस्टर मामले में था वांछित, किरतपुर के भोजपुरी सिकरी चौराहे से की गिरफ्तारी।

➡कन्नौज- किसान के खाते से 60 हजार रुपए गायब, शिकायत करने गए किसान से अभद्रता, किसान को बैंक मैनेजर ने बाहर निकाला, किसान ने बैंक में जमकर काटा हंगामा, गुरसहायगंज के सरायप्रयाग SBI बैंक का मामला।

➡जालौन- ओवरलोडिंग पर PFNE प्रशासन का चला चाबुक, जिला प्रशासन की ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई, 12 ट्रकों को किया सीज,10 लाख वसूला सम्मन शुल्क, डकोर कोतवाली का मामला।

➡कन्नौज- प्रधान पुत्र के बैग से 1.50 लाख रुपए पार, बैंक में लाइन में लगे युवक के रुपए गायब, CCTV के आधार पर पुलिस तलाश में जुटी, गुरसहायगंज के कस्बा चौकी क्षेत्र की घटना।

अधिवक्ता पर हुआ हमला * *प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत*

*अधिवक्ता पर हुआ हमला* 

*प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत*

*पीलीभीत* शहर के मोहल्ला खसरा निवासी अधिवक्ता अमित कुमार सक्सेना ने कुछ लोगों पर गाली गलौज करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है उधर दूसरे पक्ष ने भी घर में घुसकर मारपीट करने की तहरीर पुलिस को दी है हालांकि देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई अधिवक्ता अमित सक्सेना ने बताया कि मंगलवार देर शाम अपने घर में बने कार्यालय में काम कर रहे थे इसी दौरान सात से आठ लोग उनके घर में घुस गए और एक मुकदमे में गलत पैरवी करने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगे जब अमित सक्सेना ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी इस दौरान परिवार की महिलाएं बचाने पहुंची उनसे भी हमलावरों ने अभद्रता की शोर सुनकर मोहल्ले के कई लोग एकत्र हो गए इस पर आरोपी बाद में देख लेने की धमकी देते हुए चले गए अमित ने 112 नंबर पर फोन करके घटना की जानकारी दी इधर दूसरे पक्ष की अंजू सक्सेना ने पुलिस को तहरीर में कहा है कि मंगलवार की रात्रि करीब 10:00 बजे उनके घर में घुसकर मोहल्ले के चार लोगों ने गाली और मारपीट की कोतवाल अतर सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।

Thursday 3 June 2021

*मा0 मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री, श्रम सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उ0प्र0 श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी द्वारा कोरोना महामारी की तीसरी लहर के आसन्न खतरे को देखते हुये स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न की गई।*प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

*मा0 मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री, श्रम सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उ0प्र0 श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी द्वारा कोरोना महामारी की तीसरी लहर के आसन्न खतरे को देखते हुये स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न की गई।*

प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत


 आयोजित बैठक में मा0 जिलाध्यक्ष श्री संजीप प्रताप सिंह, मा0 विधायक बीसलपुर श्री रामसरन वर्मा, मा0 विधायक सदर श्री संजय सिंह गंगवार, मा0 विधायक बरखेडा श्री किशनलाल राजपूत, मा0 विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान, जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक श्री किरीट सिंह राठौर आदि उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कोरोना से बचाव हेतु उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाऐं व किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। तथा सम्भावित कोरोना की तीसरी लहर जो बच्चों के लिए अधिक खतरनाक हो सकती है कि तैयारियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने मा0 मंत्री जी को अवगत कराते हुये कहा कि जनपद में 13 बाल रोग विशेषज्ञों के साथ बैठक कर बच्चों के इलाज हेतु आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जा रही हैं। बैठक में मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कोरोना माहमारी को नियंत्रित करने में काफी सफलता मिली है और आगे भी टीम भावना के साथ कार्य करते हुये इस माहमारी को पूर्णतया हराने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से टीकाकरण हेतु जन-जन को जागरूक किया जाये और घर-घर जाकर लोगों के मन में फैली भ्रान्तियों को दूर कर टीकाकरण हेतु प्रेरित करें और उनको समझायें कि टीकाकरण कराने से किसी प्रकार का नुकसान नही हैं और जीवन की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है। 
 बैठक के उपरान्त मा0 मंत्री जी द्वारा गांधी स्टेडियम में संचालित टीकाकरण कैम्प का निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीकाकरण कराने हेतु लोगों से बातचीत कर अपने आस पास के लोगों को भी टीकाकरण हेतु जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। तथा एल-2 हास्पिटल की साफ सफाई व तीसरी लहर से पूर्व समस्त तैयारियां पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। 
 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0सीमा अग्रावाल, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा श्री मृणाल सिंह, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला पंचायतराज अधिकारी, उपजिलाधिकारी श्री अविनाश चन्द्र मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Wednesday 2 June 2021

*लखीमपुर खीरी* *_गोला गोकर्णनाथ कोतवाली के पास युवक की गोली मारकर हत्या_*

*लखीमपुर खीरी*
 *_गोला गोकर्णनाथ कोतवाली के पास युवक की गोली मारकर हत्या_*


गोला गोकर्णनाथ खीरी में बुधवार की देर रात कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर मेला मैदान डायवर्जन रोड पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग में दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षण मौके पर पहुंचे।
संजय उर्फ संजू तिवारी (47) पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम तिवारी निवासी गोला और उसके भाई अवनीश तिवारी, पुती तिवारी और मोहल्ले के ही विपक्षी गण के विरुद्ध किसी टावर पर कब्जेदारी को लेकर विवाद था। यह विवाद मंगलवार की रात भी हुआ था जिसमें दोनों पक्षों में तीखी तकरार और नोक-झोंक हुई थी।
बुधवार की देर रात दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर मेला मैदान डायवर्जन रोड पर दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई जिसमें संजय उर्फ संजू तिवारी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। दूसरे पक्ष से राकेश बाजपेई और उनका बेटा घायल हुए। पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय नाथ तिवारी, कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार पांडे, चौकी इंचार्ज विजय कुमार शुक्ला दलबल सहित मौके पर पहुंचे। पूदताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट 
*MINERVA NEWS 24×7 LIVE*

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...