Saturday 5 June 2021

*सरकार की तरफ से सीरो सर्वे करवाया गया जिसका उद्देश्य शरीर में कितने एंटीबॉडी है* राम लखन सिंह बरबर

*सरकार की तरफ से सीरो सर्वे करवाया गया जिसका उद्देश्य शरीर में कितने एंटीबॉडी है* 
राम लखन सिंह बरबर

*बरवर खीरी*

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां के अंतर्गत ग्राम कुइयाखेड़ा में सरकार की तरफ से सीरो सर्वे करवाया गया, जिसका उद्देश्य है कि शरीर में कितनी एंटीबॉडी हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तेजतर्रार मेडिकल आफ़ीसर डॉ दानिश अकरम को प्रमुख बनाया गया । डॉ साहब अपनी टीम के साथ सुबह 9बजे कुंयाँखेड़ा पहुचे और गॉव को चार जोन में बांटा, जिसमे 24 सैम्पल लिए गए। गांव के 2 सभ्रांत लोंगों ने अपने सैम्पल दिए, जिसे मिलाकर कुल 26 सैम्पल हुए। इसी क्रम में ग्राम वासी अवनीश शर्मा ने टीम का उत्साह पूर्वक सहयोग किया। टीम सुबह 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक सफलतापूर्वक कार्य करती रही, जो कि सराहनीय है। टीम का जायजा लेने स्वयं अधीक्षक डॉ अश्विनी वर्मा भी मौके पर पहुंचे तथा टीम का उत्साहवर्धन किया ।टीम के ये मेडिकल आफ़ीसर बहुत ही मिलनसार अधिकारी है। उनकी टीम में सुशील एल0टी0,  रेनू बी0एच0डव्लू0 व आशा सुनीत खरे आदि लोग शामिल रहे। ग्राम कुंईयाखेड़ा वासियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम की प्रशंसा की। 
लोगों की मानें तो पसगवां सी0एच0सी0 की शान व जान हैं डॉ अश्विनी शर्मा  व डॉ दानिश अकरम, इनकी चिकित्सा का सम्पूर्ण योगदान सी0एच0सी0 के मरीजों के लिए ही रहता है। कोरोना काल में भी डॉ साहब की टीम अपनी परवाह न करते हुए जनता की सेवा करती रही।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...