Friday 4 June 2021

*देश की बड़ी ख़बरें MINERVA NEWS पर देखने के लिए लिंक पर किलिक करे................*MINERVA NEWS 24×7 LIVE

*देश की बड़ी ख़बरें MINERVA NEWS पर देखने के लिए लिंक पर किलिक करे................*

MINERVA NEWS 24×7 LIVE
➡दिल्ली- पहलवान सुशील कुमार केस में बड़ी कार्रवाई, दिल्ली पुलिस के एक JCP के खिलाफ शिकायत, सुशील की फरारी के दौरान मदद का आरोप, एसएस यादव पर सुशील की मदद के आरोप हैं, दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र।

➡दिल्ली- 5G मामले में जूही चावला की अर्जी खारिज, दिल्ली हाईकोर्ट ने जूही चावला की अर्जी खारिज की, जूही चावला पर 20 लाख का जुर्माना लगाया, ऐसा लगता है याचिका पब्लिसिटी के लिए है-कोर्ट, सुनवाई का लाइव लिंक शेयर करने पर फटकारा, जूही ने सुनवाई का लिंक ट्विटर पर शेयर किया था।

➡दिल्ली- दिल्ली में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, सड़कों पर गिरे पेड़, कई इलाकों में जाम, कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी।

➡लखनऊ- पर्यटन विकास निगम कर्मचारियों को वेतन नहीं, कर्मचारियों को नहीं मिला तीन महीने से वेतन, विभाग के 45 होटलों के कर्मचारियों को वेतन नहीं, वेतन न मिलने से घर चलाने में हो रही परेशानी, विभाग के कर्मचारी संघ ने बैठक में लिया फैसला, वेतन नहीं तो एमडी का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे, सोमवार को करेंगे निगम प्रबंध निदेशक का घेराव।

➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान, बीजेपी पर अखिलेश यादव ने बोला हमला,स BJP चुनावी रणनीति कुछ ऐसे बनाती हैस, चिंतन,मनन,मंथन और भोजन,विश्राम, BJP सरकार के कुशासन से जनता त्रस्त, लापरवाही से लाखों लोगों की जान गई, तृत्व दिल्ली से लखनऊ दौड़ लगाने लगा, कार्यकर्ता,RSS उपेक्षा से विश्राम मुद्रा में गए-अखिलेश।

➡लखनऊ- हाईटेंशन लाइन टूटकर बाइक पर गिरी, तार गिरने के बाद बाइक में लगी आग, आग लगने से बाइक जलकर हुई खाक, बिजली कर्मचारियों के साथ की हाथापाई, ग्राम प्रधान ने कर्मचारियों से हाथापाई की, नगराम के समिति बाजार में हुआ बवाल।

➡लखनऊ- लोहिया में भर्ती खुशी दुबे से मिलीं किरण कमलेश तिवारी, गले लगकर खुशी दुबे ने रोते हुए सुनाई आपबीती, जेल में बंद खुशी दुबे की तबीयत खराब हुई थी, बिकरू कांड में पुलिस ने खुशी दुबे को आरोपी बनाया, शादी के कुछ दिन बाद भी गिरफ्तार किया था।

➡लखनऊ- IPS मणिलाल पाटीदार पर एक लाख का इनाम, निलंबित फरार IPS पाटीदार पर इनाम घोषित, एडीजी जोन प्रयागराज ने घोषित किया इनाम, व्यापारी की मौत मामले में आरोपी है पाटीदार, महोबा SP रहते अवैध वसूली करता था पाटीदार।

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े, 24 घंटे में कोरोना के 1175 नए केस मिले, 136 मरीजों की प्रदेश में कोरोना से मौत, 24 घंटे में लखनऊ में कोविड के 40 केस, मेरठ में 72,गोरखपुर में 48 नए मामले, 24 घंटे में गोरखपुर में 20 मरीजों की मौत।

➡लखनऊ- व्यापार मंडल के नेताओं ने की मुलाकात, डिप्टी CM दिनेश शर्मा से की मुलाकात, कोविड में हुई कठिनाइयों की दी जानकारी, केस कम होने पर दुकान खोलने की मांग।

➡लखनऊ- किरण कमलेश तिवारी पहुंचीं लोहिया संस्थान, बिकरू कांड की निर्दोष खुशी से मिलने पहुंचीं, मुलाकात कराने में CMS  कर रहे हैं आनाकानी, खुशी दुबे,परिजनों से मिलने की जिद पर अड़ीं।

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहुंचाई मदद, कोरोना काल में जरूरतमंदों को बांटा राशन, अखिलेश यादव के निर्देश पर राशन वितरित किया।

➡कानपुर- समाचार की मुहिम का असर, BJP नेता नारायण सिंह भदौरिया गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह समेत 4 गिरफ्तार, गोपाल शरण चौहान और रॉकी यादव अरेस्ट, नोएडा से पुलिस ने चारों को अरेस्ट किया, मोबाइल सर्विलांस से ट्रेस करके गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाकर भगाने में गिरफ्तारी, पुलिस चारों को लेकर कानपुर आ रही है, नारायण सिंह भदौरिया भाजपा से निष्कासित, बीजेपी ने नारायण सिंह को पार्टी से निकाला, साउथ जिलाध्यक्ष ने निष्कासन पत्र जारी किया, जिला मंत्री के पद पर था नारायण सिंह भदौरिया।

➡इटावा- गोली लगने से घायल युवक का मामला, पुलिस ने पूरी साजिश का खुलासा किया, विपक्षियों को फंसाने ने रची थी शाजिश, मुठभेड़ के बाद 4 अभियुक्त गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त सत्यम मौके से फरार, मोबाइल के लेनदेन में हुआ था संघर्ष, सत्यम ने ही अपने पैर पर मारी थी गोली, पुलिस ने तमंचा और कारतूस किए बरामद, थाना इकदिल पुलिस ने किया खुलासा।

➡बहराइच- थाने में लेखपाल की पिटाई से लेखपाल आक्रोशित, कैसरगंज थाने में लेखपाल की पिटाई का आरोप, लेखपाल के साथ अभद्रता का वीडियो आया सामने, वीडियो में पुलिस लेखपाल को धकेलती दिखी, कोतवाल और दारोगा पर पिटाई का लगा आरोप, साथी से अभद्रता पर भड़के लेखपालों से पुलिस की झड़प, लेखपालों ने तहसील गेट पर शुरू किया धरना प्रदर्शन, पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे लेखपाल।

➡उन्नाव- स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, वैक्सीनेशन की होर्डिंग में लिखवाया 'बिहार सरकार', होर्डिंग पर लिखा 'स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार', वैक्सीनेशन सेंटर के अंदर रखी है होर्डिंग, विभाग की लापरवाही से अधिकारियों की किरकिरी, गलत होर्डिंग पर नहीं गई अधिकारियों की नज़र, नवीन मंडी स्थल पर वैक्सीनेशन कैम्प का मामला।

➡गाजीपुर- सेना के जवान का शव निजी एंबुलेंस में, निजी एंबुलेंस से लाए जाने पर भड़के ग्रामीण, गाजीपुर-वाराणसी नेशनल हाइवे किया जाम, पथराव में तहसीलदार की गाड़ी क्षतिग्रस्त, जवान अभिषेक यादव की असम में हुई मौत, सड़क हादसे में अभिषेक यादव की मौत हुई।

➡आगरा- विम्स हॉस्पिटल के डॉक्टर,नर्स की लापरवाही, युवा अधिवक्ता की उपचार के दौरान हुई मौत, शचीश समाधिया न्याय के लिए प्रयास में जुटे, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लिखित शिकायत की, श्रुति समाधिया की इलाज के दौरान हुई थी मौत, 6 दिन के इलाज में 5 लाख से ज्यादा का बिल थमाया था, पिता ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार।

➡कानपुर देहात- फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर, कार में सवार 1 मासूम बच्चे की मौके पर मौत, 6 लोग गंभीर घायल, सीएचसी में कराया भर्ती, भोगनीपुर के चौरा गांव के पास NH की घटना।

➡आगरा- दबंग ससुरालियों ने महिला के साथ की मारपीट, महिला को लात-घूसों और लाठी-डंडों से पीटा गया, महिला को घर से निकालने की मिल रही धमकियां, महिला ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप, थाना बाह क्षेत्र के मिड़कोली गांव का मामला।

➡बिजनौर- डीजे बजाने को लेकर दो पक्षो में चले लाठी डंडे, मार पिटाई में युवक ने हैवानियत की हदें की पार, युवक ने बुजुर्ग की उंगली चबाकर कर दी अलग, बुजुर्ग की हालत नाज़ुक,जिला अस्पताल में भर्ती, थाना स्योहारा के खरुल्ला पुर इलाके का मामला।

➡रामपुर- पटवाई थानेदार को थाने में घुसकर धमकाया, थाने में आग लगाने की भी धमकी दी गई, पुलिस प्रताड़ना से नाराज हिंदू संगठन भड़के, थाना पटवाई में घुसकर किया हनुमान चालीसा पाठ, हिंदू संगठन के लोगों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया हंगामा।

➡कानपुर- हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाकर भगाने के मामला, भाजपा नेता को पार्टी से निकाला गया, नारायण सिंह भदौरिया BJP से निकाला गया, BJP साउथ जिलाध्यक्ष में पार्टी से निकाला, जिला मंत्री के पद पर था नारायण सिंह भदौरिया।

➡मथुरा- सेनेटाइजर वितरण कैंप में NGO की लापरवाही, कार्यक्रम में उड़ीं सोशलडिस्टेंसिंह की धज्जियां, सुरेश चंद्र मेमोरियल ट्रस्ट ने किया था आयोजन, एसएसपी ने किया था कार्यक्रम का शुभारम्भ, कार्यक्रम आयोजकों की दिखी बड़ी लापरवाही।

➡मुजफ्फरनगर- बैंक में दिनदहाड़े लूट से मचा हड़कंप, बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में 60 हजार की लूट, तमंचे की नोक पर महिला कर्मचारी से लूट, पुलिस घटनास्थल पर मामले की जांच में जुटी, खतौली थाना क्षेत्र के रेलवे रोड का मामला।

➡मथुरा- आर्मी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी का मामला, फरह पुलिस ने 3 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार, आर्मी में भर्ती का भरोसा देकर लोगो से लेते थे पैसे, फरह थाने में दर्ज था शातिर ठगों के खिलाफ मुकदमा।

➡जौनपुर- जिला जेल में भारी बवाल, सजायाफ्ता कैदी वागीश मिश्र की मौत मामला, कैदी की मौत के बाद भड़के साथी कैदी, कैदियों ने जेल अस्पताल में लगाई आग, इलाज न मिलने से मौत का आरोप लगाया, पुलिस ने दर्जनों आंसू गैस के गोले छोड़े, जौनपुर के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

➡अम्बेडकरनगर- बसपा से निष्कासित लालजी वर्मा का बयान, गलत आरोप लगाकर निकाला गया- लालजी, पंचायत चुनाव के दौरान मैं भर्ती था-लालजी, 25 दिन अस्पताल में था भर्ती- लालजी वर्मा, बहन जी को गलत फीडिंग की गई- लालजी, पार्टी के ही एक नेता पर पर लगाया आरोप।

➡बलिया- तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल, कार की छत पर तलवार से केक काटा गया, जन्मदिन का केक काटते वीडियो वायरल, फायरिंग करते भी गुंडे वीडियो में हुए कैद, तीन युवकों पर केस,बर्थडे ब्यॉय गिरफ्तार, मनियर थाना के बड़कीबारी गांव का वीडियो।

➡मुजफ्फरनगर- बैंक में दिनदहाड़े लाखों की लूट से हड़कंप, बैंक ऑफ बड़ौदा में 1.34 लाख की लूट, तमंचे के बलपर महिला कर्मचारी से लूट, लाखों की लूट को पुलिस ने 60 हजार बताए, खतौली के रेलवे रोड बैंक ऑफ बड़ौदा का मामला।

➡अम्बेडकरनगर- पड़ोसी कर रहे जमीन पर कब्जे का प्रयास, पहले पेड़ काट लिया, मना करने पर दी धमकी, पीड़ित बुजुर्ग दम्पति को प्रताड़ित कर रहे पड़ोसी, बुजुर्ग की भतीजी ने SP से लगाई न्याय की गुहार, राजेसुल्तानपुर के तेंदुआई कला गांव का मामला।

➡अमेठी- महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की, केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की, पुलिस, ग्रामीणों ने महिला की जान बचाई, जमीनी विवाद में न्याय न मिलने से परेशान है, तहसील प्रशासन पर न्याय न करने का लगाया आरोप, शुक्लबाजार के बाग मीरा भिटवा का मामला।

➡सोनभद्र- दो खनन व्यवसायी समेत 5 मुकदमा, 5 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, फर्जी बैनामा कराने पर हुआ केस दर्ज, लेखपाल की शिकायत पर एडीएम ने की कार्रवाई।

➡इटावा- 25 हजार का इनामी शराब तस्कर गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में आया, पुलिस ने 30 लाख की अवैध शराब पकड़ी, इकदिल थाना क्षेत्र से की गई गिरफ्तारी।

➡अमेठी- एम्बुलेंस चालक के साथ गुंडों ने की मारपीट, मारपीट मे पायलट गंभीर रूप से हुआ घायल, मामले को लेकर एम्बुलेंस कर्मियों मे आक्रोश, शिवरतनगंज के सिंहपुर सीएचसी का मामला।

➡बिजनौर- सड़क पर भरा बारिश का गंदा पानी, नगरपालिका परिषद चांदपुर की खुली पोल, गंदे पानी से राहगीरों को हो रही दुश्वारियां, थाना चांदपुर के बाईपास इलाके का मामला।

➡जालौन- नहर में नहाने गया किशोर डूबास, नहर नें डूबन से किशोर की मौत, पैर फिसलने से नहर में डूब गया, पुलिस शव को बाहर निकाला, कोंच के धनुताल नहर की घटना।

➡कौशाम्बी- रंजिश के चलते गुंडों ने परिवार को पीटा, किशोरी के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र महावा की घटना।

➡ललितपुर- कोरोना संक्रमित 3 लोगों की मौत, जिले में 7 नए कोरोना मरीज मिले, जिले में लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, ललितपुर सूचना विभाग ने की पुष्टि।

➡हरदोई- किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात, गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोप, मुंह में कपड़े लगाकर ले गया था कमरे में, आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई, बघौली थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना।

➡आगरा- शिवम यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी अरेस्ट, आलोक यादव की सम्भल में गिरफ्तारी की गई, एतमाद्दौला पुलिस शातिर को रिमांड पर लेने में जुटी।

➡अलीगढ़- विद्युत सब स्टेशन में शराब पार्टी, विद्युत कर्मी करते मिले शराब पार्टी, शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ, थाना हरदुआगंज क्षेत्र का मामला।

➡बदायूं- शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, हर्ष फायरिंग करते एक युवक का वीडियो वायरल, वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच में जुटी, बिसौली कोतवाली के सलेमपुर गांव का मामला।

➡बाराबंकी- ग्राहक बनकर आए शातिरों ने की टप्पेबाजी, ज्वैलरी की दुकान को बनाया अपना निशाना, करीब 2 लाख के जेवरात लेकर हुए फरार, मोहम्मदपुर खाला के बेलहरा चौकी क्षेत्र का मामला।

➡सुल्तानपुर- बिहारी मजदूर ने कमरे में फांसी लगाकर दी जान, पत्नी के साथ किराए के कमरे में रहता था मजदूर, लंभुआ के स्थानीय कस्बे के सर्वोदय गली की घटना।

➡प्रतापगढ़- इनामी शराब माफिया गुड्डू ने कोर्ट में किया सरेंडर, सीजीएम कोर्ट में माफिया ने किया आत्मसमपर्ण, 12 करोड़ की शराब बरामद मामले का आरोपी है, पुलिस ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया था।

➡उन्नाव- ईओ के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा, डीएम को पत्र देकर ईओ पर लगाए आरोप, जनसमस्याओं में रुचि न लेने का आरोप, सफीपुर के ईओ अनुपम सिंह पर आरोप।

➡संभल- जिले का रिश्वतखोर फार्मासिस्ट, महिला से 10 हजार रुपए रिश्वत ली, मेडिकल के नाम पर रिश्वात का आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, संभल के बहजोई सीएचसी का मामला।

➡एटा- टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अवागढ़ के मोहनपुर गांव की घटना।

➡फतेहपुर- हथगाम के पट्टीशाह में मारपीट मामला, अस्पताल में मजहर सलमान से मिले BSP नेता, एमएलसी भीमराव अंबेडकर,जिलाध्यक्ष मिले, BSP नेता मजहर सलमान पर हुआ था हमला, BSP के बड़े नेताओं ने अस्पताल में मुलाकात की।

➡ग्रेटर नोएडा- विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, टूटे बिजली के पोल की नहीं हुई मरम्मत, 3 दिन पहले आंधी तूफान से टूटा था पोल, 3 दिन से बिसाहड़ा गांव के ग्रामीण परेशान, बिजली न आने से गर्मी से ग्रामीणों का बुरा हाल, जारचा के बिसाहड़ा गांव में ठप पड़ी है आपूर्ति।

➡कन्नौज- कोरोना काल में शिक्षकों पर दोहरी मार, वेतन न मिलने से शिक्षक परेशान, 69 हजार भर्ती में से जुड़े शिक्षक, 1170 शिक्षक जिले में भर्ती हुए थे, एसोसिएशन ने बीएसए के खिलाफ खोला मोर्चा, दफ्तर के बाहर शांति पूर्वक प्रदर्शन।

➡बिजनौर-घर मे घरेलू उपकरण में दौड़ा करंट, युवक की करंट लगने से हुई मौत, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, अफ़ज़लगढ़ के आलमपुर गांवड़ी का मामला।

➡वाराणसी- बाबा रामदेव पर भड़के BHU के प्रोफेसर, रामदेव के बयान से नाराज काशी के ज्योतिषी, ज्योतिष पर दिए बयान से काशी के ज्योतिष नाराज, रामदेव का मानसिक संतुलन को बताया खराब, रामदेव को ज्योतिष,योग का ज्ञान नहीं-प्रोफेसर, सरकार को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

➡प्रयागराज- 30% स्टाफ के साथ कोर्ट खोलने के आदेश, एक बार में 8 न्यायिक अधिकारी ही बैठेंगे, जिला अदालतों के लिए आदेश जारी किया, जिन केसों में HC,SC के आदेश उनकी भी सुनवाई जारी रहेगी।

➡अमेठी- महिला के आत्मदाह के प्रयास का मामला, कब्जा कर रहे लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ित के जमीन पर निर्माण कर रहे थे, शुक्लबाजार के बागमिरा भिटवा का मामला।

➡आगरा- सीएचसी बाह में वैक्सीनेशन देखने पहुंचे सांसद, वर्षो से बंद पोस्टमार्टम गृह को शुरू कराने की कवायद, सांसद निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा, शीघ्र शुरू होगा बाह CHC में पोस्टमार्टम गृह।

➡बिजनौर-जंगल मे युवक के जहरीले कीड़े ने काटा, जंगल मे युवक पशुओं के लिए चारा लेने गया था, इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम, अफजलगढ़ के दुलीचंदपुर इलाके का मामला।

➡बांदा- नदी में डूबकर 2 बच्चों की मौत, भाई-बहन की नदी में डूबकर मौत, भाई और बहन नदी में नहाने गये थे, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पैलानी के मरौली कला गांव का मामला।

➡बिजनौर- 15 हज़ार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, असलम गो तस्कर,गैंगस्टर मामले में था वांछित, किरतपुर के भोजपुरी सिकरी चौराहे से की गिरफ्तारी।

➡कन्नौज- किसान के खाते से 60 हजार रुपए गायब, शिकायत करने गए किसान से अभद्रता, किसान को बैंक मैनेजर ने बाहर निकाला, किसान ने बैंक में जमकर काटा हंगामा, गुरसहायगंज के सरायप्रयाग SBI बैंक का मामला।

➡जालौन- ओवरलोडिंग पर PFNE प्रशासन का चला चाबुक, जिला प्रशासन की ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई, 12 ट्रकों को किया सीज,10 लाख वसूला सम्मन शुल्क, डकोर कोतवाली का मामला।

➡कन्नौज- प्रधान पुत्र के बैग से 1.50 लाख रुपए पार, बैंक में लाइन में लगे युवक के रुपए गायब, CCTV के आधार पर पुलिस तलाश में जुटी, गुरसहायगंज के कस्बा चौकी क्षेत्र की घटना।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...