Monday 27 September 2021

आपमे हैं अगर कोई हुनर तो आप हमको लिख भेजे। सम्पर्क सूत्र:- 6397501867 , 8922804038.आज का हुनर हैं अनामिका सिंह अविरल की एक बेहतरीन कविता

आपमे हैं अगर कोई हुनर तो आप हमको लिख भेजे। सम्पर्क सूत्र:- 6397501867 , 8922804038.
आज का हुनर हैं अनामिका सिंह अविरल की एक बेहतरीन कविता
अनामिका ~~
मर कर नहीं मरती मन से अनामिका
पल-पल नव्यतम संसार अनामिका 
घनघोर अँधेरी रात में आस अनामिका 
नव सुबह की श्रृंगार है अनामिका
जीवन एक शरीर जिसकी आत्मा है अनामिका
हर मन में विहार करती है अनामिका
सृष्टि का नव निर्माण करती है अनामिका ! 

राग को मल्हार करती है अनामिका 
साँस-साँस प्रेम भरती  है अनामिका 
पानी का बुलबुला होती है अनामिका
जीवन का संचार करती है अनामिका
धर कर के देहं रूप मिली जब अनामिका 
ख्वाबों से आज हो गया दिल का अनामिका  
दिल कह  रहा है दिल से आँखे बंद ना करूं
आँखों में बस गया है तेरा रूप अनामिका !

बिन दिशा बह रही थी जीवन की नाव अनामिका 
अब थामना तुम जीवन की ये डोर अनामिका 
बन कर मेरे सपनों  की सरताज अनामिका 
दिल कह रहा है तुम देना हर पल साथ अनामिका  
मौजो पे बहती एक आधार  अनामिका 
सृष्टि की अनुपम सार अनामिका  
तपस्वी भारत को अंगीकार है अनामिका
मन के सुख दुःख का उपहार है अनामिका 
सच्चे  प्रीत की सच्चा संसार  है अनामिका
क्षण क्षण जीवन की मनुहार है अनामिका 
नाम अनाम मिट जाते हैं होकर स्थूलता
अमिट है आदि अनादि अनंत दिग्दिगन्त
अनामिका।

*तेंदुआ, अलीगंज में कोरोना टीकाकरण हुआ**हामिद अंसारी मिनेर्वा न्यूज़*

*तेंदुआ, अलीगंज में कोरोना टीकाकरण हुआ*

*हामिद अंसारी मिनेर्वा न्यूज़*
 आज ग्राम पंचायत तेंदुआ पोस्ट अलीगंज तहसील  गोला में  कोरोना  का टीकाकरण हुआ  जिसमें पड़ोस के गांवों बिलासपुर , सेमरिया, पचतौर, तथा रोहनिया के लोगो ने भी टीकाकरण कराया । टीका करण में नवयुवको एवम युवतियो की संख्या सबसे ज़्यादा सामने आई। गांव के कुछ  जिम्मेदार लोग जैसे डॉ कंधई लाल एवम सानू खान की उपस्थिति एवं निगरानी में भारी संख्या में टीकाकरण किया गया

*डीएम व सीएमओ की ईमानदार छवि ने रमियाबेहड़ सीएचसी में पकड़ा लगभग 3 करोड़ का घोटाला* *एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*डीएम व सीएमओ की ईमानदार छवि ने रमियाबेहड़ सीएचसी में पकड़ा लगभग 3 करोड़ का घोटाला*  

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी।* निघासन तहसील के अंतर्गत सीएचसी रमियाबेहड़ में कार्यरत डॉ सुभाष जो काफी लम्बे समय से जमे हुये थे। सूत्रों के अनुसार डॉ सुभाष को लेकर वहां के लोगों में काफी असंतोष व्याप्त था। भ्रष्टाचार सम्बन्धी जानकारी मिलते ही तेजतर्रार जिलाधिकारी अरविन्द चौरसिया व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शैलेन्द्र भटनागर सीएचसी रमियाबेहड़ पहुँच कर एनआरएचएम में लगभग 3 करोड़ का भ्रष्टाचार उजागर कर उक्त सी एच सी प्रभारी सहित 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराकर  लखीमपुर खीरी के स्वास्थ विभाग में हड़कम्प मचा दिया है।

*चोरी का माल खरीदने वाला नामचीन कबाड़ी पुलिस के चंगुल में**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*चोरी का माल खरीदने वाला नामचीन कबाड़ी  पुलिस के चंगुल में*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*जंगबहादुरगंज* । चोरीका माल जंगबहादुरगंज में बिकने की चर्चा ।पिहानी कोतवाली के ग्राम धामापुर में मैकू राठौर के घर चोरी हुई जब वह रिश्तेदारी में गया था ।इस मामले में पिहानी कोतवाली पुलिस ने गांव के चार चोरों को गिरफ्तार किया ।उनकी निशानदेही पर जंगबहादुरगंज के एक नामचीन कबाड़ी  वीरेश गुप्ता के घर चोरी का माल बरामद किया ।बताया जाता है कि पुलिस चोरी  का माल खरीदने वाले को अपने साथ ले गई ।

*अनुराग पटेलण किया जनसंपर्क अभियान**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*अनुराग पटेलण किया जनसंपर्क अभियान*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*निघासन खीरी*- समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सम्भावित प्रत्याशी समाजवादी पार्टी विधानसभा निघासन श्री अनुराग पटेल ने आधा दर्जन गांवो में किया जन सम्पर्क बल्लीपुर,मुर्गहा,छेदुई पतिया,बौधिया कला,धोबीपुरवा समेत आधा दर्जन गांवो मे जनसम्पर्क कर पार्टी के कार्यकर्ताओं गांव के लोगों से मिलकर समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में बताया पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में शक्रिय होने को कहा जिससे समाजवादी पार्टी की सरकार बन और समाजवादी पार्टी का ही विधायक बने जिससे क्षेत्र का विकास होगा इस मौके पर लल्लूराम,सलीम,राजेंद्र यादव,कुसुमा देवी,अवधराम,रामवेश,अतुल शुक्ला,मोनू शुक्ला,अनिल यादव,छंग्गालाल यादव,रामकिशुन यादव,सुनील कुमार,उपेन्द्र यादव,भण्डारी यादव,विष्नू यादव,अमर सिंह यादव,भजनलाल यादव,परसराम यादव पूर्व प्रधान बौधिया कला सहित सैकड़ों लोगों से मिलकर समाजवादी वादी पार्टी की नितियो को जन जन तक पहुँचाने का काम किया जाय तभी उत्तर प्रदेश मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी किसान व आम जनमानस खुशहाल होगा।(अनुराग पटेल पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी)

*दो जांबाज कांस्टेबलों ने बचाई एक युवक की जान**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*दो जांबाज कांस्टेबलों ने बचाई एक युवक की जान*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
बताते चलें कि शारदा बैराज पुलिस चौकी कोतवाली धौराहरा पर तैनात दो जांबाज तेजतर्रार कांस्टेबल मृत्युंजय पांडेय व जयप्रकाश यादव अपनी ड्यूटी पर तैनात थे तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सूचना दिया कि टहरा के पास नहर में किसी व्यक्ति ने छलांग लगा दी है तुरंत दोनों कांस्टेबल तैयारी के साथ रस्सा लेकर नहर पर पहुंचे वहां देखा कि व्यक्ति पानी में ऊपर नीचे जा रहा था तुरंत रस्सा फेंक कर उसे पकड़ाया और कांस्टेबल जयप्रकाश यादव ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उस नहर में छलांग लगा दी और उस व्यक्ति को पानी से बाहर निकाल लिया फिर उसे उल्टा लिटा कर पेट का पानी निकाला तो उस व्यक्ति से पूछने पर पता चला  की पिता से कुछ अनबन हो जाने के  कारण उसने तय किया था कि नहर में कूदकर अपनी जान को गवा देगा लेकिन जिसका खुदा है मालिक उसे मिटा सकता है कौन।उसने अपना नाम इकरार पुत्र बदूल निवासी धौराहरा बाजार वार्ड बताया।इसकी सूचनापाकर क्षेत्राधिकारी धौराहरा टी एन दुबे व इंस्पेक्टर अनिल सिंह भी मौके पर पहुंच गए और मामले की सूचना उसके परिजनों को देकर बुलवाया और उसका इलाज करवाकर परिवारी जनों के सुपुर्द कर दिया।क्षेत्र में चारों तरफ चर्चाएं हो रही थी कि दोनों जांबाज हेड कांस्टेबल मृत्युंजय पांडेय व जयप्रकाश यादव की वजह से ही इसकी जान बची है नहीं तो ऊपर वाला ही मालिक था कि क्या होता।इस दौरान घटना देखने वालों की काफी भीड़ जुटी रही। परिवारी जनों ने इन दोनों जांबाज कांस्टेबलों का का काफी आभार भी व्यक्त किया।कांस्टेबल जयप्रकाश यादव अपने अच्छे कार्यों की वजह से गृह मंत्रालय द्वारा भी सम्मानित किए जा चुके हैं।

*कृषि कानून को लेकर भारत बंद का आवाहन किया गया था चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आई**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*कृषि कानून को लेकर भारत बंद का आवाहन किया गया था चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आई*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
इसी को देखते हुए तेजतर्रार चौकी प्रभारी मझगई हनुमंत लाल तिवारी सख्त नजर आए। जनता से की अपील कोई भी शरारती व्यक्ति अगर कोई अफवाह फैलाता है उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी को लेकर पूरे स्टाफ के साथ सहरवा कस्बे मोहल्ले में निकाला फ्लैग मार्च हनुमंत लाल तिवारी। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले हनुमंत लाल तिवारी किस क्षेत्र में हो रही है प्रशंसा। अगर कोई व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी हनुमंत लाल तिवारी। पुलिस के सख्त रुख को देखकर दुकाने खुली नजर आई कोई भी शरारती व्यक्ति बाहर नहीं निकला। वही संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई और सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया। मझगई वह कस्बा नौगवा मैं फ्लैग मार्च निकालते वक्त दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानें खोलने के लिए कहां गया। जिसको लेकर चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी की दुकानदारों ने जमकर तारीफ की।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...