Saturday 8 October 2022

*अधिकारियों की उदासीनता के चलते गांवो में फैली गंदगी**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*अधिकारियों की उदासीनता के चलते गांवो में फैली गंदगी*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
 *मोहम्मदी खीरी।* प्रधानों के संरक्षण में ग्रामो में सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ज्यादा तर ग्रामो में सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। ऐसे में गंदगी पूरी तरह से बेकाबू होती जा रही है। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई थी। अधिकारियों की उदासीनता के चलते कुछ गांवों में सफाईकर्मी नहीं पहुंच रहे हैं।  कुछ  सफाईकर्मी प्रधान के घर या स्कूल के आसपास सफाई कर वापस लौट जाते हैं। कर्मचारियों की मनमानी के चलते गांवों में बीमारियां फैल रही हैं। गांव के सरकारी स्कूल के आस -पास गंदगी फैली हुई हैं। कई गांवों में सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है।
कई गांव ऐसे हैं जहां सफाईकर्मी महीने में तीन चार दिन ही आते हैं। कुछ गॉव ऐसे हैं जहाँ महीनों से सफाई नही हुई । इनको ऊपर से नीचे तक के लोगों का संरक्षण प्राप्त रहता है। यही कारण है कि शिकायत करने के बावजूद इनका कुछ भी नहीं होता।
कई बार कुछ गांव में सफाईकर्मी की तैनाती किए जाने की मांग विभागीय अधिकारियों से ग्रामीण कर चुके हैं परंतु अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। मोहम्मदी विकास खंड क्षेत्र के ग्रामों की सफाई व्यवस्था का हाल अच्छा नहीं है। सफाई कर्मचारी ग्राम प्रधानों की मिलीभगत से क्षेत्र में  सप्ताह में एक आध बार सफाई कर चले जाते हैं। गांव की सड़कें गंदगी से पटी पढ़ी हैं बही नालियां भी टूटी होने से सड़कों पर कीचड़ भरी पड़ी है। जरा सी बरसात में निकलना मुश्किल हो जाता है। बरसात में संक्रामक रोग फैल चुका है तो और ग्रामो में फैलने का खतरा उत्पन्न हो सकता है।वही जिम्मेदार विकास खंड अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों में गंदगी की शिकायतें के लिए कोई भी कार्यवाही अभी तक नहीं की गयी है।ग्रामीणों की समस्याओं का आखिर कब निराकरण किया जाएगा।

Friday 7 October 2022

*कुम्भी चीनी मिल विधायक सौरभ सिंह सोनू की लेटर पैड को नही मानता।**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*किसान को अपशब्दों से संबोधित करने वाले गन्ना परिवाहन ठेकेदार के खिलाफ लामबंद हुए किसान, अमघट गन्ना क्रय केंद्र से हटाने की मांग*



*कुम्भी चीनी मिल विधायक सौरभ सिंह सोनू की लेटर पैड को नही मानता।*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
कस्ता खीरी।शिवाला तिराहा के अंतर्गत ग्राम अमघट में लगे बलरामपुर चीनी (कुंभी) मिल का गन्ना क्रय केंद्र का मामला सामने आया है विगत वर्ष गन्ना क्रय केंद्र अमघट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर गन्ना उतरवाई के नाम पर अवैध वसूली बंद करा दी गई थी जिससे तिलमिलाई मिल अधिकारियों ने कुंभी चीनी मिल द्वारा परिवाहन ठेका अमघट के ही एक व्यक्ति को दे दिया गया जिसके बाद गन्ना क्रय केंद्र पर ठेकदार द्वारा आए दिन समस्या उत्पन्न की जाती रही है पूरे वर्ष किसानों को अपना गन्ना बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा तथा ठेकेदार द्वारा कई बार गन्ना क्रय केंद्र पर अनावश्यक विवाद उत्पन्न कराने का भी प्रयास किया गया गन्ना क्रय केंद्र अमघट के किसानों ने परिवाहन ठेका को कही अन्य क्रय केंद्र पर ठेका देने की मांग की अमघट गन्ना क्रय केंद्र पर किसी अन्य परिवाहन ठेका देने की मांग की है।

*कुम्भी चीनी मिल विधायक सौरभ सिंह सोनू की लेटर पैड को नही मानता।*

जबकि दिनाँक 17 मई को 143 कस्ता विधान सभा के विधायक सौरभ सिंह सोनू ने 
अपनी लेटर पैड पर जीएम कुंभी चीनी मिल को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था की जीएम कुंभी चीनी आपको अवगत कराना है की मेरी विधान सभा कस्ता के गन्ना क्रय केंद्र अमघट पर परिवाहन का ठेकेदार अपराधिक छवि वाला व्यक्ति हैं जिसके कारण आए दिन अमघट गन्ना क्रय केंद्र पर भविष्य में किसी आप्रिय प्रकार की बड़ी घटना घटित हो सकती है इसी लिए जनहित में ट्रांसपोर्ट का ठेका किसी अन्य व्यक्ति को देने की कृपा करें।

*नामांकन कक्ष का डीएम ने अफसरों संग लिया जायजा, दिए निर्देश**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*नामांकन कक्ष का डीएम ने अफसरों संग लिया जायजा, दिए निर्देश*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
लखीमपुर खीरी 07 अक्टूबर। गुरुवार की सुबह मा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 139, गोला गोकरननाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। डीएम ने अफसरों संग स्थलीय निरीक्षण कर नामांकन प्रक्रिया देखी, मौजूद अफसरों को जरूरी निर्देश दिए।
गुरुवार को करीब पूर्वाहन 11 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने डिप्टी डीईओ/एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी अरुण सिंह के साथ पैदल नामांकन स्थल सहित नामांकन कक्ष का जायजा लिया एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। नामांकन प्रपत्र जमा किये जाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उप निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिला मजिस्ट्रेट (गोला) अनुराग सिंह को निर्देशित किया कि नामांकन से संबंधित समस्त प्रपत्रों को पूर्ण करते हुए उपलब्ध रखे जायें। डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कार्मिकों को भी जरूरी निर्देश दिए।इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी/तहसीलदार विनोद गुप्ता, बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी सहित नामांकन ड्यूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

*पहले दिन नहीं दाखिल हुआ नामांकन, छह लोगों ने प्राप्त किए नामांकन पत्र*
रिटर्निंग अधिकारी/ एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि आज 06 लोगों ने (जबर सिंह-एक सेट, विनय तिवारी-04 सेट, विवेक कुमार अवस्थी-दो सेट, अमन गिरी 04 सेट, बलवीर 04 सेट व आलोक कुमार-एक सेट) नामांकन स्थल से प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि नामांकन के प्रथम दिवस कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ।

*पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
*थाना भीरा पुलिस द्वारा, 01 नफर वांछित अभियुक्त रोहित उर्फ साहेव को गिरफ्तार किया गया*

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 07.10.2022 को थाना भीरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 306/2022 धारा 363/366/376 भादवि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त रोहित उर्फ साहेव पुत्र नन्हू निवासी ग्राम भानपुर गौटिया थाना भीरा जनपद खीरी को ब्रम्हबाबा चौराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* 
रोहित उर्फ साहेव पुत्र नन्हू निवासी ग्राम भानपुर गौटिया थाना भीरा जनपद खीरी

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-* 
1. उ0नि0 विपिन कुमार सिंह
2. का0 संजीव कुमार

नीमगांव पुलिस ने वांछित को किया गिरफ्तार संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी

*नीमगांव पुलिस ने वांछित को किया गिरफ्तार*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
*थाना नीमगांव पुलिस द्वारा, 01 नफर वांछित अभियुक्त बलराम पुत्र राजाराम को 01 अदद डण्डा  सहित गिरफ्तार किया गया*

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 07.10.2022 को थाना नीमगांव पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 348/22 धारा 147/148/149/304/323/504/506 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त बलराम पुत्र राजाराम निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना नीमगांव जनपद खीरी को घटना में प्रयुक्त 01 अदद डण्डा सहित रायपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
बलराम पुत्र राजाराम निवासी इब्राहिमपुर थाना नीमगांव जनपद खीरी
*बरामदगी -*  
01 अदद डण्डा

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 सुनील कुमार सिंह (चौकी प्रभारी सिकन्द्राबाद) थाना नीमगांव 
2. का0 अनुज कुमार 
3. का0 कन्हैया तेजायन

Thursday 6 October 2022

*भैंसों के झुंड से टकराई वंदे भारत ट्रेन, दुर्घटना ग्रस्त**मिनर्वा न्यूज़ - आरजे सिद्दीकी*

*भैंसों के झुंड से टकराई वंदे भारत ट्रेन, दुर्घटना ग्रस्त*

*मिनर्वा न्यूज़ - आरजे सिद्दीकी*

मुंबई से गुजरात के गांधीनगर जा रही वंदे भारत ट्रेन के साथ गुरुवार को एक दुर्घटना पेश आई। ट्रेन वातवा और मणिनगर स्टेशन के बीच भैंसों के झुंड से टकरा गई। दुर्घटना के बाद कुछ भैसों की मौत हो गई तो ट्रेन के इंजन का कुछ हिस्सा टूट गया। वेस्टर्न रेलवे के सीनियर पीआरओ जेके जयंत ने बताया कि हादसा सुबह करीब 11:15 पर हुआ। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन मुंबई से गांधीनगर जा रही थी। गैरातपुर-वतावा स्टेशन के बीच ट्रैक पर अचानक 3-4 भैंस आ गईं। इससे ट्रेन के अगले हिस्से को कुछ नुकसान पुहंचा। हालांकि, ट्रेन में इससे कोई खराबी नहीं आई है। जानवरों के अवशेषों को हटाने के बाद 8 मिनट बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ा दिया गया और यह समय से गांधीनगर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से आसपास के गांवों में लोगों को समझाया जा रहा है कि ट्रेक के आसपास मवेशियों को खुला ना छोड़ें। 30 सितंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। नए अपग्रेड के साथ यह ट्रेन अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। हालांकि, अभी इसकी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित की गई है। गुजरात की राजधानी गांधीनगर और मुंबई के बीच सप्ताह में छह दिन चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 519 किलोमीटर का सफर साढ़े 6 घंटे में तय करती है। रविवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलने वाली यह 20901 डाउन गाड़ी मुंबई सेंट्रल स्टेशन से सुबह 6 बज कर 10 मिनट पर रवाना होती है। ट्रेन 8:50 बजे सूरत पहुंचती है और 8:53 बजे रवाना हो कर 10:20 बजे वडोदरा पहुंचती है। पांच मिनट के ठहराव के बाद 10:25 बजे रवाना हो कर 11:35 बजे अहमदाबाद और 11:40 बजे रवाना हो कर 12:30 बजे गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पहुंचती है।

*हरियाणा काम करने गये युवक की करंट लगने से मौत**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*हरियाणा काम करने गये युवक की करंट लगने से मौत*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

कोतवाली भीरा के अंतर्गत ग्राम अम्बरपुरवा निवासी मेवालाल के पांच पुत्रो मे सबसे बड़े पुत्र जगदीश जो हरियाणा में काम करने गए था, वहीं रूम पर करंट लगने से जगदीश की मौत हो गई मौत की सूचना परिजनों को मिली परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। 
ग्रामीणों ने बताया कि जगदीश अपने पिता व भाइयों के साथ बाजरा काटने हरियाणा गया था, वही आज दिनाँक 6 अक्टूबर को जब ठेकेदार द्वारा हिसाब किया जा रहा है, तभी जगदीश घर आने की तैयारी कर रहा था जिसके चलते उसने तम्बू में लगी एक पाइप खोलने लगा जिससे पाइप ऊपर बिजली के तार में लग गयी,  जिसके कारण जगदीश की मौके पर ही मौत हो गयी, परिजनों की सहमति पर वहीं हरियाणा में मृतक का पी एम करवा कर बॉडी घर लाया जा रहा है। 
जगदीश की मौत की सूचना मिलने ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, वही क्षेत्र में भी मातम सा छाया हुआ है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...