Thursday 6 October 2022

*मोहम्मदी में राष्ट्रीय साहित्य चेतना मंच द्वारा काव्योत्सव संगोष्ठी का आयोजन* *आर.जे. सिद्दीकी*

*मोहम्मदी में राष्ट्रीय साहित्य चेतना मंच द्वारा काव्योत्सव संगोष्ठी का आयोजन* 

*आर.जे. सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी।* नगर मोहम्मदी में देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय साहित्य चेतना मंच के तत्वाधान में चाणक्य एकेडमी में काव्योत्सव संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे अतिथि कवि के रूप में बरवर के सतीश शुक्ला जी और मुख्य अतिथि के रूप में नगर के सम्मानित सदस्य अतुल रस्तोगी जी को संस्था की तरफ से सम्मनित किया गया। शाहजहांपुर से आमंत्रित शायर फैजल फैज़ जी को भी सम्मनित किया गया, कार्यक्रम का आयोजन नगर के युवा कवि एवं संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुमित भारद्वाज जी और उत्तर प्रदेश महासचिव शांतनु त्रिवेदी जी के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मोहम्मदी क्षेत्र के आसपास के सभी साहित्यकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम शाम 4 बजे से रात 10 वजे तक चला, अतुल रस्तोगी जी और सतीश शुक्ला जी ने कार्यक्रम की खूब सराहना की। कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ कवि- कमलेश शुक्ल, राकेश मिश्रा, राजबहादुर पांडेय 'निर्भीक', रामावतार शुक्ला, राजकिशोर मिश्रा,राघव शुक्ला, सुखदेव मिश्रा, अरुण मिश्रा, अनुभव गुप्ता, शादान शादां, दुष्यंत मिश्रा, योगेश मिश्रा, उत्कर्ष शुक्ला, विनय आनंद, आदि कवि उपस्थित रहे।

Wednesday 5 October 2022

अशोक धम्म विजयादशमी पर बुद्ध अंबेडकर मेले का आयोजन

अशोक धम्म विजयादशमी पर बुद्ध अंबेडकर मेले का आयोजन
*एस.के खान*
कस्बे के शाहबाद तिराहे पर त्रिरत्न बुद्ध विहार संतरहा मैं अशोक धम विजयादशमी के पावन पर्व पर बुध अंबेडकर मेले का आयोजन किया गया। बुद्ध अंबेडकर मेले में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष  प्रेमवती व  विशिष्ट अतिथि के रूप में महामंत्री अनुसूचित मोर्चा अवध क्षेत्र लखनऊ पीके वर्मा व  चेयरमैन जमाल साजिद जान मौजूद रहे। मेले में 10,000 से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी ।जगह-जगह कैंप लगाकर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद की। बौद्ध धर्म प्रचार एवं समाज सुधार नाटक कला मंडल दिस्तापुर खीरी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। दीनदयाल वर्मा ,ऋषि प्रताप सिंह ,राहुल वर्मा, आकाश वर्मा, मोहित वर्मा, सत्य प्रकाश गौतम, मूलचंद ,नितिन कुमार ,अभिजीत वर्मा, सत्यवीर, आदि लोगों ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया।
मुख्य अतिथि प्रेमावती ने बौद्ध धर्म के अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा के दिन असल में “अशोक विजयदशमी” और धम्म चक्र परिवर्तन दिवस है।विजय दशमी बौद्धों का पवित्र त्यौहार है।
“अशोक विजयदशमी” सम्राट अशोक के कलिंग युद्ध में विजयी होने के दसवें दिन तक मनाये जाने के कारण इसे अशोक विजयदशमी कहते हैं। इसी दिन सम्राट अशोक ने बौद्ध धम्म की दीक्षा ली थी। ऐतिहासिक सत्यता है कि महाराजा अशोक ने कलिंग युद्ध के बाद हिंसा का मार्ग त्याग कर बौद्ध धम्म अपनाने की घोषणा कर दी थी। बौद्ध बन जाने पर वह बौद्ध स्थलों की यात्राओं पर गए। विशिष्ट अतिथि पीके वर्मा ने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध के जीवन को चरितार्थ करने तथा अपने जीवन को कृतार्थ करने के निमित्त हजारों स्तूपों ,शिलालेखों व धम्म स्तम्भों का निर्माण कराया। चेयरमैन जमाल साजिद चांद ने कहा सम्राट अशोक के इस धार्मिक परिवर्तन से खुश होकर देश की जनता ने उन सभी स्मारकों को सजाया संवारा तथा उस पर दीपोत्सव किया। यह आयोजन हर्षोलास के साथ १० दिनों तक चलता रहा, दसवें दिन महाराजा ने राजपरिवार के साथ पूज्य भंते मोग्गिलिपुत्त तिष्य से धम्म दीक्षा ग्रहण की। धम्म दीक्षा के उपरांत महाराजा ने प्रतिज्ञा की, कि आज के बाद मैं शास्त्रों से नहीं बल्कि शांति और अहिंसा से प्राणी मात्र के दिलों पर विजय प्राप्त करूँगा। इसीलिए सम्पूर्ण बौद्ध जगत इसे अशोक विजय दशमी के रूप में मनाता है।
मेला कमेटी के अध्यक्ष दीनदयाल वर्मा ने कहा कि अशोक विजयदशमी के अवसर पर ही 14 अक्टूबर 1956. के दिन डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर ने नागपुर की दीक्षाभूमि पर अपने 500,000(5 लाख) समर्थको के साथ तथागत भगवान गौतम बुद्ध की शरण में आये और बौद्ध धर्म ग्रहण किया ,इस कारण इस दिन को” धम्म चक्र परिवर्तन” दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी शिल्पी कुमारी बेनी माधव के साथ  तीन सैकड़ा पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली। दूसरी तरफ कस्बे के मोहल्ला अंबेडकरनगर में धम्म मैत्री सम्मेलन अंबेडकर पार्क में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक राकेश राठौर, डॉ अरुण मौर्या, चेयरमैन जमाल साजिद चांद मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डालचंद गौतम ने किया। इस मौके पर रामपाल वर्मा ,वीरेंद्र गौतम, आलम प्रसाद ,नृपेंद्र चक्रवर्ती ,डॉक्टर राम प्रसाद ,रक्षपाल ,अशोक गौतम ,उमाकांत अर्कवंशी ,संजय भारती, वेद प्रकाश, रघुवंशी, डॉक्टर सोमनाथ आदि लोग मौजूद रहे।

नवनीत कुमार राम जी

फोटो परिचय   ---बुद्ध अंबेडकर मेले में माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत करते हैं रिसीव प्रताप सिंह 

कस्बे के मोहल्ला अंबेडकर नगर में धर्म मैत्री सम्मेलन का आयोजन

*निघासन की खूबसूरत वादियों में गुंजा - लाइट, कैमरा, एक्शन**आर.जे. सिद्दीकी*

*निघासन की खूबसूरत वादियों में गुंजा - लाइट, कैमरा, एक्शन*

*आर.जे. सिद्दीकी*
*निघासन खीरी*
आर्या फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही हिंदी वेब सीरीज जहर एक प्रगति की शूटिंग मूहर्त के साथ शुरू हुई जिसके निर्देशक नंदकिशोर आर्या जी है निर्देशक नंदकिशोर आर्या जी ने बताया यह एक ऐसी कहानी है जो समाज में एक नया संदेश पहुंचाने का काम करेगी साथ ही बताया की निघासन में अभी तक कई फिल्में व वेबसिरीज बनाई जा चुकी है निर्देशक नंदकिशोर आर्या कई भोजपुरी फीचर फिल्मों मे असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है व खुद के निर्देशन में कई हिंदी वेब सीरीज व शॉर्ट फिल्में बनाई है, इस फिल्म के निर्माता आर्या फिल्म प्रोडक्शन हाउस है कैमरा मैन विवेक सागर जी है,मुख्य एक्टर रामनरेश जी  व आशीष राजा ,राजू कश्यप,साजिद ,अमन, फीमेल में,नीलम तिवारी,खुशी गोयल,काजल खान,जी है,जिसमे विशेष आभार जे. पी.पैलेस प्रोपराइटर अवधेश गुप्ता जी है,निर्देशक संदीप मिश्रा नेता जी,अभिनेता निर्माता राजेश शुक्ला जी, जय गुप्ता,इरफान भाई आदि लोग है।

*त्योहार से पहले अवैध शराब के कारोबार को लेकर अलर्ट हुआ आबकारी विभाग*

*त्योहार से पहले अवैध शराब के कारोबार को लेकर अलर्ट हुआ आबकारी विभाग*

*आर.जे. सिद्दीकी*


*लखीमपुर खीरी* - आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में आगामी माह में दशहरा, दीपावली के त्योहारों में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें विशेष प्रवर्तन अभियान चला रही है।डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि त्योहारों पर अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए प्रवर्तन टीमों का गठन किया गया है। डीएम-एसपी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए विभाग ने जनपद में दबिश देकर कुल 10 अभियोगो को पंजीकृत किए। 200 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1200 किग्रा लहन बरामद की। विभाग द्वारा गुप्त रूप से शराब की दुकानों, अवैध शराब की बिक्री के अड्डों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं ढ़ाबों पर सतर्क निगरानी रखते हुए चैकिंग की जा रही है।उन्होंने बताया कि मंगलवार को आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मय स्टाफ ग्राम बगहा, सियारा बोझी थाना फरधान में दबिश देकर  खेतों व संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब और लहन लहन बरामद कर मौके पर लहन को नष्ट किया। 04 अभियुक्त को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया, जिसमे से 02 को जेल भेजा। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम झंडी थाना निघासन में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब व लहन बरामद की। मौके पर लहन एवं चढ़ी भट्ठियों को नष्ट किया। मौके पर 02 अभियुक्तों को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया व पलिया थाना उपनिरीक्षक अजीत के साथ संयुक्त रूप से ग्राम गजरौला जंगल थाना पलिया में दबिश दी। दबिश के दौरान जंगल से कच्ची और लहन बरामद की। मौके पर कच्ची से संबंधित उपकरण और चढ़ी भट्ठियों को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला व भीरा पुलिस थाना स्टाफ, मैलानी पुलिस थाना स्टाफ के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम रामगढ़, मनहरिया, बेला सिकटिहा, त्रिकोलिया थाना भीरा एवं ग्राम सहसीय कालोनी सुआबोझ, नौवा खेड़ा थाना मैलानी में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों, खेतों से कच्ची शराब बरामद की। मौके पर कच्ची शराब बेचते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली खीरी ने स्टाफ ग्राम रतहरा थाना मितौली में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब बेचते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

Tuesday 4 October 2022

*जिला लखीमपुर खीरी तहसील निघासन सिंगाही कस्बा महुआ टूर्नामेंट*

*जिला लखीमपुर खीरी तहसील निघासन सिंगाही कस्बा महुआ टूर्नामेंट*
एस.के खान 

*कस्बे में चल रहे जिला स्तरीय फुटबॉल टुर्नामेंट के तीसरे दिन कई टीमों ने भाग लिया*
*सिंगाही खीरी* शहीद वीर जवानों की स्मृति में कस्बे में चल रहे जिला स्तरीय फुटबॉल टुर्नामेंट के तीसरे दिन का पहला क्वाटर फाइनल मैच फैसल वेरियर्स क्लब सिंगाहीऔर सुमेर नगर के मध्य खेला गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा नेता व समाज सेवी राहुल गुप्ता जी थे जिन्होने दोनों टीमों के कप्तानों के मध्य टॉस कराकर व फुटबॉल में किक मारकर मैच प्रारम्भ कराया।इस मैच के सेंटर रेफरी अक्षर कुमार,लाइन मेन उस्मान व मो नदीम थे। पहले मैच में फैसल वेरियर्स क्लब सिंगाही ने 3-0 से विजय प्राप्त किया।आजका दूसरा क्वाटर फाइनल मैच रॉयल क्लब गोलऔर वाईटिकल क्लब लखनऊ के मध्य खेला गया।जिसके मुख्य अतिथि नामित सभासद कमल जायसवाल व मो हारून उर्फ बबलू भाई जी थे। मैच के सेंटर रेफरी अब्दुल हमीद जी रहे।क्वाटर फाइनल का दूसरा मैच रॉयल क्लब गोल 2-0 से विजयी रही। इस दौरान चाँद खां,सौरभ,वहीद खां तथा कमेटी के अध्यक्ष प्राकरम शाह व मो इमरान उपाध्यक्ष अमन साहनी व अक्षय कुमार,महामंत्री मो अमान व वहीदुल्ला खां, कोषाध्यक्ष शोयब खां व तौफीक खां,कमेंट्रेटर सईदुर्रहमान तथा हजारों की  संख्या में खेल प्रेमी चारों तरफ  स्टेडियम में बैठकर मैचों का आनंद लिया।

Monday 3 October 2022

*आचार संहिता लगते ही होर्डिंग बैनरों पर चला प्रशासन का डंडा

*आचार संहिता लगते ही होर्डिंग बैनरों पर चला प्रशासन का डंडा*......
*शहर और कस्बों में अभियान चलाकर हटाई जा रही प्रचार सामग्री*.....
*एसडीएम ने लोगों को दी अचार संहिता की जानकारी*

हामिद अंसारी गोला तहसील
*लखीमपुर खीरी*
 मा. भारत निर्वाचन आयोग से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 139 गोला गोकरणनाथ के रिक्त सीट पर उपनिर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर रिटर्निंग अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट (गोला)अनुराग सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने अभियान चलाकर विस निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही सभी प्रचार सामग्री, होल्डिंग, बैनर आदि को जेसीबी के जरिए हटवाया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ), तहसीलदार विनोद गुप्ता, बीडीओ कुंभी, ईओ नपाप गोला पीएन दीक्षित मौजूद रहे। बताते चले कि विधानसभा गोला गोकरणनाथ उपचुनाव 2022 की निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। आचार संहिता के अनुपालन के लिए हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इसी के तहत गोला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में राजनीतिक दलों की ओर से लगाए गए होर्डिंग व बैनर को प्रशासन ने उतरवा दिया। साथ ही लोगों को आचार संहिता के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।..

*आर.जे. सिद्दीकी*

*मां शेरावाली का सजा दरबार , माता रानी के दरबार में हुई सुंदर-सुंदर झांकियां व भजन कीर्तन

*मां शेरावाली का सजा दरबार , माता रानी के दरबार में हुई सुंदर-सुंदर झांकियां व भजन कीर्तन*

हामिद अंसारी गोल
*गोला खीरी* ।  गोला गोकर्णनाथ के अंतर्गत ग्राम नगरा सलेमपुर में शारदीय नवरात्र में हर वर्ष की भांति नवरात्रि के पावन पर्व पर माता रानी के नौ दिवसीय जगराते का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें नवरात्रि के सातवें दिन पर माता रानी के दरबार में मां दुर्गा के जयकारो से नगरा सलेमपुर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों मे भक्ति का माहौल छा गया। मां दुर्गा जागरण के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिला मंत्री ठाकुर प्रसाद गंगवार एवं भारतीय जनता पार्टी के मैलानी मंडल अध्यक्ष कुलदीप वर्मा व भारतीय जनता पार्टी के मैलानी मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश वर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडलमंत्री महेंद्र कुमार वर्मा तथा नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल एवं गोला समस्या और समाधान परिवार के संचालक रजनीश गुप्ता व भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक 139 विधानसभा से स्वर्गीय अरविंद गिरी के पुत्र अमन गिरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। माता रानी के दरबार में आए अतिथि मां दुर्गा के दर्शन कर पूजा अर्चना करके माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी के साथ माता रानी के दरबार में आए हुए अतिथियों का आशीष भारती पत्रकार व आयोजक दिनेश कुमार वर्मा के द्वारा तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया गया। माता रानी के दरबार में आये हुये दूर-दराज से अनेक श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन पाकर भाव विभोर हुए। कार्यक्रम में गायको द्वारा मधुर भजन सुनाए गये तथा छोटे बच्चों के द्वारा रिकॉर्डिंग पर विभिन्न प्रकार के भव्य झांकियां भी दिखाई गई। श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन सुनकर तथा छोटे बच्चों की झांकियां देखकर माता रानी के जयकारे लगाकर मस्ती में झूम उठे। दिन प्रतिदिन माता रानी के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। सभी श्रद्धालु जय माता की जयकारे लगाते रहे। इस कार्यक्रम में आयोजक दिनेश कुमार वर्मा (उत्तम लाइट हाउस) , उत्तम वर्मा , शिवम वर्मा , मोहित वर्मा , राहुल वर्मा , नवीन वर्मा , अंकुल वर्मा , अवनीश वर्मा , सुरेंद्र राठौर , पवन राठौर , धर्मेंद्र वर्मा , अभिषेक वर्मा , सचिन वर्मा , नितिन वर्मा , दिनेश वर्मा , राम लोटन श्रीवास्तव इत्यादि लोगों के साथ ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासी मौजूद रहे। इसी के साथ कार्यक्रम को सभी ग्रामवासी मिलकर सफल बनाने में जुटे हुए हैं।सुबह शाम होने वाली आरती कार्यक्रम का आकर्षण बढ़ा रही है।

*आर.जे. सिद्दीकी*

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...