Friday 3 June 2022

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर मोहमदी विधानसभा के मोहमदी नगर में बूथ सम्पर्क अभियान चलाया गया।

रामजीत राठौर तहसील रिपोर्टर मोहम्मदी

बूथ संपर्क अभियान का प्रारंभ बूथ नंबर 109 में छोटी देवी मंदिर से जिला महामंत्री ज्योतिर्मय बरतरिया ने किया,साथ में नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता जी,नगर महामंत्री रवि शुक्ला,दिनेश गुप्ता,मनोज गुप्ता,शक्तिकेंद्र संयोजक आशीष गुप्ता,प्रभारी सुशील वर्मा,बूथ अध्यक्ष सत्येंद्र अवस्थी,अंकित मिश्र,विष्णुमोहन रस्तोगी,कुलदीप मिश्रा,आशीष अग्रवाल,नितिन रस्तोगी ,आई विभाग से  विधानसभा संयोजक आलोक शुक्ला,अशोक कुमार,सोशल मीडिया विधानसभा संयोजक अनिल शर्मा व अन्य बूथ समिति के सदस्य व कार्यकर्ता रहे

पान की दुकानों पर बेचा जा रहा पेट्रोल - जिम्मेदार मौनप्लास्टिक की बोतलों में भरा पेट्रोल किसी भी दिन बन सकता है बड़ा खतरा


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE

मोहम्मदी खीरी एक तरफ सरकार पेट्रोल पंप के लाइसेंस जारी कर उन्हें तमाम नियम कायदों से पेट्रोल बेचने की हिदायत देती है वहीं दूसरी तरफ मोहम्मदी क्षेत्र में पान के खोखे और किराने की दुकानों पर बोतलों में भरकर पेट्रोल बेचा जा रहा है वह भी अधिक दामों पर जिम्मेदार अधिकारियों की गाड़ियां फर्राटा भरती हुई इन दुकानों के सामने से गुजर जाती हैं लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती जबकि पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ को बिना किसी सुरक्षा के बोतलों में बेचना नियम विरुद्ध तो है ही सड़क पर आने जाने वाले वाहनों और आसपास के लोगों के लिए भी खतरनाक है
आपको यदि बोतलों में भरा हुआ पेट्रोल खरीदना है तो आप मोहम्मदी क्षेत्र आए यहां पान के खोखे से लेकर किराने की दुकानों तक आपको बोतलों में पेट्रोल मिल जाएगा मोहम्मदी क्षेत्र के किसी भी गांव में आप जाएं वहां आपको दो से चार दुकानों पर ढाई सौ ग्राम से लेकर 1 लीटर तक की बोतलों में पेट्रोल भर कर टांगा गया मिलेगा जो निश्चित दाम से अधिक दाम पर बेचा जाता है अधिक दूर जाने की जरूरत नहीं एन एच 730 ए पर मोहल्ला शुक्लापुर में ही तीन चार दुकानों पर आपको दुकान के बाहर एक स्टूल पर पेट्रोल से भरी बोतलें रखी मिल जाएंगी जानकारों के अनुसार पेट्रोल जैसा ज्वलनशील पदार्थ जो की सुरक्षा मानकों के अंतर्गत ही रखा जाता है उसे इस तरह खुला रखना खतरे को दावत देने जैसा है तेज धूप या आग की एक चिंगारी पाकर यह बोतलें किसी भी समय पेट्रोल बम का काम कर सकती हैं और आसपास आने जाने वाले लोगों हाईवे पर चल रहे वाहनों तथा बस्ती में रहने वालों के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं ऐसा भी नहीं है कि इन रास्तों से पुलिस के कर्मचारी या तहसील क्षेत्र के अधिकारी न निकलते हो लेकिन यह अधिकारी कर्मचारी यह सब को देख कर भी अंजान बने रहते हैं एक तरफ सरकार के दिशा निर्देश हैं कि किसी भी बोतल या अन्य बर्तन में पेट्रोल नहीं दिया जाएगा पेट्रोल सिर्फ वाहनों में ही पड़ेगा वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में खुलेआम बोतलों में बिक रहे  पेट्रोल को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पेट्रोल पंप मालिक किस तरह सरकारी दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं
इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव से बात की गई तो उनका कहना था की पेट्रोल पंप के अलावा अन्य कहीं भी पेट्रोल की बिक्री गैरकानूनी है शीघ्र ही ऐसे गैरकानूनी पेट्रोल बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी ।

Thursday 2 June 2022

माता मन्जेश्वरी देवी जन्मोत्सव में जुटेंगे लाखों श्रद्धालु हर वर्ष की भाँति इस बार भी किया जायेगा विशाल भण्डारे और जागरण का आयोजन,निकाली जायेगी शोभायात्रा।

प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश

मझगई में स्थित सुप्रसिद्ध माता मन्जेश्वरी देवी मन्दिर पर जन्मोत्सव कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष 12 जून को मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा जिसमे 11 जून से हवन पूजन के उपरान्त 12 जून  सुबह 11.15 बजे भण्डारा 3.15 से भव्य शोभा यात्रा व रात्रि में 8.15 से  विशाल जागरण का आयोजन किया जायेगा।आयोजन के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की भारी संख्या को देखते हुए स्थानीय नागरिको व सेवादल के कार्यकर्ताओ ने व्यवस्था की भागडोर सम्भाल ली है। वहीं मन्दिर में भी रंगरोगन व साज सज्जा का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। सेवादल के कार्यकर्ताओ ने श्रधालुओ के आगमन पर उनके लिये मेडिकल कैम्प, वाहन पार्किंग,  सामान. विश्राम, पेयजल, दर्शन, प्रसाद वितरण, भंडारा आदि से जुड़ी व्यवस्थाओ को क्रमपूर्वक दुरुस्त कर संभालना आरम्भ कर दिया  उल्लेखनीय है। मूलतः क्षत्रिय कुल में जन्मी माता मन्जेश्वरी देवी अदभुत कन्या के तमाम चमत्कारो के बाद श्रधालुओ के सहयोग से एक भव्य चार मंजिला मन्दिर जापानी मॉडल के आधार पर बनकर तैयार हो चुका है, प्राँगण में माता मन्जेश्वरी देवी के हाथो से लगाया गया वैगन वेलिया का पेड़ अब श्रद्धा का अगाध रूप ले चुका है इस पेड़ में लोग चुनरी बांधकर श्रद्धा अनुसार दान करके अपनी मनौतियां माँगते है श्रधालुओ के अनुसार उनकी मनौतियां पूर्ण भी होती है जन्मोत्सव के अवसर पर पड़ोसी देश नेपाल व थारू क्षेत्र उत्तराखंड पीलीभीत सीतापुर हरदोई शाहजहांपुर खटीमा सितारगंज बहराइच के साथ ही क्षेत्र  के हजारों श्रद्धालुओं का आगमन होता है।इस बार विनीत नटराज झांकी ग्रुप के द्वारा सुंदर सुंदर धार्मिक झांकी  व जय माता दी दुर्गा जागरण पार्टी मेरठ बरेली पीलीभीत के गायकों द्वारा भव्य व विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी मन्दिर प्रमुख अंजू सिंह ने देते हुये श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ अर्जित करने का आह्वान किया है।

Monday 30 May 2022

कलेक्टर द्वारा 2004 में निरस्त पट्टों पर चल रहा निर्माण कार्य, ग्रामीणों की शिकायत व पंचायत के नोटिस देने के बाद भी बन्द नही हुआ काम


प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर
पिपलिया स्टेशन - ग्राम कनघट्टी में 2004 में कलेक्टर द्वारा निरस्त किए गए पट्टों पर वर्तमान में निर्माण कार्य शुरु हो गया है, ग्रामीणों की शिकायत व ग्राम पंचायत के नोटिस के बाद भी कब्जाधारियों ने निर्माण कार्य बन्द नही किया है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। ग्रामीण किशोर टेलर, आशीष सुथार, एटमसिंह, प्रतापसिंह सोनगरा ने बताया वर्ष 1998 में सरपंच ने भूमि स.नं. 1656/2 पर 40 बाय 30 वर्गफिट के 65 भूखण्ड जारी किए थे, इसमें इसमें 41, 52, 53, 56, 57 क्रमांक के पट्टेधारियों के गांव में निवास नही होने के कारण कलेक्टर न्यायालय मन्दसौर ने 28 मई 2004 को आदेश जारी कर उक्त पट्टों को निरस्त कर दिया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त पांच भूखण्ड पर वर्तमान में निर्माण कार्य किया जा रहा है, शिकायतों के बाद भी प्रशासन इसे नजर अंदाज कर रहा है, राजनैतिक संरक्षण के कारण भूमाफियाओं के हौंसले बुलन्द है। ग्रामीणों ने तत्काल कार्य बन्द नही होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।

भष्ट्राचार में डूबे प्रधान पर मेहरबान अधिकारी नहीं हो रही कोई कार्यवाही।

पूजा मण्डल प्रदेश सह संपादक UP


लखीमपुर-खीरी विकास खंड पसगवां की ग्राम पंचायत गुरदेव खेड़ा की जनता विकास कार्यों से कोसों दूर जनता के विकास कार्य के लिए आई हुई धनराशि को खुद के विकास में लगा रहे ग्राम प्रधान व पचायत सचिव वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 जम कर की गई धांधली नल मरम्मत के नाम से निकाली गई लाखों की धनराशि 05/05/2021 से 11/3/2022 तक ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा नल मरम्मत के नाम पर लाखों रूपये राशि खर्च हुई 59400 रूपये S बना कर पेमेंट किया गया 05/5/2021 इसी दिनांक में 64200 रुपए नल रिवोर  के नाम पर 45000 रुपए 08/5/2021 नल मरम्मत 20000 रुपए मरम्मत के नाम पर 11/3/2022 36000 रुपए इसी  दिनांक मरम्मत कार्य के नाम पर 19950 14/7/2021 नल मरम्मत 32000 और 28 100 व 28 090 रुपए 16/2/2022 इसी दिनांक में तीन बार धन राशि निकाली गई नल मरम्मत के नाम पर लूट का सिलसिला यहीं पर नहीं रुका फिर से 16/12/2021 को 19200 रुपए नल मरम्मत के नाम से और 34800 22/5/2021 सिर्फ A  बनाकर 19950 रुपए27/7/2021 15160 M बनाकर इसे दिनांक में दो बार पेमेंट किया गया 280 90 और 28760 व 36000 व 19950 दिनांक 09/3/2022 नल रिवोर व मरम्मत के नाम पर 35400 रुपए और 54 100 H व P बनाकर दिनांक 24/7/2021 दो बार की पेमेंट किया गया 35400 27/7/2021 HP 8000 रुपए नल मरम्मत के नाम पर43690 रुपए व 51950 और 4284 सीमेंट पाइप खरीद की गई जबकि जनता को इन कार्यों की भनक तक नहीं है और जब जनता से बात की गई गांव वालों ने बताया हमें जानकारी तक नहीं है खंड विकास अधिकारी सख्त होने के बावजूद भ्रष्टाचार चरम पर है देखना या है खंड विकास अधिकारी व  जिले के आला अधिकारी ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव कार्रवाई करने में सक्षम रहेंगे या मौन धारण अपनी कुर्सी से चिपके बैठे रहेंगे

Sunday 29 May 2022

ज़रूरतमन्दों के लिऐ घडकता हुआ दिल रखती है मोहम्मदी की पूर्व व सवायजपुर की वर्तमान उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक


आने बाले हर फरियादी के चेहरे पे नजर रखती है मोहम्मदी पूर्व उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला

ये बात पूर्व में तैनात मोहम्मदी मे एक महिला अधिकारी पर पूरी तरह सटीक  बैठती है और सही साबित  होती है।वहीं दूसरी ओर जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि किसी की आंख मे आंसू आप की दया दृष्टि देख कर आए और आप वो आसू पोछने का काम करे तो निश्चित रूप से ईश्वर उस  व्यक्तित्व से बेहद खुश रहेगा ,और ईश्वर ऐसे ही लोगो से ही अपने बंदो की मदद कराता है। हा ऐसा ही एक मामला पूर्व में उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला के कार्यालय मोहम्मदी तहसील में नगर की एक महिला के साथ देखने को मिला, वो महिला जो शक्ल सूरत और हाव-भाव से बेहद दुखी और परेशान दिख रही थी पूछने पर मालूम हुआ कि महिला के चार छोटे बच्चे है और पति और पत्नी दोनो की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा चुकी है मदद की लालसा में वह महिला SDM स्वाति शुक्ला के पास पहुंची तो ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए धड़कता हुआ दिल रखती है पूर्व में मोहम्मदी में तैनात रही उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ,उसकी पीडा सुन उपजिलाधिकारी उस महिला को अपने आवास पर लेकर आई जरूरत की हर चीज के साथ राशन किट और आर्थिक सहायता जैसे ही उसके हाथो मे दी उसके जुवान पर दुआओ के शब्द ,आखो मे खुशी के आसू,और चेहरे के भाव देखते ही बन रहे थे,वही उपजिलाधिकारी ने उस महिला की हर माह इसी तरह मदद करने का  आश्वासन देकर विदा किया। वही महिला को मिले इस अपार स्नेह का बयान वो अपने अंदाज में करती नजर आई और बोली आज भी अच्छे लोग और इसानियत जिदा है,वही ये बात भी सच है जो काम समाज के ठेकेदारों को करना चाहिऐ वो काम लगातार एक तहसील की बडी अधिकारी बगैर लालसा और लालच के लगातार करती  थी ओर हमेशा जनता दरबार मे ज़्यादा से ज़्यादा टाइम  देती  थी  कोई भी फरियादी खाली हाथ नही जाता चाहे वो ऑफिस टाइम में आये या आवास पर इसी लिए लोग उनको आज भी याद करते हैं।

उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला जी का नाम सुनकर  मुस्कुरा कर एक ही बात बोलती है मोहम्मदी की जनता मेडम बहुत अच्छी थी  क्या दोबारा मोहम्मदी में नही आएंगी

पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की मौत पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर सवाल खड़े करती है।


उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक

पंजाब के मानसा में पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चली हैं जिसके बाद उनकी मौत हो गई है.
बीबीसी संवाददाता सुरिंदर मान ने मानसा के एसएसपी गौरव तोरा के हवाले से सिद्धू मूसेवाला की मौत की पुष्टि की है. मानसा के सिविल सर्जन डॉ रंजीत सिंह ने बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा को बताया, ''सिद्धू मूसेवाला समेत तीन लोगों को अस्पताल लाया गया था. सिद्धू मूसेवाला की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी. बाकी घायल लोगों को पटियाला के राजिंद्र अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सिद्धू मूसेवाला को सीने और जांघ में गोली लगी है." बठिंडा रेंज के आईजी शिव कुमार वर्मा ने बीबीसी पंजाबी के संवाददाता अरविंद छाबड़ा को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. "फिलहाल घटना की जानकारी सामने आ रही है. एक चलती गाड़ी पर हमला किया गया और घटना जवाहर गांव में हुई है. घटना की जांच एसएसपी कर रहे हैं"

सोशल मीडिया पर पंजाब की आप सरकार की हो रही आलोचना

इससे पहले पंजाब सरकार ने शनिवार को 424 धार्मिक, राजनीतिक और पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा वापस ले ली थी या कम कर दी थी. इसमें सिद्धू मूसेवाला का नाम भी शामिल था कांग्रेस नेता राहुल गाधी ने सिद्धू मूसेवाला की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि "एक उभरते हुए कांग्रेस नेता और टेलेन्टेड कलाकार की मौत से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और दुनिया भर में फैले उनके फैन्स के साथ हैं." युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने सिद्धू मूसेवाला की मौत के लिए प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है. एक ट्वीट कर उन्होंने कहा, "केजरीवाल और भगवंत मान सिद्धू मूसेवाला का खून आपके हाथों में लगा है. शर्म करें और इस्तीफ़ा दें." राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक और नेता जिग्नेश मेवाणी ने लिखा "सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ख़बर से स्तब्ध हूं, बिल्कुल सदमे में हूं. उनके परिवार और दोस्त को मेरी संवेदनाएं. ये घटना भगवंत मान सरकार के उनकी सुरक्षा हटाने के फ़ैसले के एक दिन बाद हुई है. कांग्रेस इस पर खामोश नहीं बैठेगी." जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पाल वैद ने ट्वीट कर कहा है, "ये चौंकाने वाली घटना है. पंजाब की नई आम आदमी पार्टी सरकार का सुरक्षा वापस लेने का पहला बिना सोचे समझे लिया गया फ़ैसला है. सुरक्षा कवर से जुड़ा फ़ैसला राजनीतिक नहीं होना चाहिए बल्कि इसका आकलन इस आधार पर होना चाहिए कि व्यक्ति को कितना ख़तरा है." सिद्धू मूसेवाला की मौत पर संगीतकार विशाल ददलानी ने लिखा, "मैं सिद्धू मूसेवाला को उनके संगीत के माध्यम से ही जानता था, फिर भी उनकी मौत की ख़बर ने मुझे भीतर तक दुखी कर दिया है. भारत में कुछ ही प्रामाणिक आधुनिक कलाकार हैं. इस सूची में वो सबसे ऊपर थे. मेरे पास शब्द नहीं हैं."

सिद्धू मूसेवाला कौन हैं सिद्धू मूसेवाला ?

कुछ साल पहले पंजाबी एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने वाले शुभदीप सिंह सिद्धू जल्द ही सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर हो गए. मुसेवाला मानसा जिले का एक गाँव है. सिद्धू मूसेवाला की लोकप्रियता खासकर साल 2018 से बढ़ी जब गन कल्चर से जुड़े उनके कई गाने सामने आए. पंजाब सरकार ने शनिवार को 424 धार्मिक, राजनीतिक और पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा वापस ले ली थी और कम कर दी थी. इसमें सिद्धू मूसेवाला का नाम भी शामिल है. सिद्धू मूसेवाला की मां चरणजीत कौर मूसेवाला गांव की सरपंच हैं. सरपंच चुनाव के दौरान सिद्धू मूसेवाला ने अपनी मां के लिए खूब प्रचार किया था.ईसके बाद खुद सिद्धू मूसेवाला राजनीति में आ गए. उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर पंजाब की मानसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. बीबीसी पंजाबी के संवाददाता सुरिंदर मान के मुताबिक, सिद्धू ने सरदार चेतन सिंह सर्वहितकारी विद्या मंदिर मानसा से बारहवीं कक्षा तक नॉन मेडिकल की पढ़ाई की है. इसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और कनाडा से एक साल का डिप्लोमा किया.

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...