Sunday 29 May 2022

पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की मौत पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर सवाल खड़े करती है।


उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक

पंजाब के मानसा में पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चली हैं जिसके बाद उनकी मौत हो गई है.
बीबीसी संवाददाता सुरिंदर मान ने मानसा के एसएसपी गौरव तोरा के हवाले से सिद्धू मूसेवाला की मौत की पुष्टि की है. मानसा के सिविल सर्जन डॉ रंजीत सिंह ने बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा को बताया, ''सिद्धू मूसेवाला समेत तीन लोगों को अस्पताल लाया गया था. सिद्धू मूसेवाला की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी. बाकी घायल लोगों को पटियाला के राजिंद्र अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सिद्धू मूसेवाला को सीने और जांघ में गोली लगी है." बठिंडा रेंज के आईजी शिव कुमार वर्मा ने बीबीसी पंजाबी के संवाददाता अरविंद छाबड़ा को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. "फिलहाल घटना की जानकारी सामने आ रही है. एक चलती गाड़ी पर हमला किया गया और घटना जवाहर गांव में हुई है. घटना की जांच एसएसपी कर रहे हैं"

सोशल मीडिया पर पंजाब की आप सरकार की हो रही आलोचना

इससे पहले पंजाब सरकार ने शनिवार को 424 धार्मिक, राजनीतिक और पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा वापस ले ली थी या कम कर दी थी. इसमें सिद्धू मूसेवाला का नाम भी शामिल था कांग्रेस नेता राहुल गाधी ने सिद्धू मूसेवाला की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि "एक उभरते हुए कांग्रेस नेता और टेलेन्टेड कलाकार की मौत से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और दुनिया भर में फैले उनके फैन्स के साथ हैं." युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने सिद्धू मूसेवाला की मौत के लिए प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है. एक ट्वीट कर उन्होंने कहा, "केजरीवाल और भगवंत मान सिद्धू मूसेवाला का खून आपके हाथों में लगा है. शर्म करें और इस्तीफ़ा दें." राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक और नेता जिग्नेश मेवाणी ने लिखा "सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ख़बर से स्तब्ध हूं, बिल्कुल सदमे में हूं. उनके परिवार और दोस्त को मेरी संवेदनाएं. ये घटना भगवंत मान सरकार के उनकी सुरक्षा हटाने के फ़ैसले के एक दिन बाद हुई है. कांग्रेस इस पर खामोश नहीं बैठेगी." जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पाल वैद ने ट्वीट कर कहा है, "ये चौंकाने वाली घटना है. पंजाब की नई आम आदमी पार्टी सरकार का सुरक्षा वापस लेने का पहला बिना सोचे समझे लिया गया फ़ैसला है. सुरक्षा कवर से जुड़ा फ़ैसला राजनीतिक नहीं होना चाहिए बल्कि इसका आकलन इस आधार पर होना चाहिए कि व्यक्ति को कितना ख़तरा है." सिद्धू मूसेवाला की मौत पर संगीतकार विशाल ददलानी ने लिखा, "मैं सिद्धू मूसेवाला को उनके संगीत के माध्यम से ही जानता था, फिर भी उनकी मौत की ख़बर ने मुझे भीतर तक दुखी कर दिया है. भारत में कुछ ही प्रामाणिक आधुनिक कलाकार हैं. इस सूची में वो सबसे ऊपर थे. मेरे पास शब्द नहीं हैं."

सिद्धू मूसेवाला कौन हैं सिद्धू मूसेवाला ?

कुछ साल पहले पंजाबी एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने वाले शुभदीप सिंह सिद्धू जल्द ही सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर हो गए. मुसेवाला मानसा जिले का एक गाँव है. सिद्धू मूसेवाला की लोकप्रियता खासकर साल 2018 से बढ़ी जब गन कल्चर से जुड़े उनके कई गाने सामने आए. पंजाब सरकार ने शनिवार को 424 धार्मिक, राजनीतिक और पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा वापस ले ली थी और कम कर दी थी. इसमें सिद्धू मूसेवाला का नाम भी शामिल है. सिद्धू मूसेवाला की मां चरणजीत कौर मूसेवाला गांव की सरपंच हैं. सरपंच चुनाव के दौरान सिद्धू मूसेवाला ने अपनी मां के लिए खूब प्रचार किया था.ईसके बाद खुद सिद्धू मूसेवाला राजनीति में आ गए. उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर पंजाब की मानसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. बीबीसी पंजाबी के संवाददाता सुरिंदर मान के मुताबिक, सिद्धू ने सरदार चेतन सिंह सर्वहितकारी विद्या मंदिर मानसा से बारहवीं कक्षा तक नॉन मेडिकल की पढ़ाई की है. इसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और कनाडा से एक साल का डिप्लोमा किया.

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...