Sunday, 29 May 2022

ज़रूरतमन्दों के लिऐ घडकता हुआ दिल रखती है मोहम्मदी की पूर्व व सवायजपुर की वर्तमान उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक


आने बाले हर फरियादी के चेहरे पे नजर रखती है मोहम्मदी पूर्व उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला

ये बात पूर्व में तैनात मोहम्मदी मे एक महिला अधिकारी पर पूरी तरह सटीक  बैठती है और सही साबित  होती है।वहीं दूसरी ओर जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि किसी की आंख मे आंसू आप की दया दृष्टि देख कर आए और आप वो आसू पोछने का काम करे तो निश्चित रूप से ईश्वर उस  व्यक्तित्व से बेहद खुश रहेगा ,और ईश्वर ऐसे ही लोगो से ही अपने बंदो की मदद कराता है। हा ऐसा ही एक मामला पूर्व में उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला के कार्यालय मोहम्मदी तहसील में नगर की एक महिला के साथ देखने को मिला, वो महिला जो शक्ल सूरत और हाव-भाव से बेहद दुखी और परेशान दिख रही थी पूछने पर मालूम हुआ कि महिला के चार छोटे बच्चे है और पति और पत्नी दोनो की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा चुकी है मदद की लालसा में वह महिला SDM स्वाति शुक्ला के पास पहुंची तो ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए धड़कता हुआ दिल रखती है पूर्व में मोहम्मदी में तैनात रही उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ,उसकी पीडा सुन उपजिलाधिकारी उस महिला को अपने आवास पर लेकर आई जरूरत की हर चीज के साथ राशन किट और आर्थिक सहायता जैसे ही उसके हाथो मे दी उसके जुवान पर दुआओ के शब्द ,आखो मे खुशी के आसू,और चेहरे के भाव देखते ही बन रहे थे,वही उपजिलाधिकारी ने उस महिला की हर माह इसी तरह मदद करने का  आश्वासन देकर विदा किया। वही महिला को मिले इस अपार स्नेह का बयान वो अपने अंदाज में करती नजर आई और बोली आज भी अच्छे लोग और इसानियत जिदा है,वही ये बात भी सच है जो काम समाज के ठेकेदारों को करना चाहिऐ वो काम लगातार एक तहसील की बडी अधिकारी बगैर लालसा और लालच के लगातार करती  थी ओर हमेशा जनता दरबार मे ज़्यादा से ज़्यादा टाइम  देती  थी  कोई भी फरियादी खाली हाथ नही जाता चाहे वो ऑफिस टाइम में आये या आवास पर इसी लिए लोग उनको आज भी याद करते हैं।

उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला जी का नाम सुनकर  मुस्कुरा कर एक ही बात बोलती है मोहम्मदी की जनता मेडम बहुत अच्छी थी  क्या दोबारा मोहम्मदी में नही आएंगी

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...