Monday 30 May 2022

कलेक्टर द्वारा 2004 में निरस्त पट्टों पर चल रहा निर्माण कार्य, ग्रामीणों की शिकायत व पंचायत के नोटिस देने के बाद भी बन्द नही हुआ काम


प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर
पिपलिया स्टेशन - ग्राम कनघट्टी में 2004 में कलेक्टर द्वारा निरस्त किए गए पट्टों पर वर्तमान में निर्माण कार्य शुरु हो गया है, ग्रामीणों की शिकायत व ग्राम पंचायत के नोटिस के बाद भी कब्जाधारियों ने निर्माण कार्य बन्द नही किया है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। ग्रामीण किशोर टेलर, आशीष सुथार, एटमसिंह, प्रतापसिंह सोनगरा ने बताया वर्ष 1998 में सरपंच ने भूमि स.नं. 1656/2 पर 40 बाय 30 वर्गफिट के 65 भूखण्ड जारी किए थे, इसमें इसमें 41, 52, 53, 56, 57 क्रमांक के पट्टेधारियों के गांव में निवास नही होने के कारण कलेक्टर न्यायालय मन्दसौर ने 28 मई 2004 को आदेश जारी कर उक्त पट्टों को निरस्त कर दिया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त पांच भूखण्ड पर वर्तमान में निर्माण कार्य किया जा रहा है, शिकायतों के बाद भी प्रशासन इसे नजर अंदाज कर रहा है, राजनैतिक संरक्षण के कारण भूमाफियाओं के हौंसले बुलन्द है। ग्रामीणों ने तत्काल कार्य बन्द नही होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...