Friday, 29 April 2022

लखीमपुर जनपद के मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र मैं भयंकर सड़क हादसा बस ने मारी स्कूली बच्चे को टक्कर मौके पर हुई मौत।। गुफरान खान रिपोर्टर मितौली तहसील MINERVA NEWS LIVE

लखीमपुर जनपद के मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र मैं भयंकर सड़क हादसा बस ने मारी स्कूली बच्चे को टक्कर मौके पर हुई मौत।

गुफरान खान रिपोर्टर मितौली तहसील MINERVA NEWS LIVE 
मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र चपरताल बाबे के स्कूल में पढता था छात्र छुट्टी होने के बाद साइकिल सें अपनें घर के लिए जा रहा था तभी पूरब सें रोडवेज  आ रही थी उसनें जबरदस्त टक्कर मार दी बस की टक्कर लगते ही उस कि मौके पर ही मौत  हो गई रोडवेज बस को  चौकि जहानीखेडा पुलिस ने पकड लिया छात्र का नाम है जगमीत सिहं है जो कक्षा 9 में पढ़ता था बाबे के स्कूल सें साइकिल से घर के लिए जा रहा था सामनें सें रोडवेज ने टक्कर मारी टक्कर मारनें के बाद मौके पर मौत हो  गई कोतवाली मैगलगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई रोडवेज बस कों जहानीखेड़ा पुलिस ने पकड़ लिया है।

Monday, 18 April 2022

उत्तराखंड के पहाड़ों पर चारों तरफ जंगल में लगी आग, पर्यटकों को ही रही असुविधा।। उत्कर्ष शुक्ला संपादक/संस्थापक

उत्तराखंड के पहाड़ों पर चारों तरफ जंगल में लगी आग, पर्यटकों को ही रही असुविधा।

उत्कर्ष शुक्ला संपादक/संस्थापक


पहाड़ों में कभी आपदा, कभी जंगलों की आग से पर्यटन व्यवसायियों को भारी नुकसान हो रहा है. पिछले दो सालों से कोरोना के कारण पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से ठप था. अब तेजी से बढ़ रहा था तो वन विभाग की लापरवाही से पर्यटक डर रहे हैं. अल्मोड़ा. उत्तराखंड के पहाड़ में चारों तरफ जंगलों की आग लगने से धुंध ही धुंध है, जिससे पहाड़ में आकर पर्यटकों को हिमालय के दर्शन नहीं हो पा रहे है. पिछले 2 साल के कोरोना काल के बाद पर्यटकों का रुख पहाड़ की तरफ बढ़ा है. अगर जल्दी ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो पर्यटकों की संख्या में कमी हो सकती है. गर्मियों में हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख करते हैं, जिससे पर्यटन से जुडें लोगों को रोजगार मिलता है. लेकिन इस बार अप्रैल माह में ही सैकड़ों किलोमीटर जंगल जलकर स्वाहा हो गए हैं. पिछले सप्ताह 4 दिनों की छुट्टी से पहाड़ों में होटल पूरी तरह से पैंक हो गए थे, लेकिन जंगलों की आग होटलों तक पहुंचने का खतरा बढ़ रहा है, जिससे पर्यटक भी चितिंत हैं. होटल व्यवसायी राजेश बिष्ट का कहना है कि जंगलों की आग को बुझाने के लिए वन विभाग को अपने प्रयास तेज करने चाहिए. जंगलों की आग एक आपदा है, इसके लिए राज्य की सरकार और प्रशासन भी मदद करें, जिससे जंगलों को बचाया जा सकता है. पर्यटकों को भी राज्य के जंगलों की आग की सूचना जा रही है, जिससे लोग पहाड़ों पर कम आना चाह रहे हैं. वहीं पर्यटक मीनाक्षी का कहना है कि वह अल्मोड़ा कौसानी से हिमालय के दर्शन के लिए पहाड़ में अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से घूमने आई थी, लेकिन चारों तरफ धुध से हिमालय के दर्शन नहीं हुए, जिससे निराशा हाथ लगी है. उधर वन विभाग के डीएफओ दीप चन्द्र पंत का कहना है कि लगातार आग बुझाने में लगे हैं, इतना ही नहीं जनप्रतिनिधियों के सहयोग की बात ही विभाग के अधिकारी कर रहे हैं. हाड़ों में कभी आपदा, कभी जंगलों की आग से पर्यटन व्यवसायियों को भारी नुकसान हो रहा है. सरकारों को पर ऐसी नीति बनानी चाहिए कि पहाड़ों में अधिक से अधिक पर्यटक आ सके. पिछले दो सालों से कोरोना के कारण पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से ठप था. अब तेजी से बढ़ रहा था तो वन विभाग की लापरवाही से पर्यटक डर रहे हैं. अब तो बस इंद्र देव के मेहरबान होने की ही उम्मीद है, तभी जंगलों की आग पूरी तरह से बुझ पाएगी.

Sunday, 17 April 2022

पति की मौत के बाद प्यार चढ़ा परवान, 6 मासूमों को छोड़कर प्रेमी संग भागी माँ, अनाथ हुए 6 मासूम बच्चे।। उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक

पति की मौत के बाद प्यार चढ़ा परवान, 6 मासूमों को छोड़कर प्रेमी संग भागी माँ, अनाथ हुए 6 मासूम बच्चे।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक


मध्यप्रदेश के एक जिले में मासूमों को अनाथ करके भाग गई है माँ कहते हैं कि प्यार…कभी भी, किसी से भी हो सकता है और जब प्यार परवान चढ़ता है तो लोगों को अंधा कर देता है, प्यार में खोये हुए व्यक्ति को आगे- पीछे कुछ दिखाई नहीं देता,सब भूलकर उसे बस अपने प्यार के अलावा सब भूल जाता है, चाहे माँ के सबसे प्यारे अपने मासूम ही क्यों ना हो, ऐसा ही एक मामला एमपी के विदिशा जिले के शमशाबाद इलाके के बाढ़ेर गाँव से सामने आया है, जहाँ गाँव की निवासी रानी अहिरवार 30 वर्षीय विधवा निर्दयी महिला अपने 6 मासूम बच्चों को रोता-बिलखता एवं बीमार घर में छोड़कर गैर मर्द के साथ भागकर अपने प्यार को अपना लिया है और मासूमों को अनाथ करके भाग गई है, जिससे उन मासूमों का अब कोई और सहारा नहीं है,

अब मासूमों द्वारा शमशाबाद पुलिस थाना पहुँचकर महिला की गुम होने की रिपोर्ट लिखवाकर पुलिस से माँ को खोजने की मांग की है साथ ही महिला की ननद ने पुलिस से महिला के खाते में होल्ड लगवाने की मांग की है, महिला की ननद का कहना है कि मेरे भाई की पानी की टंकी से गिरकर मौत हो गई थी,उसका अब 15 लाख रुपये मुआवजा मिलने वाला है तो हमारी भाभी पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ अपने 6 मासूम बच्चों को छोड़कर भाग गई है अब उसे मुआवजा मिलने वाला है ,हम उसके खाते पर होल्ड लगवाना चाहते हैं ताकि इन बच्चों को पैसा मिल सके जो इनके काम आ सके।

Friday, 15 April 2022

*अवैध शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद खुले आम धधक रही अवैध शराब भट्ठियां*प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीर MINERVA NEWS LIVE

*अवैध शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद खुले आम धधक रही अवैध शराब भट्ठियां*

प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीर MINERVA NEWS LIVE

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के तमाम गांवो में अवैध शराब कारोबारियो का गोरख धंधा बड़ी तेजी से फल फूल रहा है। बताते चले जिसमें भोगियापुर,बौधनिया,पाल चक,झाराखेमपुर आदि में सूर्य अस्त शराबी मस्त नजर आते हैं शासन प्रशासन की तमाम कोशिश के बाद भी यह गोरख धंधा बड़ी तेजी से युवाओं की जिंदगी में जहर घोल रहा है। जिससे कई अपराध जन्म ले रहे हैं।और क्षेत्र मे बड़ रहा जुआ सट्टा आदि का कारोबार सैकड़ो परिवार तबहा महिलाओं के साथ हो रहा भ्रष्टचार गली मोहल्लों से सरिफो का निकलन हुआ दुसवार आखिर कब तक होगा सुधार।जिम्मेदार जानकर बने अनजान

Tuesday, 12 April 2022

WTO अनुमति दे तो भारत अपने भंडार से दुनिया को खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने को तैयार: PM मोदी।। उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक

WTO अनुमति दे तो भारत अपने भंडार से दुनिया को खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने को तैयार: PM मोदी। 

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक
   यदि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) अनुमति देता है तो भारत अपने भंडार से खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति दुनिया को कर सकता है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात हुई। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के समकक्ष ये प्रस्ताव रखा।
अपने संबोधन में मोदी ने कहा..
गुजरात के अडलाज में अन्नपूर्णाधाम न्यास के छात्रावास एवं शिक्षा परिसर का वीडियो कांफ्रेंस से उद्घाटन और जनसहायक ट्रस्ट के हीरामणि आरोग्यधाम का भूमिपूजन करने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि (रूस-यूक्रेन) युद्ध के चलते दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खाद्य भंडार कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा, ''दुनिया आज अनिश्चय की स्थिति का सामना कर रही है क्योंकि जिसे जो चाहिए वह मिल नहीं रहा है। पेट्रोल, तेल, खाद की खरीदी में कठिनाई आ रही है क्योंकि सभी दरवाजे बंद होते जा रहे हैं। इस (रूस-यूक्रेन) युद्ध के बाद हर कोई अपने भंडार को सुरक्षित रखना चाहता है।''
भारत के पास अपने लोगों के लिए पर्याप्त खाद्यान्न हैं लेकिन....
उन्होंने कहा, ''दुनिया अब एक नये संकट का सामना कर रही है... दुनिया का खाद्य भंडार खाली होता जा रहा है... मैं अमेरिकी राष्ट्रपति से बात कर रहा था... उन्होंने भी यह मुद्दा उठाया। मैंने सुझाव दिया कि यदि डब्ल्यूटीओ अनुमति देता है तो भारत कल से ही दुनिया को खाद्य भंडार की आपूर्ति शुरु करने को तैयार है।''मोदी ने कहा कि भारत के पास अपने लोगों के लिए पर्याप्त खाद्यान्न हैं लेकिन लगता है कि देश के किसानों ने दुनिया को खिलाने की भी व्यवस्था कर ली है।
उन्होंने कहा, ''हालांकि हमें दुनिया के कानूनों के अनुरूप काम करना होगा। मुझे नहीं पता कि डब्ल्यूटीओ कब अनुमति देगा और हम दुनिया को खाद्य आपूर्ति कर सकेंगे।''

Sunday, 10 April 2022

गोविन्द गुप्ता को मिला स्व,रामसेवक शुक्ल स्मृति सम्मान।प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीरी MINERVA NEWS LIVE

गोविन्द गुप्ता को मिला स्व,रामसेवक शुक्ल स्मृति सम्मान।

प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीरी MINERVA NEWS LIVE

मोहम्मदी नगर के समाजसेवी व कवि गोविन्द गुप्ता को कल पुवायां शाहजहांपुर में देर रात्रि तक चले कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में  स्व रामसेवक शुक्ल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया श्री गुप्ता ने सामाजिक जीवन व काव्य ,सहित्य के छेत्र में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है जिससे जनपद के नाम को विश्व भर में पहुंचाया है ,पुवायां के गांधी सभागार में मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला जी। पूर्व विधायक व सुधीर गुप्ता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की उपस्थिति में यह गरिमामय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम का आयोजन बरिष्ठ कबि बिजय तन्हा के संयोजन में हुआ बड़ी संख्या में स्थानीय साहित्यप्रेमियों ने हिस्सा लिया और उत्साहित करते रहे, श्री गुप्ता को सभी साथियो व शुभ चिंतकों ने बधाई दी है,

Saturday, 9 April 2022

*आइये बताते है हमारे उत्तर प्रदेश के बारे में क्या है उत्तर प्रदेश में प्रभु श्री राम का महत्व* उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / सम्पादक

*आइये बताते है हमारे उत्तर प्रदेश के बारे में क्या है उत्तर प्रदेश में प्रभु श्री राम का महत्व

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / सम्पादक 


मैं हूँ उत्तर प्रदेश l राम – मात्र दो अक्षर ......लेकिन सबके जीवन में इस शब्द के अलग अलग मायने हैं, अलग-अलग विचार हैं l भारत की भूमि पर लोग श्रीराम को महान संत तुलसी की राम चरित मानस के नायक के रूप में जानते हैं l जब से धरती पर जीवन का सृजन हुआ, तब से यहाँ राम-नाम की महिमा गायी जा रही है l  कण- कण में व्याप्त हैं राम l किसी ने उन्हें नहीं देखा, किन्तु महाराज तुलसीदास की लेखनी ने उनके आकर्षक व्यक्तित्व का जो खांका खींच दिया, उससे जनमानस में यह सन्देश चला गया कि श्याम वर्ण के राम के व्यक्तित्व का सम्मोहन ऐसा था कि जो उन्हें एक बार देख लेता था, उनका ही हो जाता था l
राम ब्रह्म विचार हैं, राम साकार हैं, राम निराकार हैं, राम स्वयं ब्रह्म हैं, राम ज्ञान हैं, राम असक्त से सशक्त की ओर जाने वाली नाज़ुक डोर हैं, राम मर्यादा हैं, राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, राम जीवन के हर क्षण के लिए पाठ हैं, राम एक विश्वास हैं, राम साधना हैं, राम अनुशासन के पक्षधर हैं, राम संसार को जीतने और उस पर नियंत्रण के नहीं, बल्कि स्वयं पर जीत और स्व नियंत्रण के हितैषी हैं l अब यह रुचिकर है कि राम तो एक ही हैं परन्तु व्यक्ति के स्वभाव व आचार-विचार के कारण राम की परिभाषा भी अलग-अलग स्थापित हो गयी है l या यूँ कहें कि भक्त जैसा चाहता है, अपने भगवान को वैसा ही रचता है l जहाँ वाल्मीकि के राम “संसारी श्रेष्ठ पुरुष, धीर पुरुष और वीर पुरुष हैं, पर हैं मानव l वहीँ तुलसी के राम तुलसी के हृदयपति हैं, तुलसी के रामप्यारे हैं, राम के संगी प्यारे हैं, राम के भक्त प्यारे हैं, तुलसी के लिए तो पूरा जगत ही राममय है, तुलसी ने संसार को जो राम दिया, वह एक नायक की भांति सर्वगुण संपन्न है और उसने पुत्र, भाई, पति और महान राजा की भूमिका के लिए श्रेष्ठतम मापदंड निर्धारित कर दिया है l तुलसी के राम कण कण में हैं
"सियाराम मय सब जग जानि,
करहु प्रणाम जोरि जुग पाणि||"
यदि तुलसी के राम शील, सौन्दर्य और शक्ति, तीनों गुणों के स्वामी हैं तो कबीर के राम दशरथ के पुत्र न होकर परमब्रह्म हैं, वह निराकार हैं, वह साधना का माध्यम हैं, राम यानि ईश्वर के सहारे ही कबीर समाज में सुधार/ज्ञान की गंगा बहाना चाहते थे l
और इन सबसे ऊपर, भगवान शिव के राम ! महादेव ने जब अपने तीनों पुत्रों देव, दानव और मानव के बीच एक करोड़ श्लोकों का विभाजन कर दिया और अंत में जब उनके पास मात्र एक श्लोक बचा, जिसमें 32 अक्षर थे l दस-दस अक्षर तो महादेव ने अपने तीनों पुत्रों को दे दिए और बाकी बचे दो अक्षर “रा” और “म” अपने पास रखते हुए उन्होंने कहा – ‘अब सुखपूर्वक रहो मेरे पुत्रों ! अब इन्हीं दो अक्षरों “राम” के सहारे मैं अपना सम्पूर्ण जीवन सुख से व्यतीत करूंगा l

राम के बारे में इतनी बातें करके मैं भी राममय हो गया हूँ l अंत में, सभी को रामनवमी की हार्दिक बधाई l इस पावन अवसर पर यही आशा करता हूँ कि सभी जन भगवान राम द्वारा स्थापित आदर्शों, मर्यादाओं और नैतिकता को अपने अंतः में ले जाएँ और उनका अनुसरण करें, तभी उनका नाम लेना सार्थक होगा l जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम............

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...