Monday 10 January 2022

*मोरवा क्षेत्र में कल विद्युत व्यवस्था रहेगी बंद**करूणा शर्मा प्रदेश कोडिनेटर मध्यप्रदेश मिनेर्वा न्यूज़*

*मोरवा क्षेत्र में कल विद्युत व्यवस्था रहेगी बंद*

*करूणा शर्मा प्रदेश कोडिनेटर मध्यप्रदेश मिनेर्वा  न्यूज़*
जानकारी अनुसार 11 जनवरी दिन मंगलवार को मोरवा के नगर निगम क्षेत्र समेत गोरबी कस्बा क्षेत्र के विद्युत व्यवस्था कल सुबह करीब 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रखी जाएगी। वही बुधवार दिनांक 12 जनवरी को जयंत, मटवाई, बलियारी, नवजीवन विहार, विंध्यानगर रोड एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इस बाबत  सहायक कनिष्ठ अभियंता प्रभाकर सिंह द्वारा जानकारी प्रदान की गई कि उप केंद्रों के 132/33 केवी फीडर के रखरखाव एवं पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि (5 एम वी ए से बढ़ाकर 8 एम वी ए) के लिए किए जाने वाले कार्य को लेकर संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रखी जाएगी।

*नौडिहवा चौकी प्रभारी ने 30लीटर अवैध शराब पकड़ा**करुणा शर्मा प्रदेश कोडिनेटर मध्यप्रदेश मिनेर्वा न्यूज़*

*नौडिहवा चौकी प्रभारी ने 30लीटर अवैध शराब पकड़ा*

*करुणा शर्मा प्रदेश कोडिनेटर मध्यप्रदेश मिनेर्वा न्यूज़*
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत नौडिहवा  चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ छापेमारी कार्रवाई करते हुए हाथ भट्टी देसी महुआ शराब को जप्त किया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र धुर्वे को चौकी क्षेत्र के ग्राम खैड़ार में अवैध महुआ शराब का कारोबार होने की मुखबिर से सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं थाना प्रभारी गढ़वा मनोज सोनी के मार्गदर्शन पर चौकीप्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर रवाना किया जहां पुलिस टीम की रेड कार्रवाई मे अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपी कुंजलाल जायसवाल पिता छोटी जायसवाल उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम खैड़ार चौकी नौडिहवा थाना गढ़वा जिला सिंगरौली( मप्र)  के कब्जे से एक प्लास्टिक की जरीकेन मे 30लीटर हाथ भठ्ठी शराब अनुमानित मूल्य 5000₹ बरामद होने पर पुलिस चौकी में आबकारी एक्ट की धारा 34(1 )के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नौडिहवा उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र धुर्वे प्रधान आरक्षक  प्रमोद वैश्य आरक्षक सुनील मुजाल्दे आरक्षक राजेश मिश्रा,अनुप यादव अभिषेक कुशवाहा संजीत यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Friday 7 January 2022

*15 से 18 वर्ग के किशोर-किशोरियों का हुआ वैक्सीनेशन**मैगलगंज खीरी गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़ तहसील संवाददाता मितौली*

*15 से 18 वर्ग के किशोर-किशोरियों का हुआ वैक्सीनेशन*

*मैगलगंज खीरी गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़ तहसील संवाददाता मितौली*
 किशोर-किशोरियों का टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू हो चुका है।वहीं इस अभियान को और तेज करने के लिए जिले में 300 टीमें बनाई गई हैं।तीसरी लहर और ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया जा रहा है।इसी क्रम में आज कस्बे के चौखड़िया रोड स्थित श्रीपाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन किया गया।विद्यालय में बच्चों के लिए सीएचसी पसगवां के स्वास्थ्य कर्मियों नीलम तिवारी,डोली, विनोदनी देवी LHY के द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय के भैया बहनों ने कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज ली।इस सम्बंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी अभिभावक अपने किशोर-किशोरियों का बिना डरे वैक्सीनेशन करवाएं।यह पूरी तरह सुरक्षित है।और इसमें कोई समस्या नही है।वैक्सीनेशन व कोविड नियमों के पालन से ही तीसरी लहर की संभावना को समाप्त किया जा सकता है।इसलिए अधिक से अधिक टीकाकरण करवाएं और कोविड नियमों का पालन करें।इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धक व समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Saturday 1 January 2022

*औरंगाबाद इण्डेन ग्रामीण वितरक पर 24 घंटे गैस की सेवा की लांचिंग का शुभारंभ हुआ**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़ तहसील संवाददाता मितौली*

*औरंगाबाद इण्डेन ग्रामीण वितरक पर 24 घंटे गैस की सेवा की लांचिंग का शुभारंभ हुआ*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़ तहसील संवाददाता मितौली*
आज नए साल के उपलक्ष्य पर जनपद लखीमपुर खीरी के औरंगाबाद में स्थित इण्डेन ग्रामीण गैस वितरक के माध्यम से 24 घण्टे गैस की सुविधा उपलब्ध लांचिंग का शुभारंभ नबाब कल्बे हसन व रिजवान हैदर के द्वारा किया गया। इस सुविधा के शुभारंभ से अब उपभोक्ताओं को 24 घण्टे गैस मिल सकेगी।सी एस सी के माध्यम से गैस उपलब्ध कराई जाएगी।औरंगाबाद इंडेन ग्रामीण वितरक की इस मुहीम से गैस उपभोक्ताओं को काफी सहुलियत मिलेगी।इस सुविधा को सुचारू रूप से चालू करने के लिए मैगलगंज में दो सी एस सी बनाये गए।इस मौके पर चपरतला प्रेस क्लब के अध्यक्ष शेर सिंह राठौर, मैगलगंज खीरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला सोनू व पत्रकारों में विक्की शुक्ला, अनिल राठौर, शिव कुमार गुप्ता, अर्पित मिश्रा, मनीष गुप्ता,मुकेश सक्सेना, अवनीश गुप्ता,मतीन शाह अहमद,रोहित यादव,लक्ष्मी कांत दीक्षित और औरंगाबाद इंडेन गैस वितरक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Thursday 30 December 2021

पहले 'मुर्गी' आई थी या 'अंडा'? वैज्ञानिकों ने ढूंढ लिया इसका सही जवाबMINERVA NEWS LIVE NETWORK

पहले 'मुर्गी' आई थी या 'अंडा'? वैज्ञानिकों ने ढूंढ लिया इसका सही जवाब
MINERVA NEWS LIVE NETWORK

आपने अक्सर अपने आसपास ये सवाल सुना होगा कि दुनिया में पहले मुर्गी आई या फिर अंडा? (What Came First Hen Or Egg?), इस सवाल का जवाब हमेशा से पहली बना रहा है। कई बार तो लोगों की इस सवाल को लेकर बहस भी हो जाती है। अब इस सवाल का सही जवाब वैज्ञानिकों ने ढूंढ लिया। अपने जवाब को वैज्ञानिक ने तथ्यों के साथ पेश किया है। इसके लिए हाई टेक कंप्यूटर का इस्तेमाल किया गया।
पहले मुर्गी आई या अंडा? इस सवाल का जवाब ब्रिटेन के शेफील्ड विश्वविद्यालय ( University of Sheffield) और वारविक विश्वविद्यालय ( University of ­Warwick) के शोधकर्ताओं ने ढूंढा। दोनों विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अपने शोध में पाया कि दुनिया में पहले मुर्गी आई थी। उन्होंने अपने शोध में ये पाया कि अंडे के व्हाइट वाले हिस्से में एक प्रोटीन होता है जिसे Ovocleidin (OC-17) कहते हैं। ये अंडे के निर्माण के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है जो गर्भवती मुर्गी के अंडाशय (Ovaries) में पाया जाता है। इससे स्पष्ट हुआ कि पहले गर्भवती मुर्गी के अंडाशय (Ovaries) में 'ओवोक्लाइडिन' (Ovocleidin or OC-17) प्रोटीन बना और फिर इस प्रोटीन से अंडे का निर्माण शुरू हुआ। हालांकि, इस शोध में ये नहीं बताया गया है कि आखिर प्रोटीन बनाने वाली ये मुर्गी दुनिया में सबसे पहले कैसे आई? यह भी पढ़ें- माँ ने कूड़े में फेंक दिया बेटे का लैपटॉप, एक झटके में बेटे के 3 हजार करोड़ तबाह, डिप्रेशन में चला गया युवक अंडा कैसे बना ? इस सवाल को सुलझाने के लिए हाई टेक कंप्यूटर HECToR का इस्तेमाल किया गया। इस हाई टेक कंप्यूटर के जरिए अंडे के शेल के आणविक संरचना ( Molecular Structure) को ध्यान से देखा गया। इसमें सामने आया कि OC-17 एक उत्प्रेरक (catalyst) की तरह काम करता है जो मुर्गी के शरीर में कैल्शियम कार्बोनेट को केल्साइट (calcite) में बदलता है। इसी से अंडे की परत काफी सख्त बनती है जो Yolk और चूजे (Chick) के विकास के लिए आवश्यक तरल प्रदार्थ को सुरक्षा प्रदान करता है।
University of Sheffield के एक प्रोफेसर डॉ कॉलिन फ्रीमैन (Dr Colin Freeman) ने बताया कि हमेशा से कहा जाता था कि "अंडा पहले आया (Egg came first) परंतु अब वैज्ञानिकों ने साबित कर दिया है कि मुर्गी ( chicken came first) पहले आई थी। पहले प्रोटीन की पहचान की गई थी और इसे अंडे के विकास से जोड़ा गया था, परंतु इसकी बारीकी से जांच करने के बाद हम समझ सकें कि आखिर ये प्रक्रिया कैसे नियंत्रित होती है। ये काफी दिलचस्प है कि विभिन्न प्रकार की एवियन प्रजातियों (Avian species) में प्रोटीन की भिन्नता होती है जो समान कार्य करती है।" यह भी पढ़ें- ये महिला चूहे-कबूतर सभी जानवरों को मारकर खाती है, हड्डियों से बनाती है हथियार बता दें कि इस शोध के सामने आने से वज्ञानिकों को उम्मीद है कि ये बड़ी उपलब्धि भविष्य में नई सामग्री विकसित करने में मददगार साबित होगी। हालांकि, ये आज भी अनसुलझी पहेली है कि मुर्गी सबसे पहले कैसे आई? शायद इसका जवाब ऊपरवाला ही दे सकता है।

Wednesday 15 December 2021

मां बनने के बाद टीवी दुनिया से दूर हुई जोधा अकबर की जोधा बेगम, आज इस हालत में है परिधि शर्मा। देखिये किस हालत में जोधा अकबर में जोधा बेगम का किरदार निभाने वाली जोधा वेगमउत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक MINERVA NEWS LIVE

मां बनने के बाद टीवी दुनिया से दूर हुई जोधा अकबर की जोधा बेगम, आज इस हालत में है परिधि शर्मा। देखिये किस हालत में जोधा अकबर में जोधा बेगम का किरदार निभाने वाली जोधा वेगम

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक MINERVA NEWS LIVE
टीवी की दुनिया में कई हर साल कई शोज आते है. इन्ही में से कई अभिनेत्रियां(TV Actresses) हैं, जिन्हें उनके ऑनस्क्रीन निभाए किरदार(On-Screen Character) की वजह से लोग दशकों तक याद करते है. साथ ही वह अपनी अदाकारी से अपने उस शो को भी ख़ास बना देते है. इन्हीं शो में एक शो था ‘जोधा-अकबर’ (Jodha Akabar). ‘जोधा-अकबर’ (Jodha Akabar) में एक्ट्रेस परिधि शर्मा(Paridhi Sharma) ने लीड किरदार निभाया था.
परिधि शर्मा ने इस शो के जरिये काफी बुलंदियों को देखा था. परिधि शर्मा का जन्म 15 मई 1987 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था. परिधि इंदौर में ही पली बढ़ी थी. परिधी ने MBA की पढ़ाई की हुई है. मगर बिजनेस की फील्ड में जाने या फिर रोजाना 9 से 5 की नौकरी करने के बजाये उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में आना बेहतर समझा.
बता दें कि वर्ष 2010 में परिधि स्टार प्लस के सीरियल ‘तेरे मेरे सपने’ में पहली बार नज़र आई थीं. लेकिन परिधि को देश भर में पहचान मिली 3 साल बाद आए सीरियल ‘जोधा अकबर’ से. ये एक हिस्टोरिकल शो था. यह इतना मशहूर था कि कई दिनों तक टीवी पर TRP में नंबर वन बना रहा.
परिधि ने इस शो में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से सभी को अपना दीवाना बना दिया था. परिधि पर हमेशा से एक इल्जाम लगता रहा है कि उन्होंने इंडस्ट्री से अपनी शादी शुदा होने की बात छुपाई थी.
परिधि ने जब सीरियल्स की दुनिया में डेब्यू किया था, उस समय वह पहले से ही शादीशुदा थीं. वर्ष 2009 में परिधि ने अहमदाबाद के बिजनेसमैन तन्मय सक्सेना के साथ शादी की थी. शादी की बात को उन्होने लंबे समय तक सभी से छुपाकर रखा था. जब वह पर्दे पर पहली बार जोधा बनकर सामने आईं थीं, तभी उनकी शादी के राज़ का भी खुलासा हो गया था. उनके इस खुलासे के बाद उनकी इतनी सफलता का श्रेय उनके पति और ससुरालवालों को ही दिया जाता है.
परिधि शर्मा ने 3 साल तक जोधाबाई बनकर पर्दे पर राज किया था. मगर इस सफलता को परिधि भुना नहीं पाई और कुछ समय बाद ही उन्होंने मेटरनिटी ब्रेक लेकर पर्दे से दुरी बना ली थी. इसके बाद कई सालों तक पर्दे से दूर रहने के बाद एक्ट्रेस ने सोनी टीवी के शो ‘पटियाला बेब्स’ से कमबैक किया था. इस शो में परिधि ने एक टीनएजर बेटी की मां बबिता का किरदार निभाया था. इस शो के बाद वह सीरियल ‘जग जननी मां वैष्णो देवी-कहानी माता रानी की’ में मां वैष्णो के रोल में नज़र आई थी. उनका ये धारावाहिक भी बंद हो चुका है.
J
परिधि शर्मा ने तेरे मेरे सपने, रुक जाना नहीं, जोधा अकबर, कोड रेड, ये कहां आ गए हम, पटियाला बेब्स और जग जननी मां वैष्णो देवी जैसे टीवी शोज में काम किया है. परिधी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, परिधी और तन्मय की शादी को 11 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. उनका एक चार साल का बेटा है जिसका नाम रिधर्व है.

Monday 13 December 2021

खुद अपना मजाक उड़वाना चाहते हैं दिग्गी राजा, देखिये क्या ऐलान कर बैठेप्रिया ठाकुर प्रदेश संपादक MINERVA NEWS LIVE

खुद अपना मजाक उड़वाना चाहते हैं दिग्गी राजा, देखिये क्या ऐलान कर बैठे
प्रिया ठाकुर प्रदेश संपादक MINERVA NEWS LIVE

अक्सर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भोपाल में कॉमेडी शो आयोजित करवाने का ऐलान किया है.
उन्होंने इसके लिए कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी को आमंत्रित किया है. साथ ही उन्होंने शर्त रखी है कि शो का सब्जेक्ट वो खुद यानी कि दिग्विजय सिंह होना चाहिए.
भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने लगता है अपना मजाक उड़वाने का पूरा मन बना लिया है, इसलिए वो एक अजीब घोषणा कर बैठे हैं. दिग्विजय सिंह ने कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) और मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को भोपाल में शो करने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा कि सारी जिम्मेदारी उनकी होगी और कॉमेडी का सब्जेक्ट भी दिग्विजय सिंह होगा. यानी वो चाहते हैं कि दोनों कॉमेडियन भोपाल आएं और दिल खोलकर उनका मजाक बनाएं.

विरोध के नाम पर कुछ भी चलेगा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, 'मैं कुणाल और मुनव्वर के लिए भोपाल में शो आयोजित करूंगा. सारी जिम्मेदारी मेरी होगी. शर्त केवल ये होगी कि कॉमेडी का सब्जेक्ट दिग्विजय सिंह होगा. इसमें तो संघियों को ऐतराज नहीं होना चाहिए'. दरअसल, कांग्रेस नेता संघ पर निशाना साध रहे हैं और इसके लिए वो अपना मजाक बनवाने को भी तैयार हैं.
अपनी सुविधा अनुसार तय करें Date

दिग्विजय सिंह ने कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी से कहा कि वो अपनी सुविधा के हिसाब से तारीख और समय बता दें. उन्होंने कहा कि उनकी सारी शर्तें मंजूर होंगी, लेकिन शो का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होना चाहिए. बता दें कि कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी के कई शो कैंसिल हो गए हैं. दोनों के ऊपर भड़काऊ कॉमेडी करने के आरोप लगते रहे हैं. मुनव्वर फारूकी के तो महज दो महीने में 12 शो रद्द हो चुके हैं. इससे नाराज होकर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'अब मेरा काम हो गया, नफरत जीत गई और कलाकार हार गया.'

'मैं कोरोना वायरस का नया वैरिएंट'

उधर, कुणाल कामरा का भी बेंगलुरु में होने वाला शो रद्द हो गया है. उन्हें धमकी दी गई थी कि अगर शो होता है तो वेन्यू को बंद कर दिया जाएगा. उनका ये शो इसी महीने होने वाला था. कामरा ने शो रद्द होने की जानकारी देते हुए बताया था कि 45 लोगों के एक कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं ली गई थी और कार्यक्रम स्थल को बंद करने की धमकी मिली थी, इसलिए शो कैंसिल किया जा रहा है. कामरा ने तंज कसते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि मैं इन्हें कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जैसा दिखता हूं.

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...