Monday, 10 January 2022

*नौडिहवा चौकी प्रभारी ने 30लीटर अवैध शराब पकड़ा**करुणा शर्मा प्रदेश कोडिनेटर मध्यप्रदेश मिनेर्वा न्यूज़*

*नौडिहवा चौकी प्रभारी ने 30लीटर अवैध शराब पकड़ा*

*करुणा शर्मा प्रदेश कोडिनेटर मध्यप्रदेश मिनेर्वा न्यूज़*
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत नौडिहवा  चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ छापेमारी कार्रवाई करते हुए हाथ भट्टी देसी महुआ शराब को जप्त किया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र धुर्वे को चौकी क्षेत्र के ग्राम खैड़ार में अवैध महुआ शराब का कारोबार होने की मुखबिर से सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं थाना प्रभारी गढ़वा मनोज सोनी के मार्गदर्शन पर चौकीप्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर रवाना किया जहां पुलिस टीम की रेड कार्रवाई मे अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपी कुंजलाल जायसवाल पिता छोटी जायसवाल उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम खैड़ार चौकी नौडिहवा थाना गढ़वा जिला सिंगरौली( मप्र)  के कब्जे से एक प्लास्टिक की जरीकेन मे 30लीटर हाथ भठ्ठी शराब अनुमानित मूल्य 5000₹ बरामद होने पर पुलिस चौकी में आबकारी एक्ट की धारा 34(1 )के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नौडिहवा उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र धुर्वे प्रधान आरक्षक  प्रमोद वैश्य आरक्षक सुनील मुजाल्दे आरक्षक राजेश मिश्रा,अनुप यादव अभिषेक कुशवाहा संजीत यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...