Friday, 7 January 2022

*15 से 18 वर्ग के किशोर-किशोरियों का हुआ वैक्सीनेशन**मैगलगंज खीरी गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़ तहसील संवाददाता मितौली*

*15 से 18 वर्ग के किशोर-किशोरियों का हुआ वैक्सीनेशन*

*मैगलगंज खीरी गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़ तहसील संवाददाता मितौली*
 किशोर-किशोरियों का टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू हो चुका है।वहीं इस अभियान को और तेज करने के लिए जिले में 300 टीमें बनाई गई हैं।तीसरी लहर और ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया जा रहा है।इसी क्रम में आज कस्बे के चौखड़िया रोड स्थित श्रीपाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन किया गया।विद्यालय में बच्चों के लिए सीएचसी पसगवां के स्वास्थ्य कर्मियों नीलम तिवारी,डोली, विनोदनी देवी LHY के द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय के भैया बहनों ने कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज ली।इस सम्बंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी अभिभावक अपने किशोर-किशोरियों का बिना डरे वैक्सीनेशन करवाएं।यह पूरी तरह सुरक्षित है।और इसमें कोई समस्या नही है।वैक्सीनेशन व कोविड नियमों के पालन से ही तीसरी लहर की संभावना को समाप्त किया जा सकता है।इसलिए अधिक से अधिक टीकाकरण करवाएं और कोविड नियमों का पालन करें।इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धक व समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...