Saturday, 1 January 2022

*औरंगाबाद इण्डेन ग्रामीण वितरक पर 24 घंटे गैस की सेवा की लांचिंग का शुभारंभ हुआ**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़ तहसील संवाददाता मितौली*

*औरंगाबाद इण्डेन ग्रामीण वितरक पर 24 घंटे गैस की सेवा की लांचिंग का शुभारंभ हुआ*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़ तहसील संवाददाता मितौली*
आज नए साल के उपलक्ष्य पर जनपद लखीमपुर खीरी के औरंगाबाद में स्थित इण्डेन ग्रामीण गैस वितरक के माध्यम से 24 घण्टे गैस की सुविधा उपलब्ध लांचिंग का शुभारंभ नबाब कल्बे हसन व रिजवान हैदर के द्वारा किया गया। इस सुविधा के शुभारंभ से अब उपभोक्ताओं को 24 घण्टे गैस मिल सकेगी।सी एस सी के माध्यम से गैस उपलब्ध कराई जाएगी।औरंगाबाद इंडेन ग्रामीण वितरक की इस मुहीम से गैस उपभोक्ताओं को काफी सहुलियत मिलेगी।इस सुविधा को सुचारू रूप से चालू करने के लिए मैगलगंज में दो सी एस सी बनाये गए।इस मौके पर चपरतला प्रेस क्लब के अध्यक्ष शेर सिंह राठौर, मैगलगंज खीरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला सोनू व पत्रकारों में विक्की शुक्ला, अनिल राठौर, शिव कुमार गुप्ता, अर्पित मिश्रा, मनीष गुप्ता,मुकेश सक्सेना, अवनीश गुप्ता,मतीन शाह अहमद,रोहित यादव,लक्ष्मी कांत दीक्षित और औरंगाबाद इंडेन गैस वितरक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...