Sunday 10 October 2021

*चलती ट्रेन में पहले मचाई लूटपाट, फिर महिला यात्री से किया गैंगरेप, चार गिरफ्तार**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*चलती ट्रेन में पहले मचाई लूटपाट, फिर महिला यात्री से किया गैंगरेप, चार गिरफ्तार*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ दरिंदगी और लूटपाट की घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इगतपुरी और कसारा स्टेशनों के बीच लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार की शाम कुछ लुटेरों ने 20 वर्षीय महिला यात्री के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। यात्रियों के साथ मारपीट की और उन्हें लूटा।

ट्रेन में यात्रा कर रहे कुर्ला के अंकुश कुमार ने बताया कि आरोपी चाकू दिखाकर लूट रहे थे। यदि कोई विरोध करता, तो उसे पीट देते थे। भिवंडी के मुश्ताक ने बताया कि उससे पांच हजार रुपये लूट लिए। पूरे डिब्बे में दहशत का माहौल था। लोग चिल्ला रहे थे। एक यात्री ने बताया कि हम में से किसी ने कंट्रोल रूम को फोन किया और जैसे ही कसारा स्टेशन पर ट्रेन पहुंची लोग चिल्लाने लगे।

पुलिस तब तक आ चुकी थी। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा और एक शौचालय में चला गया, जिसे बाद में कल्याण पुलिस को सौंपा गया। कुछ आरोपी घाट में जब ट्रेन धीमी हुई, तो उतर गए। सभी आरोपी नशे की हालत में थे। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट ने सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा है।

मुंबई जीआरपी के पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने बताया कि यह अपराध तब किया गया, जब एक्सप्रेस ट्रेन घाट खंड से गुजर रही थी। खालिद ने एक ट्वीट कर घटना और पुलिस की कार्रवाई की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेस ट्रेन इगतपुरी स्टेशन से मुंबई की ओर रवाना हुई थी।

इसी दौरान 8 लोग हथियारों के साथ जनरल बोगी में सवार हो गए। आरोपियों ने हथियार दिखाकर यात्रियों को लूटना शुरू कर दिया। ज्यादातर यात्रियों से मोबाइल और पैसे छीन लिए। 16 यात्रियों से लूटमार की गई। इसके बाद अपने पति के साथ यात्रा कर रही 20 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम प्रकाश उर्फ पक्या, अरशद हुसैन शेख, अर्जुन सुभाष सिंह परदेसी और किशोर नंदू सोनवने उर्फ कालू हैं। इनकी उम्र 20 से 21 वर्ष है। पुलिस इनके पुराने रेकॉर्ड खंगाल रही है। आरोपी इगतपुरी, मालवणी तथा घोटी के रहने वाले बताए गए हैं।

कैसर खालिद ने बताया कि ट्रेन के कसारा पहुंचने पर यात्रियों ने मदद मांगी थी। उन्होंने कहा कि जीआरपी मुंबई के अधिकारी और कर्मचारियों ने तत्काल कदम उठाया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ‘पीड़िता 20 साल की है और उसे हमारी महिला अधिकारी की ओर से मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। वह ठीक है। हम सभी सबूत जुटा रहे हैं। हमारी टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Friday 8 October 2021

*अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार**अजय कुमार बरवर खीरी*

*अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

*अजय कुमार बरवर खीरी* 
 पुलिस चौकी बरवर चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने अभियान चला कर एक अभियुक्त को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गिरफ्तार कर अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कारवाई की आपको बताते चले मुखबिर की सुचना पर चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह  ने अपने हमराहीयों के साथ मौके पर पहुँच कर अभियान के तहत चौकी प्रभारी द्वारा अजय देवगन पुत्र बन्शी निवासी भौनापुर को 20लीटर अवैध कच्ची शराब के  साथ गिरफ्तार किया गया धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया बहीं आप को बताते चले बरवर पुलिस चौकी पर जब से अजीत कुमार सिंह ने कार्य भार संभाला है तब से ही शराब माफियाओं में दहशत का माहौल है बहीं बरवर कस्बे सहित क्षेत्र में गस्त करते रहते हैं अपराधी किस्म के लोगों में भी दहशत बनी हुई है और चौकी क्षेत्र में अपराध का ग्राफ शून्य है जिस में बरवर चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह की मुख्य भूमिका है इस मौके पर आरक्षी सतीश कुमार, सुरेश, पवन, संजय, शिवम मौजूद रहे

Thursday 7 October 2021

*स्कूल में घुसे आतंकी, कश्मीरी पंडित और सिख टीचर की हत्या**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*स्कूल में घुसे आतंकी, कश्मीरी पंडित और सिख टीचर की हत्या*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक स्कूल पर हमला बोल दिया। इस हमले में दो शिक्षकों को गोली लगने से मौके पर पर ही मौत हो गई, जिसमें स्कूल की महिला प्रिंसिपल भी शामिल हैं।

आज सुबह हुए इस हमले में 2 से 3 आतंकियों ने श्रीनगर के सैदपोरा स्थित एक हाई सेकेंड्री स्कूल को निशाना बनाया, जिसमें स्कूल पहुंचे दो शिक्षकों ने अपनी जान गंवा दी। खबरों के मुताबिक़ स्कुल पर आतंकियों ने दोनों टीचरों के सिर पर गोली मारी है। बताया जा रहा है कि मरने वाले दो शिक्षकों में से एक कश्मीरी पंडित थे और महिला प्रिंसिपल सिख धर्म से ताल्लुक रखती थीं। दोनों कश्मीरी नागरिकों को मारकर आतंकी वहां से भाग निकले हैं। घटनास्थल पर भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है और फरार आतंकियों की तलाश जारी है।
यह घटना तब सामने आई है जब अभी कुछ दिन पहले ही श्रीनगर के मशहूर फार्मेसिस्ट माखन लाल बिंदरू को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया था। कश्मीर में हो रही आम नागरिकों को लगातार हत्या से हड़कंप मची हुई है।
पिछले 48 घण्टो में आतंकियों ने 5 बेकसूर लोगो की हत्या कर दी है । 
अब देखना यह है कि जैसे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में नेताओं में जाने की होड़ मची हुई है क्या वैसे ही हो जम्मू कश्मीर जाने के लिए होड़ मचेगी ।

*छात्र छात्राओं व ग्रामीणों ने सीखें जंगली हाथियों से बचाव के तरीके* *एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*छात्र छात्राओं व ग्रामीणों ने सीखें जंगली हाथियों से बचाव के तरीके*

 *एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़* 
वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज में वन विभाग व डब्ल्यू डब्ल्यू एफ तथा जंगली हाथियों के संरक्षण पर काम कर रही संस्था नेचर एनवायरमेंट एन्ड वाइल्डलाइफ सोसाइटी ( NEWS ) द्वारा गोष्ठी व क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत मटेही गांव के राजकीय हाई स्कूल रमपुरवा मटेही में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को वन एंव वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया । NEWS संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने छात्र / छात्रओं को वन्य जीवों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें हाथियों से बचाव के तरीके बताएं । हाथियों से अनाज को बचाने के लिए अनाज की डेहरी व ड्रम में मिर्चें की पोटली बनाकर रखने से हाथी अनाज को नुकसान नही कर पाते हैं । हाथी अक्सर मीठा व महुआ के शराब की महक से आबादी की ओर आते हैं जिनका स्तेमाल कतई न किया जाए । हाथी अक्सर उकसाने पर ही हमला करते हैं । वन क्षेत्राधिकारी राधेश्याम ने संबोधित करते हुए बताया कि वन्यजीवों के हमले की सूचना तत्काल वन कर्मियों को दें । क्विज़ प्रतियोगिता में स्कूल की तरफ से सोनू कुमार प्रथम , प्रियंका कुमारी द्वित्तीय व पवन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इस दौरान वन दरोगा मनोज कुमार पाठक , सतीश चंद्र फील्ड सहायक मंसूर अली , राजा हसन , रामसुख यादव , राम आशीष पाल , प्रधान मटेही अनिल कुमार , प्रधान रमपुरवा विनोद कुमार , समाजसेवी अभिषेक राणा , प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार , श्रवण कुमार , राम कैलाश , विमल कुमार आदि मौजूद रहे ।

*मोदी ने बिना थके बिना रुके कार्य करने की पेश की मिशाल- अनिल अग्रवाल**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*मोदी ने बिना थके बिना रुके कार्य करने की पेश की मिशाल- अनिल अग्रवाल*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सेवक के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा के 20 वर्ष में बिना थके बिना रुके कार्य करने की मिसाल पेश की है ऐसा वक्तव्य राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल के द्वारा राज नगर मंडल के बूथ 270 पर पन्ना प्रमुख अभियान के शुभारंभ पर दिया। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के आह्वान पर व शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार महानगर के सभी मंडल व बूथों पर गाजियाबाद के वरिष्ठ नेतृत्व व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पन्ना प्रमुख अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में राजनगर मंडल के बूथ संख्या 270 के बूथ अध् अध्यक्ष अभिजीत मुखर्जी के आवास पर सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पन्ना प्रमुख अभियान का शुभारंभ करने राज्यसभा सांसद डॉक्टर अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया । इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री के 71 वें जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी की कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा देते हुए कहा हमें घर घर जाकर मोदी सरकार व योगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व सुशासन की जानकारी देनी है। मिशन 2022 की विजयगाथा का मार्ग प्रशस्त करने हेतु संगठन द्वारा पन्ना प्रमुख की रचना की गई है इसमें पन्ना प्रमुख दायित्व अति महत्वपूर्ण है उसके पन्ने पर सभी अंकित मतदाता उसके लिए अति सम्माननीय है। पन्ना प्रमुख अपने मतदाताओं से संपर्क करते हुए उनके सामने देश व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास के कार्यों का पूर्ण विवरण देगा जिससे कि मतदाता अपना मत देना सुनिश्चित कर सकें और पुनः भाजपा के पक्ष में मतदान करें।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमन्त्री को जन्मदिवस की बधाई देते हुए पोस्टकार्ड पर अपनी पसंद की एक भारत सरकार की योजना को अंकित करके पोस्ट करने की तैयारी की गई। जिसमें सभी ने अपने स्वयं सहित आमजन के द्वारा पोस्टकार्ड लिखवाकर भिजवाने का संकल्प लिया। पन्ना प्रमुख कार्यक्रम के दौरान राजनगर मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी, नीरज त्यागी विजय कोरी राजेश्वर यादव मनीष मित्तल, भावना जौहरी,कविता चौहान, नवीन कुमार, आर एन राम, प्रभजोत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Saturday 2 October 2021

*सुरभि गौ अनुष्ठान सेवा समिति ने किया गौ भण्डारे का आयोजन**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़ मैगलगंज खीरी*

*सुरभि गौ अनुष्ठान सेवा समिति ने  किया गौ भण्डारे का आयोजन*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़ मैगलगंज खीरी*
मैगलगंज खीरी।सुरभि गौ अनुष्ठान सेवा समिति महोली के सौजन्य से बाबा पारसनाथ मढ़िया घाट स्थित गौशाला में धर्मानुरागियों के द्वारा पितृ पक्ष के दौरान गौ भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय गौभक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी समिति के द्वारा पिछले करीब 11 वर्षो से लगातार गौ सेवा हेतु इस तरह के आयोजन किये जाते रहे हैं।और उनकी समिति गायों की सेवा हेतु हमेशा से प्रयासरत है।इस दौरान समिति के पदाधिकारियों के द्वारा आये हुए गौभक्तों को सम्बोधित भी किया गया।और गाय में विद्धमान ईश्वरीय शक्तियों के विषय मे भी जानकारी दी।इस अवसर पर दिनेश चन्द्र गुप्ता(टीटू) महोली चैयरमैन, सरिता गुप्ता(सुरभि गौ अनुष्ठान सेवा समिति अध्यक्ष),अजय गुप्ता, शंकर लाल,रामनरेश,नीरज बाजपेयी, शिवकुमार गुप्ता, शम्भू सेठ,मनोज मिश्रा,मलिखे, सुनील,हरगोविंद, सीतापुर से राजेश बिन्दल, अनिल अग्रवाल(जी एम रिलायंस),अनिल गुप्ता,पारस अवस्थी, सुधाकर सिंह, विवेक मिश्र,प्रवीण शुक्ला, अवधेष गुप्ता,नरेन्द्र मिश्रा आदि तमाम भक्तगण मौजूद रहे।

*पश्चिम बंगाल की चुनरी और नथिया से होगा देवी का श्रृंगार, पूजा पंडाल में सजेंगी मूर्तियां**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*पश्चिम बंगाल की चुनरी और नथिया से होगा देवी का श्रृंगार, पूजा पंडाल में सजेंगी मूर्तियां*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

बाबूगंज बाजार स्थित चतुरपुर मोहल्ले में भी बड़े पैमाने पर दुर्गा लक्ष्मी गणेश तथा अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां बड़े पैमाने पर बनाई जाती हैं। मूर्ति कलाकार यहां दिन रात एक कर के मूर्तियों को रंग और रूप देने के लिए जुटे रहते हैं।

प्रयागराज, । शारदीय नवरात्र में सजने वाले दुर्गा पूजा पंडालों में इस बार प्रतापगढ़ में चतुरपुर की मूर्तियां आकर्षण का केंद्र होंगीं। मूर्तियों के ढांचे में लगने वाला सामान जहां देसी होगा, वहीं मूर्तियों को सजाने एवं संवारने का मटेरियल कोलकाता की मंडियों का होगा। नवरात्र आने में अब जब चंद दिन ही शेष बचे हैं। मूर्तियों को तैयार करने वाले कलाकार मूर्तियों को रंग और आकार देने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं।

नवरात्र में मां दुर्गा की विभिन्न रूपों की पूजा की धूम मची रहती है। ऐसे में जिले के लोग भी दुर्गा पूजा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। छोटे बड़े सभी बाजारों में दुर्गा पूजा के लिए बड़े-बड़े पंडाल लगाए जाते हैं। इनमें महंगी से महंगी और अच्छी से अच्छी देवी देवताओं की भी मूर्तियां लगाई जाती हैं। दुर्गा पूजा समिति के सदस्य भी पंडालों में मां दुर्गा की अच्छी से अच्छी मूर्ति लगाने के लिए पहले ही कलाकारों के संपर्क में रहते हैं।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...