Monday 27 September 2021

*चोरी का माल खरीदने वाला नामचीन कबाड़ी पुलिस के चंगुल में**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*चोरी का माल खरीदने वाला नामचीन कबाड़ी  पुलिस के चंगुल में*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*जंगबहादुरगंज* । चोरीका माल जंगबहादुरगंज में बिकने की चर्चा ।पिहानी कोतवाली के ग्राम धामापुर में मैकू राठौर के घर चोरी हुई जब वह रिश्तेदारी में गया था ।इस मामले में पिहानी कोतवाली पुलिस ने गांव के चार चोरों को गिरफ्तार किया ।उनकी निशानदेही पर जंगबहादुरगंज के एक नामचीन कबाड़ी  वीरेश गुप्ता के घर चोरी का माल बरामद किया ।बताया जाता है कि पुलिस चोरी  का माल खरीदने वाले को अपने साथ ले गई ।

*अनुराग पटेलण किया जनसंपर्क अभियान**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*अनुराग पटेलण किया जनसंपर्क अभियान*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*निघासन खीरी*- समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सम्भावित प्रत्याशी समाजवादी पार्टी विधानसभा निघासन श्री अनुराग पटेल ने आधा दर्जन गांवो में किया जन सम्पर्क बल्लीपुर,मुर्गहा,छेदुई पतिया,बौधिया कला,धोबीपुरवा समेत आधा दर्जन गांवो मे जनसम्पर्क कर पार्टी के कार्यकर्ताओं गांव के लोगों से मिलकर समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में बताया पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में शक्रिय होने को कहा जिससे समाजवादी पार्टी की सरकार बन और समाजवादी पार्टी का ही विधायक बने जिससे क्षेत्र का विकास होगा इस मौके पर लल्लूराम,सलीम,राजेंद्र यादव,कुसुमा देवी,अवधराम,रामवेश,अतुल शुक्ला,मोनू शुक्ला,अनिल यादव,छंग्गालाल यादव,रामकिशुन यादव,सुनील कुमार,उपेन्द्र यादव,भण्डारी यादव,विष्नू यादव,अमर सिंह यादव,भजनलाल यादव,परसराम यादव पूर्व प्रधान बौधिया कला सहित सैकड़ों लोगों से मिलकर समाजवादी वादी पार्टी की नितियो को जन जन तक पहुँचाने का काम किया जाय तभी उत्तर प्रदेश मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी किसान व आम जनमानस खुशहाल होगा।(अनुराग पटेल पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी)

*दो जांबाज कांस्टेबलों ने बचाई एक युवक की जान**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*दो जांबाज कांस्टेबलों ने बचाई एक युवक की जान*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
बताते चलें कि शारदा बैराज पुलिस चौकी कोतवाली धौराहरा पर तैनात दो जांबाज तेजतर्रार कांस्टेबल मृत्युंजय पांडेय व जयप्रकाश यादव अपनी ड्यूटी पर तैनात थे तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सूचना दिया कि टहरा के पास नहर में किसी व्यक्ति ने छलांग लगा दी है तुरंत दोनों कांस्टेबल तैयारी के साथ रस्सा लेकर नहर पर पहुंचे वहां देखा कि व्यक्ति पानी में ऊपर नीचे जा रहा था तुरंत रस्सा फेंक कर उसे पकड़ाया और कांस्टेबल जयप्रकाश यादव ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उस नहर में छलांग लगा दी और उस व्यक्ति को पानी से बाहर निकाल लिया फिर उसे उल्टा लिटा कर पेट का पानी निकाला तो उस व्यक्ति से पूछने पर पता चला  की पिता से कुछ अनबन हो जाने के  कारण उसने तय किया था कि नहर में कूदकर अपनी जान को गवा देगा लेकिन जिसका खुदा है मालिक उसे मिटा सकता है कौन।उसने अपना नाम इकरार पुत्र बदूल निवासी धौराहरा बाजार वार्ड बताया।इसकी सूचनापाकर क्षेत्राधिकारी धौराहरा टी एन दुबे व इंस्पेक्टर अनिल सिंह भी मौके पर पहुंच गए और मामले की सूचना उसके परिजनों को देकर बुलवाया और उसका इलाज करवाकर परिवारी जनों के सुपुर्द कर दिया।क्षेत्र में चारों तरफ चर्चाएं हो रही थी कि दोनों जांबाज हेड कांस्टेबल मृत्युंजय पांडेय व जयप्रकाश यादव की वजह से ही इसकी जान बची है नहीं तो ऊपर वाला ही मालिक था कि क्या होता।इस दौरान घटना देखने वालों की काफी भीड़ जुटी रही। परिवारी जनों ने इन दोनों जांबाज कांस्टेबलों का का काफी आभार भी व्यक्त किया।कांस्टेबल जयप्रकाश यादव अपने अच्छे कार्यों की वजह से गृह मंत्रालय द्वारा भी सम्मानित किए जा चुके हैं।

*कृषि कानून को लेकर भारत बंद का आवाहन किया गया था चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आई**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*कृषि कानून को लेकर भारत बंद का आवाहन किया गया था चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आई*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
इसी को देखते हुए तेजतर्रार चौकी प्रभारी मझगई हनुमंत लाल तिवारी सख्त नजर आए। जनता से की अपील कोई भी शरारती व्यक्ति अगर कोई अफवाह फैलाता है उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी को लेकर पूरे स्टाफ के साथ सहरवा कस्बे मोहल्ले में निकाला फ्लैग मार्च हनुमंत लाल तिवारी। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले हनुमंत लाल तिवारी किस क्षेत्र में हो रही है प्रशंसा। अगर कोई व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी हनुमंत लाल तिवारी। पुलिस के सख्त रुख को देखकर दुकाने खुली नजर आई कोई भी शरारती व्यक्ति बाहर नहीं निकला। वही संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई और सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया। मझगई वह कस्बा नौगवा मैं फ्लैग मार्च निकालते वक्त दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानें खोलने के लिए कहां गया। जिसको लेकर चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी की दुकानदारों ने जमकर तारीफ की।

Sunday 26 September 2021

*बजरंग दल की मुनव्वर फारूकी को चेतावनी, बोला- गुजरात में नहीं करने देंगे परफॉर्म, हम जैसे…**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*बजरंग दल की मुनव्वर फारूकी को चेतावनी, बोला- गुजरात में नहीं करने देंगे परफॉर्म, हम जैसे…*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
हिंदू देवी-देवताओं को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणि करने को लेकर चर्चा में आए स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के अगले महीने होने वाले गुजरात टूर से पहले उन्हें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है। बजरंग दल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वह मुनव्वर फारुकी को गुजरात में परफॉर्म नहीं करने देंगे और हम जैसे को तैसा जवाब देना जानते हैं।

दरसल 12 सितंबर को स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रस्तावित गुजरात टूर की जानकारी साझा की थी। गुजरात टूर पर मुनव्वर फारुकी ने 1 अक्टूबर को सूरत में, 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में और 3 अक्टूबर को वडोदरा में कार्यक्रम करने की योजना बनाई है। अब कार्यक्रम से पहले ही गुजरात बजरंग दल ने चेतावनी जारी करते हुए मुनव्वर फारुकी को कार्यक्रम नहीं करने के लिए कहा है।

उत्तर गुजरात बजरंग दल के अध्यक्ष ज्वलित मेहता ने अपना वीडियो जारी कर कहा है कि कार्यक्रम के आयोजकों ने राज्य के अलग अलग इलाकों में तथाकथित कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का शो आयोजित किया है। मुनव्वर फारुकी हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करता है। वह हिंदू आस्था और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कॉमेडी करता है। हिंदू अब तक सहिष्णु रहे हैं इसलिए वे इसे झेल रहे हैं। हालांकि बजरंग दल सहिष्णु नहीं है। बजरंग दल जैसे को तैसा जवाब देना जानता है।


आगे ज्वलित मेहता ने कहा कि हम गुजरात में मुनव्वर फारुकी का एक भी शो नहीं होने देंगे। बजरंग दल शो के आयोजकों से सभी शो रद्द करने की अपील कर रहा है। लेकिन अगर इसके बावजूद भी शो आयोजित किया जाता है तो वे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। आपको परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। चाहे जो हो हम गुजरात में मुनव्वर फारुकी का एक भी शो नहीं होने देंगे।

हालांकि जब द इंडियन एक्सप्रेस ने ज्वलित मेहता से आयोजकों को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि फारूकी द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के आयोजक कौन हैं।

बता दें कि हिंदू देवी-देवताओं को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को इसी साल 1 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। उनके अलावा चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर मुनव्वर फारुकी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने मुनव्वर फारुकी को अंतरिम जमानत दे दी थी।

*दिग्विजय सिंह बोले- सरस्वती शिशु मंदिर में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोया जा रहा है**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*दिग्विजय सिंह बोले- सरस्वती शिशु मंदिर में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोया जा रहा है*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
 पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए स्कूलों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। दिग्विजय ने कहा है कि सरस्वती शिशु मंदिर में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोया जा रहा है। इसी से फिर सांप्रदायिक कटुता और दंगे-फसाद होते हैं।

दिग्विजय सिंह ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें वे यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि भाजपा सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से लोगों के दिल और दिमाग में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोती है।

उन्होंने कहा कि वह बचपन से यह नफरत का बीज बोने का काम करती है। उनका मानना है कि इससे देश में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ता है। लोगों के मन में सांप्रदायिक कटुता की भावना पैदा होती है। धार्मिक उन्माद फैलता है।
दिग्विजय सिंह के इस आरोप के बाद भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि जब-जब आतंकबाद पैदा करने पर मदरसों पर सवाल उठते हैं तो तब तब दिग्विजय सिंह सरस्वती शिशु मंदिर पर सवाल खड़ा करना शुरू कर देते हैं। वे ऐसा करके उन करोड़ लोगों का अपमान करते हैं जो सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़े हैं या पढ़ रहे और जो उनके अभिभावक हैं।

*ममता को पीस कॉन्फ्रेंस मैं हिस्सा लेने की अनुमति नही दिए जाने पर BJP नेता ने उठाया सवाल, कहा- अज्ञानियों को…**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*ममता को पीस कॉन्फ्रेंस मैं हिस्सा लेने की अनुमति नही दिए जाने पर BJP नेता ने उठाया सवाल, कहा- अज्ञानियों को…*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इटली (रोम) में आयोजित होने वाले वर्ल्ड ‘पीस कॉन्फ्रेंस’ में हिस्सा लेने की केंद्र सरकार की ओर से अनुमति नहीं दिए जाने पर विरोध जारी है, लेकिन बीजेपी के अंदर से भी इसके विरोध में आवाज उठने लगे हैं. बंगाल में बीजेपी नेता ने ममता को अनुमति नहीं दिए जाने पर सवाल उठाया है. विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से इटली की यात्रा रद्द करने के बाद बीजेपी नेता ने ममता बनर्जी के पक्ष में खुलेआम ट्वीट किया है. रिटायर्ड कर्नल दीप्तांघसू चौधरी विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.

ममता के पक्ष में ट्वीट करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ‘एक “हिंदू प्रेमी” भारत सरकार रोम में सभी धर्मों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में एक उदारवादी/उदार हिंदू महिला को शामिल होने की अनुमति कैसे नहीं दे सकती है? क्या यह उन लोगों में से सबसे कम ईर्ष्या, बदला या नैतिकता है जो लगातार लोकतंत्र की कसम खाते हैं और शपथ लेते हैं? क्या यीशु सही नहीं थे? हे प्रभु अज्ञानियों को क्षमा करें.

इससे पहले भारत सरकार की ओर से ममता बनर्जी को रोम दौरे की इजाजत देने से मना कर दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने केंद्र के फैसले को खासी नाराजगी जाहिर की है.
उन्होंने कहा कि जर्मन चांसलर को बुलाया गया था. पोप बुलाया गया था, मुस्लिम होने के नाते इमाम को बुलाया गया था और मुझे हिंदू के तौर पर बुलाया गया था. आप ऐसे तो हिंदू धर्म की बात करते हो फिर यहां क्या दिक्कत है? वजह सिर्फ यही है कि ये लोग मुझसे बहुत जलते हैं और जलन की वजह से मुझे नहीं जाने दिया गया.

ममता बनर्जी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘पीस कॉन्फ्रेंस’ में हिस्सा लेने के लिए मैंने भारत सरकार से दो महीने पहले ही अनुमति मांगी थी. इटली सरकार ने मुझे सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विशेष निमंत्रण भेजा था. लेकिन आज केंद्र सरकार की तरफ से पत्र भेजा गया, जिसमें कहा गया है कि एक मुख्यमंत्री के लिए वहां जाना ठीक नहीं है. WHO ने कोवैक्सीन को मंजूरी दी है.

उन्होंने कहा, ‘मैं पूछती हूं फिर पीएम कैसे अमेरिका चले गए. आपने मुझे रोम में भारत का प्रतिनिधित्व करने क्यों नहीं दिया? आप हर बार ऐसा ही करते हो. आखिर मुख्यमंत्री को ही बाहर जाने की इजाजात क्यों नहीं मिलती?

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...