Sunday 26 September 2021

*अटेवा पेंशन बचाओ मंच लखीमपुर की एक अति आवश्यक बैठक हुई संम्पन्न**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*अटेवा पेंशन बचाओ मंच लखीमपुर की एक अति आवश्यक बैठक हुई संम्पन्न*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
निघासन खीरी। अटेवा पेंशन बचाओ मंच लखीमपुर की एक अति आवश्यक बैठक शहर के गुरु नानक इंटर कॉलेज में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने की,तथा मुख्य वक्ता के रूप प्रदेश संगठन मंत्री संन्दीप वर्मा की गरिमामय उपस्थति रही।बैठक का संचालन जिला मीडिया प्रभारी डॉ0 कमल किशोर मौर्य ने किया।
बैठक को मुख्य वक्ता संन्दीप वर्मा ने संबोथित करते हुए कहा कि अटेवा/एनएमओपीएस द्वारा पुरानी पेंशन के लिए लगातार संघर्ष किया जा रहा है,जिसके परिणामस्वरूप विपक्षी राजनैतिक दलों ने मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए पुरानी पेंशन बहाली को चुनावी एजेंडे में रखने का मन बना लिया है।परन्तु वर्तमान सरकार खामोश है जिसका परिणाम आने वाले चुनाव भुगतना पड़ेगा।
 जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने कहा कि एन पी एस एवं निजीकरण देश के लिए घातक है और अटेवा इसका पुरजोर विरोध करता है।अटेवा द्वारा पेंशन के लिए जो आंदोलन सुरु हुआ था ,आज जनांदोलन बन चुका है।और उसी का नतीजा है कि यह मुद्दा देश का सबसे ज्वलन्त मुद्दा है।उन्होंने कहा कि जब सांसदों और विधायकों को एक नहीं चार चार पेंशन मिल सकती है तो शिक्षक कर्मचारियों को क्या एक भी नहीं मिल सकती?चुनाव से पहले एक बड़ा आंदोलन करके सरकार को अपनी ताकत दिखानी है जिसके लिए सभी तैयार रहें।जिला व ब्लॉक पदाधिकारी अपनी पूरी क्षमता से कार्य करें।उन्होंने सभी शिक्षक और कर्मचारियों से अपील की अपने हक़ के लिए आंदोलन में साथ आएं।
जिला सह संयोजिका श्रीमती नीलम राज ने कहा पेंशन हम सबके बुढ़ापे की लाठी है,उसको पाने के लिए पुरुषों के साथ महिलाओं को भी आगे आकर संघर्ष में बराबर की भागीदारी करनी होगी।उन्होंने सभी से एकजुट होने का आह्वान किया।
 सिचाई संघ के जिला मंत्री एवं अटेवा जिला सहसंयोजक सुरेंद्र मौर्य ने कहा कि सरकार द्वारा नित नए मुद्दे प्रायोजित तरीके से कर्मचारियों के बीच लाये जाते हैं ताकि हम सब उसी में फंसे रहे,परन्तु हम सब अपनी एक मांग पर अडिग हैं और अटेवा के साथ हैं।
  बैठक को पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संबोधित करते हुए कहा कि शिर्फ़ अटेवा ही ऐसा संगठन है जो पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार प्रयास कर रहा है,हमे विश्वास है कि हम सब कामयाब होंगे।हमारा संगठन सदैव अटेवा के साथ है।
 जिला प्रवक्ता प्रमोद वर्मा,जिला मंत्री लक्ष्मीनारायण दीक्षित,अमित शुक्ला,रामयश प्रजापति एवं ब्लॉक अध्यक्षो ने भी सम्बोधित किया।सभी ने कहा कि पेंशन शिक्षक कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है,सरकार इसे तत्काल बहाल कर देना चाहिए।नहीं तो हम इसे सरकार से छीनने की भी ताकत रखते हैं।
इस अवसर पर जिला सहसयोंजक सुरेंद्र मौर्य,सतीश वर्मा, सुनील प्रकाश,जिला सह संयोजिका नीलम राज,प्रवक्ता प्रमोद वर्मा जिला मंत्री बलवीर सिंह यादव,लक्ष्मीनारायण दीक्षित,सोमेंद्र मौर्य,,विकास वर्मा, जिला संगठन मंत्री अमित शुक्ला,अवधेश प्रताप सिंह,मनोज वर्मा,विनोद विश्वकर्मा,पारस वर्मा, मीडिया प्रभारी रामानुज वर्मा, माधव चतुर्वेदी,संतोष वर्मा, कमलेश यादव,ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पटेल, नागेंद्र वर्मा, जावेद अख्तर,आनंद पाल,पंकज वर्मा,,तीर्थमणि त्रिपाठी,राम मिलन भार्गव,मनोज वर्मा,सोनिया शर्मा,पूनम,प्राची श्रीवास्तव,प्रिया वालिया, फरजाना खान, शिखा ,नरेंद्र,,राम सजीवन विश्वकर्मा,हरिशंकर वर्मा आदि सैकड़ो शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

*जीनियस कोचिंग सेंटर ने किया निःशुल्क बैग वितरण**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज*

*जीनियस कोचिंग सेंटर ने किया निःशुल्क बैग वितरण*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज*
*मैगलगंज खीरी*। जीनियस कोचिंग सेंटर निकट फलाहारी बाबा मंदिर मैगलगंज खीरी के द्वारा कोचिंग सेंटर में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को निःशुल्क बैग वितरण किया गया।कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर प्रशांत मिश्रा व उनके स्टाफ की उपस्थिति में करीब 150 बच्चों को बैग व 50 बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित की गयीं।डायरेक्टर प्रशान्त मिश्रा ने बताया कि उनकी संस्था के द्वारा गरीब आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए निःशुल्क शिक्षण की व्यवस्था है।वर्तमान समय मे भी करीब 20 छात्र निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।संस्था के द्वारा समय समय पर प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से सफल छात्रों को छात्रवृत्ति की व्यवस्था भी संस्था के द्वारा की जाती है।

*लरनेट स्किल्स के द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़*

*लरनेट स्किल्स के द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज खीरी।* कैस्ट्रॉल सारथी मित्र के अंर्तगत लरनेट स्किल्स संस्था द्वारा कस्बे में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया।जिसमें कई चालको ने भाग लिया।यातायात सम्बन्धी स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर तमाम चालकों ने पैदल रैली निकाली।साथ ही कस्बे का पुलिस स्टाफ भी रैली में शामिल हुआ। रैली के माध्यम से सबको जागरूक किया गया।कैस्ट्रोल द्वारा पहले चालको के बच्चो से सड़क सुरक्षा संम्बंधी चार्ट बनवाया गया।उसके बाद उन्ही चार्ट को लेकर चालको ने सभी को जागरूक किया।रैली को मैगलगंज कोतवाली प्रभारी चिरंजीव मोहन ने  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही साथ रैली में चालको को सड़क संबंधी दुर्घटनाओं से बचने की जानकारी दी। जिसका संचालन आदर्श दीक्षित ने किया।इस मौके पर रविंद्र यादव,तुंगपाल सिंह,संदीप मिश्रा,राम जी तिवारी,संजय दीक्षित,संजू आदि अनेक चालक मौजूद रहे।

*चैहललुम को लेकर नगर चौकी पर एक बैठक आयोजित की गयी**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*चैहललुम को लेकर नगर चौकी पर एक बैठक आयोजित की गयी*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
*मोहम्मदी खीरी* । चैहललुम को लेकर नगर चौकी पर एक बैठक आयोजित की गयी ,जिसमे चैहललुम कमेटी सहित संभ्रांत नागरिक सम्मिलित हुए, बैठक मे कोतवाल राकेश गुप्ता ने कहा कि मोहर्रम और चैहललुम गम का माह है, कोविड 19 के तहत घरो और इमावाडे मे शोशल  डिस्टेंटिग के साथ आयोजित करे,कोई भी जुलूस नही निकाला जाऐगा, कस्बा इंचार्ज राजेश कुमार यादव ने कहा इस सार्वजनिक स्थानों पर कोई कार्यक्रम चेहलम के आयोजित नही.किए जाएंगे, वहीं उन्होंने सभी से अनुरोध करते हुए कहा जीवन को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें तथा कोविड-19 को देखते हुए मास्क जरूर लगाएं, बैठक में कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी ,भाजपा महामंत्री रवि शुकला,नीरज रस्तोगी उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मुबीन खा, मोहम्मद हसन नकवी ,एडवोकेट सुशील वर्मा ,मो.इलियास, इरफान शिबलू, ,आलिम रजा,जहीर हसन,असलम रिजवी,भोला जैदी सहित मीडिया के लोग मौजूद रहे।

*आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार - जानिए कौन-कौन लेगा शपथ**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार - जानिए कौन-कौन लेगा शपथ*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

यूपी में करीब चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज शाम को कैबिनेट विस्तार किया जाएगा। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद सहित सात मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। जितिन के अलावा, मंत्री पद की शपथ लेने वालों में पलटू राम, संजय गौड़, संगीता बिंद, दिनेश खटिक, धर्मवीर प्रजापति और छत्रपाल गंगवार शामिल हैं।




दरअसल, चार महीने बाद होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार को काफी अहम माना जा रहा है। यह लंबे समय से प्रतीक्षित था।

बता दें कि आठ जुलाई को हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में यूपी को खास तवज्जो दी गई थी। जिसमें जातीय गणित पर साधने का प्रयास किया गया था। यूपी से बनाए गए सात नए मंत्रियों में चार ओबीसी, दो दलित और एक ब्राह्मण समाज के थे। मोदी के कैबिनेट में यूपी का मजबूत प्रतिनिधित्व है। यह पहली बार है जब केंद्रीय कैबिनेट में यूपी से रिकॉर्ड 15 मंत्री बनाए गए हैं।

भाजपा यूपी चुनाव को पूरी गंभीरता से ले रही है। पार्टी ने बूथों को मजबूत करने का अभियान शुरू कर दिया है। वहीं, चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी यूपी में तीन दिन प्रवास किया और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि 2022 के चुनाव में भाजपा यूपी में 350 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। वहीं, सपा ने 400 विधानसभा सीटें जीतने की बात कही है।

मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि पिछले साढ़े चार साल के भाजपा कार्यकाल में यूपी विकास के पथ पर आगे बढ़ा है। अब प्रदेश में निवेश का माहौल बना है और प्रदेश को भ्रष्टाचार व खराब कानून व्यवस्था से राहत मिली है। जनता एक बार फिर भाजपा की सरकार बनवाएगी।

*संदिग्ध परिस्थितियों में टाइगर की मौत**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*संदिग्ध परिस्थितियों में टाइगर की मौत*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
सड़क के किनारे जंगल के अंदर मिला शव
मैलानी बफर जोन क्षेत्र की घटना

कुछ समय पूर्व इसी स्थान पर एक टाइगर का मिला था शव
संसारपुर लखीमपुर खीरी शाहजहांपुर जनपद की सीमा से सटे हुए लखीमपुर जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में गोला रोड़ हाईवे के किनारे रोड से लगभग 40 फुट अंदर जंगल में टाइगर का शव मिला है शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर भारी पुलिस बल के साथ वन विभाग की टीम एवं अधिकारी मौजूद हैं मामले की जांच की जा रही है।

*सांसद को अपनी ही सरकार ने बैठना पड़ा धरने पर**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*सांसद को अपनी ही सरकार ने बैठना पड़ा धरने पर*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

प्रतापगढ़ के सांसद की सरकारी कार्यक्रम में पिटाई का मामला।
सांसद संगम लाल गुप्ता हाइवे पर धरने पर बैठे। 
लालगंज ट्रामा सेंटर के सामने वाराणशी- लखनऊ राजमार्ग पर सड़क पर धरने पर बैठे सांसद। 
प्रमोद तिवारी और उनके कथित गुंडों की गिरफ्तारी की सांसद कर रहे मांग। 
सांसद संगम लाल गुप्ता के साथ कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर और भाजपा के पदाधिकारी नेता दे रहे अपनी ही सरकार में धरना।
प्रमोद तिवारी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े।
राजमार्ग पर भीषण जाम, आवागमन बाधित।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...