Monday, 13 September 2021

*पशुपति नाथ शुक्ला को समाजवादी पार्टी का लखीमपुर खीरी का बनाया गया जिला कार्यकारिणी सदस्य दिया गया मनोनयन लेटर**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*पशुपति नाथ शुक्ला को समाजवादी पार्टी का लखीमपुर खीरी का बनाया गया जिला कार्यकारिणी सदस्य दिया गया मनोनयन लेटर*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल वह जिला अध्यक्ष लखीमपुर रामपाल यादव की अनुमति से बड़े भाई पशुपतिनाथ शुक्ला को जिला कार्यकारिणी सदस्य का मनोनयन लेटर सपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष रामपाल द्वारा दिया गया जिस पर पशुपतिनाथ शुक्ला ने सपा मुखिया अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जिला अध्यक्ष रामपाल यादव का शुक्रिया अदा करते हुए कहा जिस तरीके से पार्टी ने हम पर विश्वास कर जिला कार्यकारिणी का सदस्य बनाया है हम पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पार्टी के लिए काम करूंगा और 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करूंगा और माननीय अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का काम करूंगा।

*मोहम्मदी क्षेत्र में हरियाली को विलुप्त करने पर जुटे लकडकट्टे**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*मोहम्मदी क्षेत्र में हरियाली को विलुप्त करने पर जुटे लकडकट्टे*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*मोहम्मदी खीरी* -उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने 2019 में उत्तर प्रदेश वृक्षारोपण महाकुंभ योजना की शुरुआत की थी।साथ ही वृहद वृक्षारोपण अभियान भी चलाया ताकि अधिक से अधिक पौधे लगाए जा सके।जिसके फलस्वरूप पूरे प्रदेश में अभियान के अंतर्गत 25,51,04,004 पौधे एक अच्छे रिकार्ड के साथ लगाए थे और इस वर्ष के अंत तक सरकार का लक्ष्य 30 करोड़ तक पौधे लगाने का है।साथ ही जनप्रतिनिधियों को वृक्षारोपण जनांदोलन-2021 के तहत पौधे भी वितरित किए।वही दूसरी ओर योगी सरकार के किसी भी आदेश या अभियान का मोहम्मदी वन विभाग व स्थानीय प्रशासन पर फर्क पड़ता नही दिख रहा जैसे मानो मोहम्मदी प्रदेश से वाहर हो।अब ऐसे में यदि गुलाबी कागज में है दम,इसलिए ऐसे ही पेड़ काटेंगे हम कहा जाए तो बिल्कुल सटीक बैठेगा।क्योंकि यदि सूत्रों की माने तो यहां जिम्मेदार हरे-भरे पेड़ो का कटान परमिट की आड़ में बहुत तेजी से करा रहे है।अब यहां पर सोचने वाली बात ये है आखिर संबंधित विभाग हरे-भरे पेड़ो का कटान करवा कर क्या दर्शाना चाहता है।जबकि उससे भी अहम बात यह है की पेड़ो के कटान के बाद भी जिन मार्गो से लकड़ी ढोई जाती है उसी मार्ग पर या लिंक मार्ग पर बन विभाग चौकी,कोतवाली,पुलिस उपाधीक्षक,उपजिलाधिकारी,तहसीदार आवास व कार्यालय स्थित है।बाबजूद इसके कोई कार्यवाही करना तो दूर जांच-पड़ताल करना तक मुनासिब नही समझता।जबकि अभी हाल ही ऑक्सीजन के संकट से पूरा देश जूझ रहा था।लेकिन यहां मानो ऑक्सीजन की कमी गुलाबी कागज ही पूरी करेंगे।

*पलिया विधायक रोमी साहनी ने गरीबों की मदद करने का सिलसिला जारी रखते हुए बांटे 100000 एक लाख रुपये**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*पलिया विधायक रोमी साहनी ने गरीबों की मदद करने का सिलसिला जारी रखते हुए बांटे 100000 एक लाख  रुपये*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*पलिया* विधायक रोमी साहनी ने गरीब बच्चों की फीस जमा करने के लिए दी आर्थिक मदद, फीस पाकर बच्चों के खिले चेहरे, व अन्य गरीब जरूरत मंदो  को भी दी आर्थिक सहायता, ग्राम द्वारिकागंज ग्रामसभा पुनर्भु ग्रंट में लालता प्रसाद की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी जिसकी जानकरी विधायक को मिली तो मृतक लालता प्रसाद के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी और मृतक की पत्नी कुंता देवी को दी *10000 दस हजार रुपये* की आर्थिक सहायता, पलिया के श्यामू को दी *10000 दस हजार रुपये* की आर्थिक मदद,  ग्राम बेरियाटांडा के अशोक कुमार पुत्र बलवंत सिंह के सांप ने काट लिया था जिससे उसकी मौत हो गई, विधायक रोमी साहनी पहुंचे मृतक अशोक सिंह के घर  ओर मृतक की माँ अनारो देवी को दी *10000 दस हजार रुपये* की आर्थिक मदद, इसके बाद ग्राम ढकिया ग्रामसभा शाहपुर के रामौतार पुत्र तेजी के इलाज के लिए विधायक ने दिए *10000 दस हजार रुपये*,ग्राम बसही संपूर्णानगर में आग लगने से लोगों घर जलकर राख हो गए , वहां विधायक रोमी साहनी पहुंचे और बसही के अग्निपीड़ित प्रेमनाथ पुत्र कमंडल को *5000 पांच हजार रुपये* की आर्थिक सहायता दी, व अमरजीत पुत्र चौधी को दिए *5000 पांच हजार*, ग्राम  कृष्णनगर  कालोनी के सुखराम पुत्र श्रवण को इलाज के लिए विधायक रोमी साहनी ने दिए *5000 पांच हजार रुपये*, ग्रामसभा डॉटपुर के मजरा पसियापुर के संजय कुमार पुत्र पुत्तू लाल को सांड़ ने हमला कर घायल कर दिया था संजय के इलाज के लिए उसकी मां रामदेवी को दिए *5000 पांच हजार रुपए*, ग्राम छत्तीपुर ग्रंट न018 की पुष्पा देवी पत्नी  सतीश कुमार को इलाज कराने के लिए दिए *5000 पांच हजार रुपए*, ग्राम मालिनिया के शिशुपाल पुत्र कैलाश के बेटे दीपांशु को पढ़ाई की फीस के लिए दी *5000 पांच हजार रुपये* की आर्थिक सहायता, पलिया रामजय को दी *5000 पांच हजार रुपये* की आर्थिक मदद, शिवानी गौतम पुत्री श्याम नारायन मो0 राजेन्द्रनगर को फीस के लिए *4000 चार हजार रुपये* की आर्थिक सहायता दी, ग्राम द्वारिकगंज की छाया देवी पुत्री रामसेवक को पढ़ाई के लिए विधायक रोमी साहनी ने कोर्स दिलाया, फीस व कोर्स पाकर बच्चों के खुशी में चेहरे खिल उठे, इसके बाद ग्राम निषादनगर के इनारमान को इलाज के लिए दिए *2500 पचीस सौ रुपये*  मझगई की कमला देवी पत्नी शत्रोहन को दिए *2500 पचीस सौ रुपये* पलिया की  रिजवाना  को दिए *2000 दो हजार रुपये* फुलवरिया की रीमा देवी पत्नी जयपाल को *2000 दो हजार रुपये* दिए, ग्राम कैमा रोशननगर के संतराम पुत्र रामकिशुन के भाई के इलाज के लिए दी *2000 दो हजार रुपए* की आर्थिक सहायता, ग्राम सिसनोर की शिवलली पत्नी जसवंत को दिए *2000 दो हजार रुपए,*, आशीष कुमार गिरधरपूरी को दिए *2000 दो हजार*, सतनाम सिंह को दिए *2000 दो हजार रुपए*, उमाशंकर रिक्कीपुरवा को दी *2000 दो हजार रुपये* की आर्थिक मदद, रवि पुत्र शत्रोहन ग्राम लोकनपुर को *2000 दो हजार रुपए* की आर्थिक सहायता दी

*भीरा पहुंचे संजीव कुमार मुन्ना ने जुटाया समर्थन* *गांव गांव पहुंच सुलह समझौता करा रहे संजीव**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*भीरा पहुंचे संजीव कुमार मुन्ना ने जुटाया समर्थन* *गांव गांव पहुंच सुलह समझौता करा रहे संजीव*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
पूर्व विधायक निरवेन्द्र कुमार मुन्ना जी की हत्या हुए पूरा 1 साल हो चुका है । परंतु न्याय का कोई अता पता नहीं है।अभी कुछ दिन पूर्व 6 सितंबर को पूर्व विधायक निरवेन्द्र कुमार मुन्ना जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर संजीव कुमार मुन्ना के नेतृत्व में विशाल साइकिल रैली निकाली गई थी । जिसको प्रशासन ने बलपूर्वक पलिया पहुंचने से पहले ही त्रिकोलिया बस स्टैंड पर रोक दिया था । जिसका संजीव कुमार मुन्ना ने पुरजोर विरोध करते हुए कहा था कि लोकतंत्र में यह पहली बार हो रहा है कि अपने पिता की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने से बेटे को रोका जा रहा है।

जिसको देखते हुए संजीव कुमार मुन्ना क्षेत्र के विभिन्न गांव में भ्रमण कर‌ शासन व प्रशासन की क्रूरता को क्षेत्रवासियों को दर्शा रहे हैं । संजीव कुमार मुन्ना लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं का सुलह समझौता करा रहे हैं साथ ही अपने पिता को न्याय दिलाने के लिए समर्थन जुटा रहे हैं ।

इसी क्रम में आज पूर्व विधायक पुत्र संजीव कुमार मुन्ना अपने तमाम साथियों के साथ भीरा पहुंचे । जहां उन्होंने पैदल भ्रमण कर जनता जनार्दन से अपने पिता को न्याय दिलाने के लिए समर्थन मांगा । साथ ही राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ अवध प्रांत के संयोजक अजय तिवारी जी के माध्यम से कुछ विवादों का सुलह समझौता कराया ।

*जनसेवा संचालक ने गन्ना पर्यवेक्षक से की अभद्रता व फाड़े जरूरी दस्तावेज़**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*जनसेवा संचालक ने गन्ना पर्यवेक्षक से की अभद्रता व फाड़े जरूरी दस्तावेज़*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*निघासन* । सरजू सहकारी चीनी मिल  बेलरायां के गन्ना पर्यवेक्षक शैलेन्द्र मिश्रा अपने कमरे पर चीनी मिल कार्यालय संबंधित दस्तावेज बना रहे थे तभी निघासन में जन सेवा संचालित कर रहा एक युवक अपने दो साथियों के साथ मे उनके कमरे पर पहुँचा ओर उनसे नए सदस्य ( मेंबर ) के बारे में जानकारी करने लगा और जानकारी प्राप्त करने के बाद में उसने अपने ही जनसेवा से नए मेंबर की रसीद काटने के लिए कहने लगा और जब गन्ना पर्यवेक्षक द्वारा रसीद काटने का प्रावधान चीनी मिल के कार्यालय से बताया गया तब वह नाराज होकर उनसे अभद्रता करने लगा और मारपीट करने के लिए तैयार हो गया और उनके सरकारी दस्तावेजों को फाड़ कर वहाँ से चला गया ।गन्ना पर्यवेक्षक द्वारा निघासन  कोतवाली में  दी गई  तहरीर।

*खीरी व पीलीभीत की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट की घटनाओं का सफल अनावरण; 06 अभियुक्त गिरफ्तार**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*खीरी व पीलीभीत की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट की घटनाओं का सफल अनावरण; 06 अभियुक्त गिरफ्तार*


*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

 लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद एवं थाना सुनगढ़ी (जनपद पीलीभीत) की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.09.21 को मुखबिर की सूचना पर गायबोझ पुलिया के निकट पुलिस मुठभेड़ में 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 06 तमंचे, कारतूस और 02 कार भी बरामद की गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 01.06.21 को थाना हैदराबाद क्षेत्रान्तर्गत चावल मिल में तथा दिनांक 02.09.21 को थाना हैदराबाद क्षेत्रान्तर्गत पेट्रोल पम्प पर लूट की घटना कारित की गई थी। घटना के पीड़ित मिल व पेट्रोल पम्प के गार्डों द्वारा अभियुक्तों की शिनाख्त की गई है और प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से भी अभियुक्तों का मिलान कराया गया है।


विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण


1. अमित गंगवार पुत्र महाराज सिंह गंगवार नि० नौगवां पकडिया थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत 2. विनय प्रताप उर्फ बिन्नू पुत्र भूप सिंह नि० नौगवां पकडिया थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत

3. यादराम उर्फ यादा पुत्र माखन लाल नि० नि० नौगवां पकडिया थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत 4. धर्मेन्द्र सिंह उर्फ टन्ने पुत्र सुच्चा सिंह नि० नौगवां पकडिया थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत

5. गुरजीत सिंह पुत्र महेश सिंह नि० नौगवां पकड़िया थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत 6. हरदीप सिंह सरदार पुत्र सुखविन्दर सिंह सरदार नि० नौगवां पकड़िया थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत

विवरण बरामदगी

 02 अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा 01 खोखा कारतूस 12 बोर

 04 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 08 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 01 खोखा कारतूस 315 बोर  01 बोलेरो कार (बिना कागजात)01 एस्टीम कार (बिना कागजात) गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम (जनपद खीरी)

उ0नि0 अजय कुमार शर्मा (थानाध्यक्ष हैदराबाद) 2. उ0नि0 शिवकुमार यादव प्रभारी एस०ओ०जी० खीरी)

का0 नीरज कुमार तिवारी (थाना हैदराबाद)

 का० ललित कुमार (थाना हैदराबाद) 5. का० श्री ओम मिश्रा (एस०ओ०जी० खीरी)

 का0 अजीत यादव (एस०ओ०जी० खीरी) 7. का० गोल्डन (एस०ओ०जी खीरी)

 का0 विक्रान्त सिंह (एस०ओ०जी० खीरी) 9. का० तुषार (एस०ओ०जी० खीरी)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम (जनपद पीलीभीत) 1. निरी0 श्रीकान्त द्विवेदी (प्र०नि० थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत)

उ0नि0 गोपाल सिंह (प्र०चौ० पूरनपुर गेट थाना सुनगढ़ी)

हे0का0 हरेन्द्र सिंह चौकी आसाम रोड थाना सुनगढ़ी)

हे0का0 वेदप्रकाश चौकी आसाम रोड थाना सुनगढ़ी) . का० राजू वर्मा (थाना सुनगढ़ी)

. का० चालक चमन सिंह (थाना सुनगढ़ी)

*पहले की प्रेम प्रसंग में शादी फिर की दहेज के लिए प्रताड़ना**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*पहले की प्रेम प्रसंग में शादी फिर की दहेज के लिए प्रताड़ना*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखनऊ* लड़की ने दी थाने में तहरीर
राजधानी लखनऊ के थाना इंदिरा नगर के अंतर्गत की रहने वाली युवती ने अपने ही पति के खिलाफ थाने में तहरीर
13 अप्रैल 2016 को आर्य समाज मंदिर में की थी प्रेम प्रसंग मैं शादी
शादी के कुछ साल बीतने के बाद प्यार करने वाला पति ही पत्नी को दहेज के लिए करने लगा प्रताड़ना
युवती का पति लखनऊ के थाना इंदिरा नगर के अंतर्गत ही किराए के मकान पर रहकर मकान बनाने का ठेका लेता है।
युवती का आरोप है की जब मैंने जीने मरने की कसमें साथ में खाई थी तब मेरे पति दीपक सिंह ने कहां था आप के आंखों से आंसू कभी नही देख पाएंगे जिंदगी की सारी खुशियां आप को देगे। लेकिन हुआ क्या 
बस शादी के कुछ वर्ष बीतने के बाद ही शराब के आदी हो गए मुझे प्रतिदिन मारने पीटने लगे 
मेरे पापा को भी फोन कर के गाली देने लगे और दहेज की मांग करने लगे ।
मुझसे भी कहते है मुझे तो पैसा चाहिए कही से लाओ कुछ भी करो मुझे नहीं पता 
यैसे पति को मैं त्याग करती हूं ।
तो वही तहरीर मिलने के बाद इंद्रानगर पुलिस ने युवती के पति दीपक सिंह को बुलाया 
दीपक सिंह भी ने अपना ज्ञान का दीपक जलाएं हुए एक वकील को थाने लाए है जो दीपक को बचने के उपाय बता रहे है की आप लड़की के माता पिता पर भी मुकदमा लिखवाओ।
देखने वाली डिल्चप्स बात ये होगी I इंद्रानगर की पुलिस लड़की की तहरीर पर क्या कारवाही करती है । दीपक के वकील के आगे झुकना पड़ेगा। यह एक बड़ा सवाल इंद्रानगर पुलिस के लिए।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...