Monday, 13 September 2021

*जनसेवा संचालक ने गन्ना पर्यवेक्षक से की अभद्रता व फाड़े जरूरी दस्तावेज़**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*जनसेवा संचालक ने गन्ना पर्यवेक्षक से की अभद्रता व फाड़े जरूरी दस्तावेज़*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*निघासन* । सरजू सहकारी चीनी मिल  बेलरायां के गन्ना पर्यवेक्षक शैलेन्द्र मिश्रा अपने कमरे पर चीनी मिल कार्यालय संबंधित दस्तावेज बना रहे थे तभी निघासन में जन सेवा संचालित कर रहा एक युवक अपने दो साथियों के साथ मे उनके कमरे पर पहुँचा ओर उनसे नए सदस्य ( मेंबर ) के बारे में जानकारी करने लगा और जानकारी प्राप्त करने के बाद में उसने अपने ही जनसेवा से नए मेंबर की रसीद काटने के लिए कहने लगा और जब गन्ना पर्यवेक्षक द्वारा रसीद काटने का प्रावधान चीनी मिल के कार्यालय से बताया गया तब वह नाराज होकर उनसे अभद्रता करने लगा और मारपीट करने के लिए तैयार हो गया और उनके सरकारी दस्तावेजों को फाड़ कर वहाँ से चला गया ।गन्ना पर्यवेक्षक द्वारा निघासन  कोतवाली में  दी गई  तहरीर।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...