Monday, 13 September 2021

*मोहम्मदी क्षेत्र में हरियाली को विलुप्त करने पर जुटे लकडकट्टे**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*मोहम्मदी क्षेत्र में हरियाली को विलुप्त करने पर जुटे लकडकट्टे*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*मोहम्मदी खीरी* -उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने 2019 में उत्तर प्रदेश वृक्षारोपण महाकुंभ योजना की शुरुआत की थी।साथ ही वृहद वृक्षारोपण अभियान भी चलाया ताकि अधिक से अधिक पौधे लगाए जा सके।जिसके फलस्वरूप पूरे प्रदेश में अभियान के अंतर्गत 25,51,04,004 पौधे एक अच्छे रिकार्ड के साथ लगाए थे और इस वर्ष के अंत तक सरकार का लक्ष्य 30 करोड़ तक पौधे लगाने का है।साथ ही जनप्रतिनिधियों को वृक्षारोपण जनांदोलन-2021 के तहत पौधे भी वितरित किए।वही दूसरी ओर योगी सरकार के किसी भी आदेश या अभियान का मोहम्मदी वन विभाग व स्थानीय प्रशासन पर फर्क पड़ता नही दिख रहा जैसे मानो मोहम्मदी प्रदेश से वाहर हो।अब ऐसे में यदि गुलाबी कागज में है दम,इसलिए ऐसे ही पेड़ काटेंगे हम कहा जाए तो बिल्कुल सटीक बैठेगा।क्योंकि यदि सूत्रों की माने तो यहां जिम्मेदार हरे-भरे पेड़ो का कटान परमिट की आड़ में बहुत तेजी से करा रहे है।अब यहां पर सोचने वाली बात ये है आखिर संबंधित विभाग हरे-भरे पेड़ो का कटान करवा कर क्या दर्शाना चाहता है।जबकि उससे भी अहम बात यह है की पेड़ो के कटान के बाद भी जिन मार्गो से लकड़ी ढोई जाती है उसी मार्ग पर या लिंक मार्ग पर बन विभाग चौकी,कोतवाली,पुलिस उपाधीक्षक,उपजिलाधिकारी,तहसीदार आवास व कार्यालय स्थित है।बाबजूद इसके कोई कार्यवाही करना तो दूर जांच-पड़ताल करना तक मुनासिब नही समझता।जबकि अभी हाल ही ऑक्सीजन के संकट से पूरा देश जूझ रहा था।लेकिन यहां मानो ऑक्सीजन की कमी गुलाबी कागज ही पूरी करेंगे।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...