Friday, 10 September 2021

*प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में काले झंडे दिखाने की घोषणा पर प्रशासन ने की जितेंद्र सिंह से बात**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में काले झंडे दिखाने की घोषणा पर प्रशासन ने की जितेंद्र सिंह से बात*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

दिव्यांगों की अनदेखी को लेकर दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह ने 14 सितंबर को प्रधानमंत्री के आगमन पर दिव्यांगों द्वारा काला झंडा दिखाई जाने की घोषणा की थी। जिसको लेकर जिला प्रशासन में खलबली गई है। कार्यक्रम को रद्द कराए जाने को लेकर जितेंद्र कुमार सिंह से एक दौर की वार्ता अपर जिलाधिकारी फाइनेंस ने की, जिस पर सहमति नहीं बन पाई। उसके उपरांत कल दिनांक 11 सितंबर को  जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा बैठक बुलाई गई है जिसमें जितेंद्र कुमार सिंह की मांगों को लेकर सहमति बनाई जाएगी।

*हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने युवक-युवती को किया पुलिस के हवाले**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने युवक-युवती को किया पुलिस के हवाले*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मंत्री पुष्पेंद्र जादौन के नेतृत्व में अलीगढ़ स्टेशन पर युवक-युवती को ट्रेन से पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया। पुष्पेंद्र जादौन ने बताया कि बिहार का रहने वाला युवक रानू कुरैशी एक हिन्दू लड़की को बहला-फुसलाकर ले जा रहा था। लेकिन हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पहचान लिया और अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पर उन्हें ट्रेन से उतारकर पुलिस के हवाले कर दिया।   हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री पुष्पेंद्र जादौन, मनोज, शशांक के साथ पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी रेलवे स्टेशन पहुंची।

*सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में हुआ दो दिवसीय का कार्यशाला का आयोजन**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में हुआ दो दिवसीय का कार्यशाला का आयोजन*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

अलीगढ़ कर खैर रोड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सी0 सै0 स्कूल में दो दिवसीय  कार्यशाला (राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020) का आयोजन आरम्भ हुआ। कार्यशाला का आरम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ सूर्य प्रकाश, राम किशोर, डाॅ अंजू सूद धर्मेन्द्र, डाॅ सुरेन्द्र, जगवीर, गिरीश ने माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यशाला में डाॅ राम किशोर ने भारतीय शिक्षा के मौलिक सिद्वान्तों  पर प्रकाश डाला। डाॅ अंजू सूद ने लर्निंग आउटक्रम और स्कूल आधारित मूल्यांकन की बारीकियों को प्रशिक्षुओं के सम्मुख रखा। अतुल कुमार शर्मा ने विद्या भारती की पंचपदीय शिक्षण पद्वति को सरल भाषा में समझाते हुए उसे अपने शिक्षण में शामिल करने पर जोर दिया। प्रशिक्षण वर्ग में मोनिका शर्मा एवं पूजा पाराशर ने माॅडल के माध्यम से शिक्षण को रूचिकर कैसे बनाया जाए व्यवहारिक रूप से उन्हें समझाया। प्रशिक्षण वर्ग में विभिन्न विद्यालयों के 28 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण वर्ग में नवीन, प्रतीक दुबे, पूनम कौशिक, जोया राना, अनीता शर्मा, लक्ष्मी, अलका शर्मा आदि ने भाग लिया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सौरभ वार्ष्णेय ने दी।

*मोहसिन खान एडवोकेट बने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*मोहसिन खान एडवोकेट बने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी ने खैर अलीगढ निवासी मोहसिन खान एडवोकेट को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। यह मोर्चा बिहार में नितीश कुमार की सरकार में एवं बंगाल में ममता बैनर्जी की सरकार के साथ इलेक्शन में गठबंधन में शामिल था। नव नियुक्त राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि मोर्चा आगामी उत्तर प्रदेश 2022 के चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा तथा गठबंधन की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। गठबंधन के लिए सपा, कांग्रेस अन्य दलों से बातचीत चल रही है उत्तर प्रदेश में मोर्चा हर जिले में काम कर रहा है।

*कोरोना के लिए दूसरा नमस्ते ट्रैम्प जैसा कार्यक्रम न बन जाए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम : आगा यूनुस**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*कोरोना के लिए दूसरा नमस्ते ट्रैम्प जैसा कार्यक्रम न बन जाए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम : आगा यूनुस*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने कहा कि महापुरुष राजा महेंद्र प्रताप सिंह जो सेक्युलरिज्म की सबसे उन्दा मिसाल के थे और अमुवि ओल्ड बॉय थे। उनके नाम पर यूनिवर्सिटी का शिलान्यास अमुवि और पूरे अलीगढ के लिए गौरव की बात है। लोगो को ऐसे महापुरुष के बारे में पढ़ना चाहिए तो समझ आएगा कि उनकी विचारधारा कितनी महान थी। लेकिन बीजेपी अपनी सियासी जमीन जो खो चुकी है उसको  ऐसे महापुरुष के नाम पर पाना चाहती है। वही दूसरी ओर कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अलीगढ में भीड़ न जुट पाने की आशंका से बीजेपी अलीगढ और आगरा मंडल तथा आसपास के 12 जिलों से लोगो को प्रधानमंत्री के लोधा के कार्यक्रम में लाकर भीड़ इकट्ठा कर रही है। अलीगढ की जनता बीजेपी के इवेन्ट मैनेजमेंट को पहचान चुकी है। कई जिलों की भीड़ वो भी प्रधानमंत्री के लिए सत्ता पक्ष की ओर से  इकट्ठा किया जा रहा है जबकि नीति आयोग ने कोरोना की तीसरी लहर की पीक अक्टूबर में आने की आशंका पीएमओ को दी है। कही ये दूसरा नमस्ते ट्रम्प जैसा प्रोग्राम न हो जाए। नमस्ते ट्रम्प प्रोग्राम के बाद आज तक देश कोरोना से बाहर नही आ पाया।  इसके अलावा अलीगढ के लाखों और अन्य जिलों के लोगो की जान की चिंता के बिना इतनी भारी भीड़ जुटाने की कोशिश हम सब के समझ से परे और अलीगढ के लिए चिंता का सबब है। क्या कोरोना की चिंता सरकार को नही? पूरे अलीगढ और आसपास के जिलों में ड़ेंगू मलेरिया और वायरल स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और सरकार की अनदेखी से फैल चुका है। लोगो के स्वास्थ्य के लिए कोई उचित चिंता, रोकथाम के उपाय और ईलाज के लिए उचित बेड अच्छे डॉक्टर और इलाज की चिंता नही है।

*आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाई गई गोविंद बल्लभ पंत की जयंती**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाई गई गोविंद बल्लभ पंत की जयंती*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह के तहत डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में भारतीय राजनेता, स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा/ छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती का आयोजन किया गया। इस दौरान एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम वित्त विधान जायसवाल, एसडीएम-एसएलओ संजीव ओझा, नाजिर सदर पीयूष साराभाई सहित कलेक्ट्रेट का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

*विद्यालयों में किया संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान का आयोजन**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*विद्यालयों में किया संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान का आयोजन*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में संचारी रोग, मलेरिया बुखार, मियादी बुखार एवं डेंगू बुखार के नियंत्रण के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम किया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज छर्रा में रैली तथा पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से, राजकीय हाई स्कूल पिपलौठ अलीगढ़ में रैली के माध्यम से, गंगा खंड इंटर कॉलेज खेड़ा दयाल नगर में प्रार्थना स्थल पर जानकारी के माध्यम से, श्री लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज इगलास में लोक गीत के माध्यम से, विक्रम सेवा समाज सदन इंटर कॉलेज पिसावा अलीगढ़ में शपथ के माध्यम से तथा जनपद के अन्य समस्त विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। समस्त छात्र एवं छात्राओं को यह भी निर्देशित किया गया कि बुखार आने की स्थिति में वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें या 108 नंबर पर कॉल करें। रोगी लाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध होगी। गांव में फागिंग के लिए प्रधानों को अधिकृत किया गया है।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...