*प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में काले झंडे दिखाने की घोषणा पर प्रशासन ने की जितेंद्र सिंह से बात*
*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
दिव्यांगों की अनदेखी को लेकर दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह ने 14 सितंबर को प्रधानमंत्री के आगमन पर दिव्यांगों द्वारा काला झंडा दिखाई जाने की घोषणा की थी। जिसको लेकर जिला प्रशासन में खलबली गई है। कार्यक्रम को रद्द कराए जाने को लेकर जितेंद्र कुमार सिंह से एक दौर की वार्ता अपर जिलाधिकारी फाइनेंस ने की, जिस पर सहमति नहीं बन पाई। उसके उपरांत कल दिनांक 11 सितंबर को जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा बैठक बुलाई गई है जिसमें जितेंद्र कुमार सिंह की मांगों को लेकर सहमति बनाई जाएगी।