Friday, 10 September 2021

*विद्यालयों में किया संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान का आयोजन**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*विद्यालयों में किया संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान का आयोजन*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में संचारी रोग, मलेरिया बुखार, मियादी बुखार एवं डेंगू बुखार के नियंत्रण के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम किया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज छर्रा में रैली तथा पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से, राजकीय हाई स्कूल पिपलौठ अलीगढ़ में रैली के माध्यम से, गंगा खंड इंटर कॉलेज खेड़ा दयाल नगर में प्रार्थना स्थल पर जानकारी के माध्यम से, श्री लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज इगलास में लोक गीत के माध्यम से, विक्रम सेवा समाज सदन इंटर कॉलेज पिसावा अलीगढ़ में शपथ के माध्यम से तथा जनपद के अन्य समस्त विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। समस्त छात्र एवं छात्राओं को यह भी निर्देशित किया गया कि बुखार आने की स्थिति में वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें या 108 नंबर पर कॉल करें। रोगी लाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध होगी। गांव में फागिंग के लिए प्रधानों को अधिकृत किया गया है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...