*सपा नेता श्री कृष्ण राज का कस्ता विधानसभा में तूफानी दौरा*
*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
विधान सभा क्षेत्र 143, कस्ता के ग्राम: बीरमपुर, डोकरपुर, कारीबड़ेरी, भाभदा, ठाकुरगंज तथा मदारीपुर का भ्रमण किया कृष्ण राज समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अखिलेश यादव को उ.प्र. का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। भ्रमण में पूर्व प्रमुख मितौली दुलीचंद, बृजेश कुमार ठाकुरगंज, रामकिशन अलीनगर, किशोरी लाल व्यासपुर, नीरज राज तथा अजीत सिंह आदि साथ रहे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी साथियों, समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment