Friday, 10 September 2021

*सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में हुआ दो दिवसीय का कार्यशाला का आयोजन**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में हुआ दो दिवसीय का कार्यशाला का आयोजन*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

अलीगढ़ कर खैर रोड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सी0 सै0 स्कूल में दो दिवसीय  कार्यशाला (राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020) का आयोजन आरम्भ हुआ। कार्यशाला का आरम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ सूर्य प्रकाश, राम किशोर, डाॅ अंजू सूद धर्मेन्द्र, डाॅ सुरेन्द्र, जगवीर, गिरीश ने माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यशाला में डाॅ राम किशोर ने भारतीय शिक्षा के मौलिक सिद्वान्तों  पर प्रकाश डाला। डाॅ अंजू सूद ने लर्निंग आउटक्रम और स्कूल आधारित मूल्यांकन की बारीकियों को प्रशिक्षुओं के सम्मुख रखा। अतुल कुमार शर्मा ने विद्या भारती की पंचपदीय शिक्षण पद्वति को सरल भाषा में समझाते हुए उसे अपने शिक्षण में शामिल करने पर जोर दिया। प्रशिक्षण वर्ग में मोनिका शर्मा एवं पूजा पाराशर ने माॅडल के माध्यम से शिक्षण को रूचिकर कैसे बनाया जाए व्यवहारिक रूप से उन्हें समझाया। प्रशिक्षण वर्ग में विभिन्न विद्यालयों के 28 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण वर्ग में नवीन, प्रतीक दुबे, पूनम कौशिक, जोया राना, अनीता शर्मा, लक्ष्मी, अलका शर्मा आदि ने भाग लिया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सौरभ वार्ष्णेय ने दी।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...