*कोरोना के लिए दूसरा नमस्ते ट्रैम्प जैसा कार्यक्रम न बन जाए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम : आगा यूनुस*
*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने कहा कि महापुरुष राजा महेंद्र प्रताप सिंह जो सेक्युलरिज्म की सबसे उन्दा मिसाल के थे और अमुवि ओल्ड बॉय थे। उनके नाम पर यूनिवर्सिटी का शिलान्यास अमुवि और पूरे अलीगढ के लिए गौरव की बात है। लोगो को ऐसे महापुरुष के बारे में पढ़ना चाहिए तो समझ आएगा कि उनकी विचारधारा कितनी महान थी। लेकिन बीजेपी अपनी सियासी जमीन जो खो चुकी है उसको ऐसे महापुरुष के नाम पर पाना चाहती है। वही दूसरी ओर कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अलीगढ में भीड़ न जुट पाने की आशंका से बीजेपी अलीगढ और आगरा मंडल तथा आसपास के 12 जिलों से लोगो को प्रधानमंत्री के लोधा के कार्यक्रम में लाकर भीड़ इकट्ठा कर रही है। अलीगढ की जनता बीजेपी के इवेन्ट मैनेजमेंट को पहचान चुकी है। कई जिलों की भीड़ वो भी प्रधानमंत्री के लिए सत्ता पक्ष की ओर से इकट्ठा किया जा रहा है जबकि नीति आयोग ने कोरोना की तीसरी लहर की पीक अक्टूबर में आने की आशंका पीएमओ को दी है। कही ये दूसरा नमस्ते ट्रम्प जैसा प्रोग्राम न हो जाए। नमस्ते ट्रम्प प्रोग्राम के बाद आज तक देश कोरोना से बाहर नही आ पाया। इसके अलावा अलीगढ के लाखों और अन्य जिलों के लोगो की जान की चिंता के बिना इतनी भारी भीड़ जुटाने की कोशिश हम सब के समझ से परे और अलीगढ के लिए चिंता का सबब है। क्या कोरोना की चिंता सरकार को नही? पूरे अलीगढ और आसपास के जिलों में ड़ेंगू मलेरिया और वायरल स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और सरकार की अनदेखी से फैल चुका है। लोगो के स्वास्थ्य के लिए कोई उचित चिंता, रोकथाम के उपाय और ईलाज के लिए उचित बेड अच्छे डॉक्टर और इलाज की चिंता नही है।
No comments:
Post a Comment