Friday, 10 September 2021

*क्या मुगलों ने लूट लिया था भारत?**मिनर्वा न्यूज़ की अनोखी पहल - इतिहास के पन्नो से*

*क्या मुगलों ने लूट लिया था भारत?**मिनर्वा न्यूज़ की अनोखी पहल - इतिहास के पन्नो से*


भगत सिंह जब पेशी पर अदालत मे हाज़िर हुए तो भरी कोर्ट मे अंग्रेज़ जज ने उनसे सवाल किया कि, भगत सिंह तुमने हमारे लोगों पर बम मारा जबकि हमें आये हुए सिर्फ़ 150 साल हुए हैं और ये मुसलमान तुम पर 800 साल से हुकूमत कर रहे थे तुमने कभी इन पर बम क्यों नहीं मारा ?”भगत सिंह मुस्कुराये और कहा, “मुसलमानों ने हम पर हुकूमत की, और ऐसी हुकूमत की कि हमारे देश को सोने की चिड़िया बना दिया, और ऐसा सोने की चिड़िया बनाया कि इस चिड़िया की चहचहाहट आप को सात समंदर पार से यहां खींच लायी, और जज साहब आपने 150 साल यहाँ कैसे राज किया।उसको एक लाइन मे कहना चाहूं तो आपने एक स्पंज की तरह राज किया, ये स्पंज गंगा के किनारे से हीरे मोती चूस कर ले जाता और इसे जब थेम्स (लंदन की नदी) के किनारे निचोड़ा जाता तो दौलत बरसने लगती, ये जो दौलत आप यहां से भिगो-भिगो कर ले गये हैं आज (आपके यहां) सारी औधोगिक क्रांति और कारखाने उसी से आये हैं और इन मुग़लों ने हमारे देश पर ऐसा राज किया कि इसे अपना घर बना लिया और इसी की धूल मिट्टी मे अपने आपको मिला दिया। जो पैसा यहां से लिया यहीं पर खर्च कर दिया और इस देश को सोने की चिड़िया बना दिया।जिसको भी भगत सिंह के इस कथन पर संदेह है वह जाकर उस किताब को पढ़ ले -Avaidance In Book (ग्रोवर एंड ग्रोवर पेज 169

*पसगवां ब्लाक से कब खत्म होगा भ्रष्टाचार* *गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*पसगवां ब्लाक से कब खत्म होगा भ्रष्टाचार* 

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज* ग्राम पंचायत कुकुरगोती में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर।
ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिलीभगत से चरम पर है भ्रष्टाचार।
आपत्रों को दिए जा रहे आवास पात्र लगातार लगा रहे ब्लॉक के चक्कर।
जब शोशल मीडिया पर खबर चलाई गई तो जाँच करने पहुँचे खंड विकास अधिकारी पसगवां व सहायक खंड विकास अधिकारी पसगवां ने की ग्राम पंचायत की जांच ।
ग्रामीणों का कहना है की अगर ग्राम पंचायत की सही से होती जांच तो भ्रष्टाचार का होता बड़ा खुलासा।
जबकि एक वीडियो भी शोशल मीडिया पर ग्राम पंचायत सचिव का पैसे का लेन देन का वीडियो हो चुका है वायरल उसके बाद भी कोई जांच नही हुई पंचायत सचिव की।
इसी वीडियो से प्रतीत होता है आखिर क्यो नही होगा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार लेकिन फिर भी भ्रस्ट पंचायत सचिव व भ्रस्ट प्रधान पर क्यो नही हुई कार्यवाही।
अब देखना यह होगा कि जिला पर बैठे जिला मुख्य विकास अधिकार कर पाएंगे भ्रष्ट प्रधान व भ्रस्ट पंचायत सचिव पर कार्यवाही या कार्यवाही के नाम पर सिर्फ होगी खानापूर्ति।

*वो लोग कहा है जिन्होंने मुसलमानों के वोट लिए**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*वो लोग कहा है जिन्होंने मुसलमानों के वोट लिए*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*बनारस* मुझे समझ नहीं आ रहा है साबिया सैफी उर्फ राबिया के इंसाफ के लिये जगह जगह
SDPI पोर्टेस कर रही है

लेकिन वो लोग कहाँ है जिन्होंने मुसलमानो का वोट लिया है
जो खुद को मुसलमानो का मसीहा बताते है 
और हमारे मुसलमान भाई उनसे ये तक नहीं पूछते की आप हमारे लिए क्या किये ..

'अखिलेस यादव'
'राहुल गांधी'
'मायावती'
 कहाँ हैं ये लोग  ? 
मैं उन मुसलमानो से पूछता हूँ जिन्होंने इन लोगो को अपना मसीहा माना है इनके लिए अपने मुसलमान भाई से लड़ जाते है।।

*समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुनील कुमार भार्गव लाला ने किया जन सम्पर्क**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़*

*समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुनील कुमार भार्गव लाला ने किया जन सम्पर्क*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़*
*औरंगाबाद खीरी* । क्षेत्र के गाँव खरेहना पहुँच कर लोगो से की मुलाकात।
किसानों तथा नौजवानों ने पूर्व विधायक के सामने रखी अपनी समस्या।
नौजवानों ने कहा हमें चाहिए रोजगार।
सुनील कुमार भार्गव ने समाजवादी पार्टी के लिए माँगे वोट।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला सदस्य मंजूराज यादव,उमाशंकर वर्मा,प्रकाश वर्मा,इंद्रपाल राठौर,यवजन सभा विधानसभा अध्यक्ष राघवेन्द्र गुप्ता,उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह,आकाश यादव,शिवेन्द्र सिंह,सन्दीप सिंह,लकी सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

*नगर निगम उपयंत्री (डी के सिंह) नगर निगम उपयंत्री ने चालक के साथ की मारपीट, मामला दर्ज**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*नगर निगम उपयंत्री (डी के सिंह) नगर निगम उपयंत्री ने चालक के साथ की मारपीट, मामला दर्ज*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*सिंगरौली* । नगर निगम में पदस्थ एसडीओ डीके सिंह पर संविदा चालक ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। चालक मुकेश कुमार विश्वकर्मा पिता बैजनाथ विश्वकर्मा के तहरीर पर वैढ़न कोतवाली पुलिस ने भादंसं की धारा 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पीड़ित संविदा चालक ने आरोप लगाया है कि मैं उपयंत्री श्री सिंह के यहां चालक के रूप में नगर निगम की ओर से पदस्थ था। लगभग 10 दिन पहले श्री सिंह द्वारा कहा गया कि मेरी पत्नी को गाड़ी चलाना सिखाओ। इसके बाद मैं उन्हें गाड़ी चलाना सिखा रहा था। इसी दौरान उनकी पत्नी ने आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों व अन्य को टक्कर मार दी। 


उनसे हमने अनुरोध किया था कि चूंकि वाहन चालक . मैं हूँ इसलिए इस वाहन से यदि दुर्घटना होती है तो दोषी मुझे माना जाएगा। इसलिए वाहन चलाना मैं नहीं सिखा पाउंगा। दूसरे दिन नगर निगम कार्यालय पहुंचा तो गेट पर ही उपयंत्री श्री सिंह खड़े मिले। इसके बाद उपयंत्री ने फिर पत्नी को वाहन चलाना सिखलाने के लिए दबाव बनाने लगे। हमने जैसे ही इंकार किया कि तो उन्होंने गाली देते हुए तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए। उनके अचानक हमला करने से मैं घबरा गया था। इसके बाद वहां से भागकर जान बचाई। मुझे आशंका है कि आगे भी श्री सिंह हमारे ऊपर हमला करवा सकते हैं, इसलिए मेरे छोटे छोटे बच्चों के भविष्य को देखते हुए सख्त कार्रवाई की जाए।ने चालक के साथ की मारपीट, मामला दर्ज।

*मिशन शक्ति की पोल खोलती मैगलगंज पुलिस**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*मिशन शक्ति की पोल खोलती मैगलगंज पुलिस*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज खीरी* एक तरफ योगी सरकार महिला शक्ति महिला हेल्प डेस्क तरह तरह की योजना बना रही है लेकिन मैगलगंज की पुलिस सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।।मैगलगंज थाना की औरंगाबाद क्षेत्र के ओदरहा निवासी सन्तोष सिंह की पुत्री दिनांक 31-8-21 को खेत पर जा रही थी बबलू/सुदर्शन अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी   तभी मेरी लड़की विभा देवी व मधुवाला  जा रही थी तो अपशब्द बोला मेरी लड़की घर आकर बताया तो उलहना दिया जाके तो उसको भी गाली देना लगा और मारने को दौड़ाया।
 आज लगभग दस दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित को न्याय न मिल सका एक तरफ जिले के पुलिस अधीक्षक महिला को लेके शक्त है दूसरी तरफ मैगलगंज थाना प्रभारी निरक्षक चिरंजीव पुलिस अधीक्षक की बातों का कोई मतलब नही ? पीड़ित परिवार का मुकदमा पंजिकृत होता है या पीड़ित परिवार दर दर भटकने को तैयार।
अव देखना यह की पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाएंगे मैगलगंज प्रभारी निरक्षक चिरंजीव मोहन ?

*ग्राम प्रधान ने शुरू किया सड़क निर्माण का कार्य**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*ग्राम प्रधान ने शुरू किया सड़क निर्माण का कार्य*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
*मितौली खीरी*। विश्वनाथ तिवारी के निवास स्थान से भल्लू मिश्रा के निवास स्थान तक हुआ सड़क निर्माण पूर्ण।
पानी की टंकी के सामने लगे कूड़ा कचरा की सफाई के बाद शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य।
मौके पर मौजूद पूर्व प्रधान  बसपा नेता दिनेश कुमार मास्टर तथा पूर्व अध्यापक राजेंद्र प्रसाद मिश्र।
कस्बा के कई मार्गो का निर्माण संपन्नता की ओर ।
मितौली ग्राम वासियों को ने की ग्राम प्रधान के कार्यों की सराहना

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...