*पसगवां ब्लाक से कब खत्म होगा भ्रष्टाचार*
*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज* ग्राम पंचायत कुकुरगोती में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर।
ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिलीभगत से चरम पर है भ्रष्टाचार।
आपत्रों को दिए जा रहे आवास पात्र लगातार लगा रहे ब्लॉक के चक्कर।
जब शोशल मीडिया पर खबर चलाई गई तो जाँच करने पहुँचे खंड विकास अधिकारी पसगवां व सहायक खंड विकास अधिकारी पसगवां ने की ग्राम पंचायत की जांच ।
ग्रामीणों का कहना है की अगर ग्राम पंचायत की सही से होती जांच तो भ्रष्टाचार का होता बड़ा खुलासा।
जबकि एक वीडियो भी शोशल मीडिया पर ग्राम पंचायत सचिव का पैसे का लेन देन का वीडियो हो चुका है वायरल उसके बाद भी कोई जांच नही हुई पंचायत सचिव की।
इसी वीडियो से प्रतीत होता है आखिर क्यो नही होगा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार लेकिन फिर भी भ्रस्ट पंचायत सचिव व भ्रस्ट प्रधान पर क्यो नही हुई कार्यवाही।
अब देखना यह होगा कि जिला पर बैठे जिला मुख्य विकास अधिकार कर पाएंगे भ्रष्ट प्रधान व भ्रस्ट पंचायत सचिव पर कार्यवाही या कार्यवाही के नाम पर सिर्फ होगी खानापूर्ति।
No comments:
Post a Comment