Friday, 10 September 2021

*मिशन शक्ति की पोल खोलती मैगलगंज पुलिस**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*मिशन शक्ति की पोल खोलती मैगलगंज पुलिस*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज खीरी* एक तरफ योगी सरकार महिला शक्ति महिला हेल्प डेस्क तरह तरह की योजना बना रही है लेकिन मैगलगंज की पुलिस सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।।मैगलगंज थाना की औरंगाबाद क्षेत्र के ओदरहा निवासी सन्तोष सिंह की पुत्री दिनांक 31-8-21 को खेत पर जा रही थी बबलू/सुदर्शन अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी   तभी मेरी लड़की विभा देवी व मधुवाला  जा रही थी तो अपशब्द बोला मेरी लड़की घर आकर बताया तो उलहना दिया जाके तो उसको भी गाली देना लगा और मारने को दौड़ाया।
 आज लगभग दस दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित को न्याय न मिल सका एक तरफ जिले के पुलिस अधीक्षक महिला को लेके शक्त है दूसरी तरफ मैगलगंज थाना प्रभारी निरक्षक चिरंजीव पुलिस अधीक्षक की बातों का कोई मतलब नही ? पीड़ित परिवार का मुकदमा पंजिकृत होता है या पीड़ित परिवार दर दर भटकने को तैयार।
अव देखना यह की पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाएंगे मैगलगंज प्रभारी निरक्षक चिरंजीव मोहन ?

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...