*नगर निगम उपयंत्री (डी के सिंह) नगर निगम उपयंत्री ने चालक के साथ की मारपीट, मामला दर्ज*
*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*सिंगरौली* । नगर निगम में पदस्थ एसडीओ डीके सिंह पर संविदा चालक ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। चालक मुकेश कुमार विश्वकर्मा पिता बैजनाथ विश्वकर्मा के तहरीर पर वैढ़न कोतवाली पुलिस ने भादंसं की धारा 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पीड़ित संविदा चालक ने आरोप लगाया है कि मैं उपयंत्री श्री सिंह के यहां चालक के रूप में नगर निगम की ओर से पदस्थ था। लगभग 10 दिन पहले श्री सिंह द्वारा कहा गया कि मेरी पत्नी को गाड़ी चलाना सिखाओ। इसके बाद मैं उन्हें गाड़ी चलाना सिखा रहा था। इसी दौरान उनकी पत्नी ने आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों व अन्य को टक्कर मार दी।
उनसे हमने अनुरोध किया था कि चूंकि वाहन चालक . मैं हूँ इसलिए इस वाहन से यदि दुर्घटना होती है तो दोषी मुझे माना जाएगा। इसलिए वाहन चलाना मैं नहीं सिखा पाउंगा। दूसरे दिन नगर निगम कार्यालय पहुंचा तो गेट पर ही उपयंत्री श्री सिंह खड़े मिले। इसके बाद उपयंत्री ने फिर पत्नी को वाहन चलाना सिखलाने के लिए दबाव बनाने लगे। हमने जैसे ही इंकार किया कि तो उन्होंने गाली देते हुए तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए। उनके अचानक हमला करने से मैं घबरा गया था। इसके बाद वहां से भागकर जान बचाई। मुझे आशंका है कि आगे भी श्री सिंह हमारे ऊपर हमला करवा सकते हैं, इसलिए मेरे छोटे छोटे बच्चों के भविष्य को देखते हुए सख्त कार्रवाई की जाए।ने चालक के साथ की मारपीट, मामला दर्ज।
No comments:
Post a Comment