Friday, 10 September 2021

*समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुनील कुमार भार्गव लाला ने किया जन सम्पर्क**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़*

*समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुनील कुमार भार्गव लाला ने किया जन सम्पर्क*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़*
*औरंगाबाद खीरी* । क्षेत्र के गाँव खरेहना पहुँच कर लोगो से की मुलाकात।
किसानों तथा नौजवानों ने पूर्व विधायक के सामने रखी अपनी समस्या।
नौजवानों ने कहा हमें चाहिए रोजगार।
सुनील कुमार भार्गव ने समाजवादी पार्टी के लिए माँगे वोट।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला सदस्य मंजूराज यादव,उमाशंकर वर्मा,प्रकाश वर्मा,इंद्रपाल राठौर,यवजन सभा विधानसभा अध्यक्ष राघवेन्द्र गुप्ता,उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह,आकाश यादव,शिवेन्द्र सिंह,सन्दीप सिंह,लकी सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

*नगर निगम उपयंत्री (डी के सिंह) नगर निगम उपयंत्री ने चालक के साथ की मारपीट, मामला दर्ज**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*नगर निगम उपयंत्री (डी के सिंह) नगर निगम उपयंत्री ने चालक के साथ की मारपीट, मामला दर्ज*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*सिंगरौली* । नगर निगम में पदस्थ एसडीओ डीके सिंह पर संविदा चालक ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। चालक मुकेश कुमार विश्वकर्मा पिता बैजनाथ विश्वकर्मा के तहरीर पर वैढ़न कोतवाली पुलिस ने भादंसं की धारा 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पीड़ित संविदा चालक ने आरोप लगाया है कि मैं उपयंत्री श्री सिंह के यहां चालक के रूप में नगर निगम की ओर से पदस्थ था। लगभग 10 दिन पहले श्री सिंह द्वारा कहा गया कि मेरी पत्नी को गाड़ी चलाना सिखाओ। इसके बाद मैं उन्हें गाड़ी चलाना सिखा रहा था। इसी दौरान उनकी पत्नी ने आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों व अन्य को टक्कर मार दी। 


उनसे हमने अनुरोध किया था कि चूंकि वाहन चालक . मैं हूँ इसलिए इस वाहन से यदि दुर्घटना होती है तो दोषी मुझे माना जाएगा। इसलिए वाहन चलाना मैं नहीं सिखा पाउंगा। दूसरे दिन नगर निगम कार्यालय पहुंचा तो गेट पर ही उपयंत्री श्री सिंह खड़े मिले। इसके बाद उपयंत्री ने फिर पत्नी को वाहन चलाना सिखलाने के लिए दबाव बनाने लगे। हमने जैसे ही इंकार किया कि तो उन्होंने गाली देते हुए तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए। उनके अचानक हमला करने से मैं घबरा गया था। इसके बाद वहां से भागकर जान बचाई। मुझे आशंका है कि आगे भी श्री सिंह हमारे ऊपर हमला करवा सकते हैं, इसलिए मेरे छोटे छोटे बच्चों के भविष्य को देखते हुए सख्त कार्रवाई की जाए।ने चालक के साथ की मारपीट, मामला दर्ज।

*मिशन शक्ति की पोल खोलती मैगलगंज पुलिस**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*मिशन शक्ति की पोल खोलती मैगलगंज पुलिस*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज खीरी* एक तरफ योगी सरकार महिला शक्ति महिला हेल्प डेस्क तरह तरह की योजना बना रही है लेकिन मैगलगंज की पुलिस सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।।मैगलगंज थाना की औरंगाबाद क्षेत्र के ओदरहा निवासी सन्तोष सिंह की पुत्री दिनांक 31-8-21 को खेत पर जा रही थी बबलू/सुदर्शन अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी   तभी मेरी लड़की विभा देवी व मधुवाला  जा रही थी तो अपशब्द बोला मेरी लड़की घर आकर बताया तो उलहना दिया जाके तो उसको भी गाली देना लगा और मारने को दौड़ाया।
 आज लगभग दस दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित को न्याय न मिल सका एक तरफ जिले के पुलिस अधीक्षक महिला को लेके शक्त है दूसरी तरफ मैगलगंज थाना प्रभारी निरक्षक चिरंजीव पुलिस अधीक्षक की बातों का कोई मतलब नही ? पीड़ित परिवार का मुकदमा पंजिकृत होता है या पीड़ित परिवार दर दर भटकने को तैयार।
अव देखना यह की पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाएंगे मैगलगंज प्रभारी निरक्षक चिरंजीव मोहन ?

*ग्राम प्रधान ने शुरू किया सड़क निर्माण का कार्य**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*ग्राम प्रधान ने शुरू किया सड़क निर्माण का कार्य*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
*मितौली खीरी*। विश्वनाथ तिवारी के निवास स्थान से भल्लू मिश्रा के निवास स्थान तक हुआ सड़क निर्माण पूर्ण।
पानी की टंकी के सामने लगे कूड़ा कचरा की सफाई के बाद शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य।
मौके पर मौजूद पूर्व प्रधान  बसपा नेता दिनेश कुमार मास्टर तथा पूर्व अध्यापक राजेंद्र प्रसाद मिश्र।
कस्बा के कई मार्गो का निर्माण संपन्नता की ओर ।
मितौली ग्राम वासियों को ने की ग्राम प्रधान के कार्यों की सराहना

Thursday, 9 September 2021

*रोट्रैक्ट क्लब गोला काशी ने बांटे मास्क व सैनेट्ररी नैपकिन**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*रोट्रैक्ट क्लब गोला काशी ने बांटे मास्क व सैनेट्ररी नैपकिन*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*लखीमपुर खीरी* इंटरनेशनल चैरिटी सप्ताह 05सितम्बर से 11 सितम्बर 2021 के अन्तर्गत 106अन्य रोटरैक्ट क्लब्स के  साथ कोलेब्रेशन करते हुए , चैरिटी ऑफ गुड़नेस 3.0
  प्रोजेक्ट  के तहत गोला नगर के पास स्थित काशी राम आवास कॉलोनी में जा कर  वहां रहने वाली महिलाओं को स्वयं की साफ सफाई की जानकारी देते हुए मास्क व सैनेट्ररी नेपकिन का वितरण किया गया।
क्लब अध्यक्ष रचना मिश्रा जी ने बताया की यह हम महिलाएं अपने मासिक धर्म के दौरान इसे  प्रयोग करतीं हैं,हमे अपने मासिक स्राव ,साफ सफाई,अच्छी क्षमता को ध्यान में रखते हुए इनका चयन करना चाहिए। यह हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है कि हम उचित सीनेट्री पैड का उपयोग करें,और भी कई प्रकार की जानकारियों को बताया, संस्था को पैड व मास्क उपलब्ध कराने में नगर के मोहल्ला  तिरथ पर स्थित शिव कॉस्मेटिक का योगदान रहा जिन्होंने खरीद दाम  पर  ही संस्था को डोनेशन करने के लिए पैड व मास्क उपलब्ध कराए।
इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष रचना मिश्रा, पुनीत मिश्रा, दीपक मिश्रा, देषदीप सक्सेना जी मौजूद रहे,,

*पुलिस अधीक्षक ने समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*पुलिस अधीक्षक ने समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*
*पीलीभीत* आज दिनांक 09-09-2021 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री दिनेश कुमार पी० महोदय द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की। उक्त गोष्ठी में महोदय द्वारा आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी व चेहल्लुम के संबंध में पुलिस व्यवस्था एवं विवादो की स्थिति में कार्यवाही की समीक्षा की गई। गिरफ्तारी हेतु शेष वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा पैंडिंग विवेचनाओ की समीक्षा कर विवेचनाओ के निस्तारण व 15 वर्षीय अपराधियों के डोजियर फार्म भरकर उनके भौतिक सत्यापन कराने हेतु निर्देश दिये । सभी थाना प्रभारियों को लॉकडाउन के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान अभियोजन अधिकारी व एडीसी क्राइम सहित समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अपराध गोष्ठी में मौजूद रहे ।

*भाजपा मनाएगी काला दिवस**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*भाजपा मनाएगी काला दिवस*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

भाजपा के बुधवार को विधानसभा घेराव के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को प्रदेश के सभी 27 सांगठनिक जिलों में कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाया। प्रदेश कार्यालय समेत राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज किया। 

लाठी चार्ज में घायल प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार लाठी के दम पर तुष्टिकरण की नीति लागू करना चाह रही है। इतिहास में शायद ही कोई सरकार होगी, जिसके खिलाफ मात्र दो साल में इतना जनाक्रोश होगा। राज्य सरकार यह याद रखे कि अगर वह तुष्टिकरण की नीति को जारी रखेगी तो उन्हें हम चैन से सोने नहीं देंगे। पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।
दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार ने जितनी भी लाठियां भाजपा कार्यकर्ताओं पर बरसाई हैं, उतनी ही जल्दी सरकार की कुर्सी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के वेश में झामुमो के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाई। लेकिन भाजपा कार्यकर्ता इससे डरने वाले या पीछे हटने वाले नहीं हैं, बल्कि तुष्टिकरण के खिलाफ आंदोलन और तेज होगा। 

उन्होंने घेराव को सफल बताते हुए इसके लिए पार्टी के प्रदेशभर के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ झारखंड के सवा तीन करोड़ लोगों की आवाज बनकर भाजपा कार्यकर्ताओं का संघर्ष जारी रहेगा। नारी शक्ति पर प्रहार और अत्याचार झारखंड की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने भी सभी जिलों से विधानसभा घेराव कार्यक्रम में आये हजारों कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पक्षधर है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में भारतीय संस्कृति को चोट पहुचाने की हर संभव कोशिश की है। परंतु भारतीय जनता पार्टी इस कोशिश को कभी भी सफल नहीं होने देगी। उन्होंने घायल कार्यकर्ताओं के शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना की।
काला दिवस पर प्रदेश कार्यालय में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, कार्यालय मंत्री हेमन्त दास, बालमुकुंद सहाय, प्रशिक्षण सह प्रमुख पंकज सिन्हा, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, अशोक बड़ाईक, राहुल अवस्थी, रंजीत चन्द्रवंशी आदि मौजूद थे।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...