Thursday, 9 September 2021

*रोट्रैक्ट क्लब गोला काशी ने बांटे मास्क व सैनेट्ररी नैपकिन**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*रोट्रैक्ट क्लब गोला काशी ने बांटे मास्क व सैनेट्ररी नैपकिन*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*लखीमपुर खीरी* इंटरनेशनल चैरिटी सप्ताह 05सितम्बर से 11 सितम्बर 2021 के अन्तर्गत 106अन्य रोटरैक्ट क्लब्स के  साथ कोलेब्रेशन करते हुए , चैरिटी ऑफ गुड़नेस 3.0
  प्रोजेक्ट  के तहत गोला नगर के पास स्थित काशी राम आवास कॉलोनी में जा कर  वहां रहने वाली महिलाओं को स्वयं की साफ सफाई की जानकारी देते हुए मास्क व सैनेट्ररी नेपकिन का वितरण किया गया।
क्लब अध्यक्ष रचना मिश्रा जी ने बताया की यह हम महिलाएं अपने मासिक धर्म के दौरान इसे  प्रयोग करतीं हैं,हमे अपने मासिक स्राव ,साफ सफाई,अच्छी क्षमता को ध्यान में रखते हुए इनका चयन करना चाहिए। यह हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है कि हम उचित सीनेट्री पैड का उपयोग करें,और भी कई प्रकार की जानकारियों को बताया, संस्था को पैड व मास्क उपलब्ध कराने में नगर के मोहल्ला  तिरथ पर स्थित शिव कॉस्मेटिक का योगदान रहा जिन्होंने खरीद दाम  पर  ही संस्था को डोनेशन करने के लिए पैड व मास्क उपलब्ध कराए।
इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष रचना मिश्रा, पुनीत मिश्रा, दीपक मिश्रा, देषदीप सक्सेना जी मौजूद रहे,,

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...