Thursday, 9 September 2021

*हिंदुस्तान में तहजीब बचाने को किया जाएगा मोर्चे का गठन : नाजिम अली**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*हिंदुस्तान में तहजीब बचाने को किया जाएगा मोर्चे का गठन : नाजिम अली*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

एआईएमआईएम के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नाजिम अली ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा अपने लोगों को लगाकर चुनाव बनाने की तैयारी कर चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने एआईएमआईएम के ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने आप को मुसलमानों का हितैषी बताते हैं। लेकिन वह मुसलमानों के सच्चे हितैषी होते तो मुसलमानों के हक में आवाज बुलंद करते। लेकिन ओवैसी की पार्टी की तरफ से कभी भी किसी मुसलमान पर अत्याचार के खिलाफ कोई धरना या प्रदर्शन नहीं किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के मुस्लमानों ने अपनी जिम्मेदारी का एहसास करते हुए अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से नहीं निभाया तो मुस्लमानों को भविष्य में अपनी जाने देकर, लापरवाही का नतीजा भुगतना होगा। ओवैसी  का कौम के प्रति जज्बा भाषण तक ही सीमित है। सैय्यद नाज़िम अली ने कहा कि जल्द हिन्दुस्तान की तहजीब को बचाने के लिये मौर्चे का गठन किया जाएगा।

*देहदान कर्तव्य संस्था के पदाधिकारियों ने मेडिकल में डॉक्टर्स से मिले**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*देहदान कर्तव्य संस्था के पदाधिकारियों ने मेडिकल में डॉक्टर्स से मिले*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

देहदान कर्तव्य संस्था के पदाधिकारी जेएन मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित आई बैंक की कार्यप्रणाली से संबंधित चर्चा करने के लिए मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग के डायरेक्टर डॉ योगेश गुप्ता एवं नेत्र बैंक के कोऑर्डिनेटर डॉ जिया से मिले। प्रतिनिधिमंडल में देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़, सचिव डॉ जयंत शर्मा एवम कोषाध्यक्ष हितेश छाबड़ा के अतिरिक्त आई डोनेशन वॉलंटियर सीए अनिल वार्ष्णेय शामिल थे। संस्था ने हाल ही में हुए नेत्रदानों में आई बैंक द्वारा दिखाई गई तत्परता की प्रशंसा करते हुए अनुरोध किया कि अलीगढ़ में आई बैंक द्वारा भारत सरकार एवम आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित नेत्र दान एवम नेत्र प्रत्यारोपण से संबंधित नियमों का पालन करते हुए पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। जिन लोगों को नेत्र प्रत्यारोपण किया जाता है उनसे कन्फर्मेशन प्राप्त कर आई बैंक के रिकॉर्ड्स में रखा जाए। नेत्र बैंक के निदेशक ने आश्वासन दिया कि यद्यपि आई बैंक के नियमों के अनुसार कुछ गोपनीयता आवश्यक हो सकती है लेकिन समाज का वांछित सहयोग एवम विश्वास प्राप्त करने के लिए नेत्र प्रत्यारोपण वाले व्यक्ति का सूक्ष्म विवरण कम से कम त्रैमासिक आधार पर आई बैंक के कार्यालय पर प्रदर्शित किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ एस के गौड़ , अनिल वार्ष्णेय सी ए ,  डॉ योगेश गुप्ता , डॉ जयंत शर्मा , हितेश छावड़ा , डॉ जिया सिद्दीकी , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक आदि उपस्थित रहे।

*शीला गौतम की स्मृति बने द्वार का हुआ लोकार्पण**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*शीला गौतम की स्मृति बने द्वार का हुआ लोकार्पण*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

अलीगढ़ के जीटी रोड निकट सुरक्षा विहार कालोनी पर  पूर्व सांसद स्व.शीला गौतम की स्मृति में महर्षि गौतम ब्राह्मण महासभा (पंजी) के सौजन्य से द्वार बनवाया गया है। द्वार का लोकार्पण संजीव राजा शहर विधायक अलीगढ़ व अनिल पाराशर विधायक कोल व एमएलसी डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न समाज  सैकड़ों बुद्धिजीवियों ने स्व. शीला गुतं को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित  किया।

*किसानों की समस्या को लेकर भाकियू स्वराज का 11 वें दिन भी जारी रहा धरना**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*किसानों की समस्या को लेकर भाकियू स्वराज का 11 वें दिन भी जारी रहा धरना*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुई लाठीचार्ज के विरोध भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) पिछले 10 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहा है। गुरुवार को 11 वें दिन भी उनका धरना जारी रहा। किसानों ने बताया कि 14 सितंबर को जनपद में प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है। इस संदर्भ में जिला अधिकारी से किसानों की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए समय देने की मांग की है। जिससे भाकियू स्वराज अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रधानमंत्री को किसानों की समस्याओं से अवगत करा सकें। धरना स्थल पर भाकियू स्वराज के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं किसान मौजूद रहे।

*अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी और मुरसान में हो रहा राजा महेंद्र प्रताप का अपमान : शाकिर मलिक**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी और  मुरसान में हो रहा राजा महेंद्र प्रताप का अपमान : शाकिर मलिक*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

पार्षद व महानगर उपाध्यक्ष सपा शाकिर मलिक ने कहा कि भाजपा सिर्फ वोटों की राजनीति करती है। भाजपा नेताओं को किसी के सम्मान या अपमान से कोई फर्क नही पड़ता है। जिस महान हस्ती राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से लोधा में यूनिवर्सिटी बन रही है। जिसका 14 सितंबर को देश के प्रधान मंत्री मोदी शिलान्यास करने आ रहे है उन्ही महान हस्ती की प्रतिमा  हाथरस के मुरसान कस्बे में कूडे के ढेर में खड़ी है। जिसकी कोई साफ सफाई तक नही होती। एक तरफ उनका सम्मान एक तरफ उनका अपमान किया जा रहा है, जो कि बहुत निंदनीय है। हम ऐसी राजनीति की निंदा करते है। शाकिर मालिक ने लोधा कार्यक्रम से पहले मुरसान हाथरस में कूड़े के ढेर में खड़ी प्रतिमा का पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग की। अन्यथा वह 14 सितम्बर को टीम के साथ प्रतिमा की साफ सफाई का कार्य करेंगें। जिस समय प्रधान मंत्री शिलान्यास करेंगे उसी समय हम साफ सफाई करके राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी का सम्मान करेंगे।

*सपा लोहिया ने जानवरों की रक्षा के लिए किया जागरुक अभियान की शुरुआत* *आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*सपा लोहिया ने जानवरों की रक्षा के लिए किया जागरुक अभियान की शुरुआत*  

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अलीगढ ने महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद के नेतृत्व में गौवंश देखभाल, चारा एवं लोगों को जागरुक करने के लिए आओ गौवंश की रक्षा करें की शुरुआत की।  इसकी शुरुआत गाय को चारा खिलाकर भुजपूरा अलीगढ़ से शुरु की गई। बाबा फरीद आजाद ने कहा कि हम सबको लोगों की भलाई के साथ, अपने आसपास मौजूद गौवश चाहे परिंदे हो या कोई और जानवर उन सबकी देखभाल करनी चाहिए। उनके चारा और पानी का का इंतजाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी महानगर अलीगढ़ लोगों को जागरुक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद, मजहर उद्दीन, सुनील, शानू मोहम्मद, हसीन बब्बू असलम, सलमान, सुफियान दिलशाद अब्बासी, शेरउद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।

*डब्ल्यूपीसी में पति-पत्नी के विवाद को कराया खतम**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*डब्ल्यूपीसी में पति-पत्नी के विवाद को कराया खतम*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

डीएम सेल्वा कुमारी जे के निर्देशन में संचालित डब्ल्यूपीसी में महिलाओं से संबंधित समस्याओं की सुनवाई प्रतिदिन की जा रही है। पीओ हितेश कुमारी व डीसी एमएसके नीतू सारस्वत ने गुरुवार को डब्ल्यूपीसी में एक मामले की सुनवाई की गई। जिसमें लगभग 03 घंटे की काउंसलिंग के उपरांत आपसी समझौते से पति-पत्नी व ससुराल-मायके पक्ष में चल रहे विवाद को समाप्त कराया और पत्नी को उसके पति के साथ हरियाण में ससुराल भेज दिया। इस मौके पर डब्ल्यूपीसी टीम से शान्तनु शर्मा, लक्ष्मी चौहान, प्रवेश मौजूद रहीं।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...