*अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी और मुरसान में हो रहा राजा महेंद्र प्रताप का अपमान : शाकिर मलिक*
*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
पार्षद व महानगर उपाध्यक्ष सपा शाकिर मलिक ने कहा कि भाजपा सिर्फ वोटों की राजनीति करती है। भाजपा नेताओं को किसी के सम्मान या अपमान से कोई फर्क नही पड़ता है। जिस महान हस्ती राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से लोधा में यूनिवर्सिटी बन रही है। जिसका 14 सितंबर को देश के प्रधान मंत्री मोदी शिलान्यास करने आ रहे है उन्ही महान हस्ती की प्रतिमा हाथरस के मुरसान कस्बे में कूडे के ढेर में खड़ी है। जिसकी कोई साफ सफाई तक नही होती। एक तरफ उनका सम्मान एक तरफ उनका अपमान किया जा रहा है, जो कि बहुत निंदनीय है। हम ऐसी राजनीति की निंदा करते है। शाकिर मालिक ने लोधा कार्यक्रम से पहले मुरसान हाथरस में कूड़े के ढेर में खड़ी प्रतिमा का पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग की। अन्यथा वह 14 सितम्बर को टीम के साथ प्रतिमा की साफ सफाई का कार्य करेंगें। जिस समय प्रधान मंत्री शिलान्यास करेंगे उसी समय हम साफ सफाई करके राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी का सम्मान करेंगे।
No comments:
Post a Comment