*किसानों की समस्या को लेकर भाकियू स्वराज का 11 वें दिन भी जारी रहा धरना*
*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुई लाठीचार्ज के विरोध भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) पिछले 10 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहा है। गुरुवार को 11 वें दिन भी उनका धरना जारी रहा। किसानों ने बताया कि 14 सितंबर को जनपद में प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है। इस संदर्भ में जिला अधिकारी से किसानों की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए समय देने की मांग की है। जिससे भाकियू स्वराज अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रधानमंत्री को किसानों की समस्याओं से अवगत करा सकें। धरना स्थल पर भाकियू स्वराज के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं किसान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment